Tuesday, April 23, 2019

How to Place Adsense Ads into WordPress Blog Post (in Hindi)



Hello Friend’s आज के इस Article में हम आपको बताने वाले हैं कि आप WordPress Blog Post Par Adsense Ads Kaise Lagaye जिससे Google Adsense की Ads आपके सभी Posts पर Show हों और आपको सभी Posts पर Ad Code  Place करने की जरुरत भी ना हो।

इन्हें भी जरूर पढ़ें: How to Upgrade Adsense Hosted Account to Non Hosted Account (In Hindi)




Blog Post Par Adsense Ads हम सभी जानते हैं कि अगर हमें अपने Google Adsense Account से ज्यादा Earning करनी हो तो हमें अपने Blog पर Adsense Ads को सभी Important Places पर Place करना चाहिए जिससे हमें ज्यादा से ज्यादा Clicks मिल सकें और हमारी Online Earning अच्छी तरह से हो सके।

अब क्योंकि WordPress पर आपकी किसी भी काम को करने के बहुत सारे Plugins मिल जाते हैं लेकिन आपको सिर्फ उन Plugins का ही Use करना चाहिए जो की समय-समय पर Update होते हैं और साथ ही ज्यादा लोग उस Plugin पर Trust करते हैं।

ज्यादा लोग किस Plugin पर Trust करते हैं इस बात का पता लगाना बहुत ही आसान है क्योंकि जिस Plugin को सबसे ज्यादा लोग Use करते हैं वह ही सबसे Trust Worth Plugin होता है।

WordPress पर आप सिर्फ एक Plugin को Add करके अपने Blog के सभी Posts पर Adsense की Ads को Show करा सकते हैं जिसके लिए आपको सिर्फ उस Plugin को Install करना होता है और अपने Adsense Ads को Place करना होता है।

इन्हें भी जरूर पढ़ें: How to earn money from Blogging? Blogging से पैसे कैसे कमाये हिंदी में




Normally ज्यादातर लोग यह समझते हैं कि वह जितनी ज्यादा Adsense Ads को अपने Blog पर Place करेंगे उतना ही ज्यादा उनकी Earning होगी अब यह बात बिलकुल सही भी है क्योंकि Adsense आपको CPC (Click Per Cost) और CPM (Cost Per Minute) के Rule के According पैसे देता है।

लेकिन आप अधिक Ads को अपने Blog पर Ad नहीं कर सकते हैं आपको 3 Display Ads और 3 Text Ads को अपने Blog पर Ad करना होता है।

अब इनमें आप Display Ads को Header, Sidebar और Footer पर Use कर सकते हैं और Text Ads को आप Posts के अंदर use कर सकते हैं जिससे आप Total 6 Ads का Use अपने एक Blog पर ही कर सकेंगे।

Type of Text Ads
क्या आपको पता है की Text Ads कितने प्रकार के होते हैं ?

Text Ads कुल 3 प्रकार के होते हैं जिन्हे आप बहुत ही आसानी से Create कर सकते हैं और अपने Blog पर Use कर सकते हैं।

01- Link Ads
Link Ads Google Adsense पर बहुत Time से Available है और आपने ज्यादातर Blogs पर देखा भी होगा की Blogs पर कुछ Capsules Types के Ads होते हैं जिनपर Topic के According 3- 4 चीजें होती हैं जैसा की आप हमारे Article के Top पर भी देख सकते हैं।

इस प्रकार के Ads का Use करने का सबसे अच्छा Benefit आपको यह मिलता है की इन Ads की Loading Speed बहुत ही कम होती है जिससे यह बहुत ही जल्दी आपके Blog पर Show होने लगते हैं और साथ ही साथ इन Ads पर Click होने के Chances भी अधिक होते हैं।

02- In Feed Ads
यह Ad Article के Middle में Add करने के लिए सबसे Best होते हैं क्योंकि इस Ad की सबसे खास बात यह होती है कि यह बिलकुल एक New Article की तरह Show होता है। देखने में यह Ads बिलकुल ऐसा लगता है कि यह आपके किसी दुसरे Article का Internal Link है इस वजह से ज्यादतर लोग In Feed Ads पर Click करते हैं।

03- In Article Add
जैसा की इस Ad के नाम से ही प्रतीत होता है कि यह Article के बीच में लगाने के लिए Use किया जाता है। यह Ads भी लगभग In Feed Ads की तरह ही दीखता है पर इसमें Text ज्यादा होते हैं इस वजह से इस Ads पर Click होने के chances भी अधिक होते हैं।

इन्हें भी जरूर पढ़ें: Things to do before Applying for Google Adsense




अभी तक हमने Blog Post पर Use किये जाने वाले Ads के बारे में आपको बताया जिससे आप उन Ads को ही अपने Blog Posts पर Use कर सकें जिनसे आपको ज्यादा Clicks मिल सकें और आपकी Online Earning भी अधिक हो सके और अब हम बात करते हैं इन Ads को WordPress Blog Post पर Add करने की तो सबसे पहले हमें एक Plugin को Install करना होता है।

अगर आपको WordPress पर Plugin Install करना नहीं आता तो आप हमारे Blog पर WordPress Plugin Kaise Install kare Article को Read कर सकते हैं।

Install Plugin
आपको अपने WordPress Blog पर Adsense Integration WP Quads Plugin को Install करना होता है जिसे आप Plugin Section पर जाकर Install कर सकते हैं।

How to Place Adsense Ads into Adsense Integration WP Quads Plugin
इस Plugin पर Adsense Ads को Add करने के लिए आपको कुक Basic Steps को Follow करना होता है-

Note: Google Adsense Ads को Blog Post पर लगाने के लिए आपको दो Steps को Follow करना होता है-

01- Place your Adsense Ad Code

02- Which Place your Want to Show your Ads

इन दो Steps को Follow करने पर आपके Adsense Ads सभी Blog Posts पर Show होने लगते हैं हम आपको इन दोनों process के बारे में Detail में बताते हैं।

इन्हें भी जरूर पढ़ें: Why Adsense is not Approve and How to Get It Approved for Blog - Top Method




01- Place your Adsense Ad Code

First जब आप Plugin को Install करने के बाद Activate कर देंगे तब आपको वह Plugin आपके Plugins Dashboard पर Show होने लगेगा जिसके निचे आपको “General Settings” और “Deactivate” का Option मिल जाता है। आपको General Settings के Option पर Click करना होता है।

02- Place your Adsense Ads Codes

Plugin की Settings को Open करने पर आपको कुछ Options मिलते हैं जिसमे आपको “Ad Code” का भी एक Option मिलता है। आपको उस Ad Code के Option पर Click करना होता है।

Note: अच्छी तरह से समझने के लिए आप ऊपर दी गयी Image को देखें।

अब Ad Code के Option पर Click करने के बाद ऊपर दी गयी Image की तरह एक Page आपकी Screen पर Open हो जाता है जहाँ आपको Ad1, Ad2, Ad3 etc Options मिलते हैं।

जैसा की हमने आपको पहले ही बताया कि आपको सिर्फ 3 Ads ही अपने Blog Post पर Add करने चाहिए तो आप इन Options पर ही अपने Adsense Ads को Place करें।

For Example: आपको Ad 1 Box पर Code को Place करना है तो आप पहले Ad1 Box पर Click करें और फिर “Plane Text/HTML/JS” के Option पर Click करें और अब निचे दिए गए Box पर Ad Code को Paste कर दें।

Code को Paste करने के बाद निचे दिए गए Save Changes के Option पर Click कर दें जिससे आपके द्वारा Add किया गया Adsense Ad Code Plugin की Settings पर Save हो जाए।

इस प्रकार आप 3 अलग-अलग Ad Code को Generate करके अपने Blog पर Add कर दें।

इन्हें भी जरूर पढ़ें: How To Increase CTR In Adsense - हिंदी ब्लॉग पर Adsense CTR कैसे बढाये





Adsense Ad Codes को Place करने के बाद अब आपको जरुरत ही उन Codes की Position Set करने की जिसके लिए आप पहले General & Position के Option पर Click करें।

अब आपको सबसे पहले Header, Middle और End of The Post के Options मिलते हैं। आप उनके ठीक आगे दिए हुए Ad Box पर Click करके Ad1, Ad2 और Ad3 को Set कर दें।

For Example: मान लीजिये आपने Ad1 Box पर Link Ad के Code को Add किया था और आप उसे Top पर Show करना चाहते हैं तो आप Top के Section पर Ad1 को Select कर दें।

इस प्रकार आप अपने 3 Ads को अलग-अलग जगह पर Position कर सकते हैं। यह Set करने के बाद निचे दिए गए Save Changes के Option पर Click कर दें।

Note: जब आप Google Adsense से New Ad Code को Generate करके अपने Blog पर लगते हैं तो वह करीब 1 Hours के बाद ही Show होते हैं।

In Conclusion (WordPress Blog Par Adsense Ads)
यह Plugin आपको 3 से अधिक Ads लगाने की Facility Provide करता है लेकिन आप सिर्फ 3 Ads ही अपने Blog पर Place करें क्योंकि अधिक Ads को Place करने से आप Adsense की Policy का उल्लंघन करते हैं जिसके लिए आपका Adsense Disable भी हो सकता है।

इसलिए आप ज्यादा Ads को अपने Blog पर ना लगाएं उम्मीद है ऊपर दी गयी जानकारी से आप WordPress Blog Post Par Adsense Ads Kaise Lagaye के बारे में जान सकते हैं और अपने Blog पर Ads को आसानी से Place कर सकते हैं। “WordPress Blog Par Adsense Ads”

इन्हें भी जरूर पढ़ें: Google AdSense Auto Ads Kya Hai Ise Kyu Aur Kaise Use Kare

और दोस्तों Please मेरे YouTube Channel "Nikunj Seju" को Subscribe कीजिये निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ताकि आप मेरे नई videos देख पाए. क्यों की में ऐसे ही Topic पर video बनाते रहता हु.
https://www.youtube.com/c/JinuEntertainment?sub_confirmation=1

Tuesday, April 16, 2019

How to Upgrade Adsense Hosted Account to Non Hosted Account (In Hindi)























Google Adsense हमें दो प्रकार के Adsense Account Provide करता है जिन्हे Hosted Account और Non Hosted Adsense Account कहा जाता है। जब आप YouTube के Through Adsense Account को Approve कराते हैं तब आपको Hosted Account मिलता है जिससे आपके YouTube Videos पर Ads Show होते हैं लेकिन अगर आप उस Hosted Account के Ads को अपने Blog/Website पर Add करें तो वहाँ Ads Show नहीं करते है।

क्योंकि Blog/Website पर Ads को Show कराने के लिए आपके पास Non Hosted Account होना चाहिए जिसे आप Fully Approved Adsense Account भी कह सकते हैं। इस Condition में अगर आप YouTube पर Ads Show कराना चाहते हैं तब आपके पास Hosted Account होना चाहिए और अगर आप Website पर Ads Show कराना चाहते हैं तब आपके पास Non Hosted Account होना चाहिए अब Problem यहाँ पर ये आ जाती है कि अगर हम Website और YouTube दोनों को Use करना चाहें तब हमें दो Accounts की जरुरत होगी।

लेकिन अगर आप दो Adsense Account रखते हैं और Adsense को इसके बारे में पता चल जाता है तब वह आपके Account को हटा देता है जिससे आपकी सारी मेहनत बर्बाद हो जाती है।

हमें यह चाहिए की हम एक ऐसा Adsense Account create करें जिसमें हम Website और YouTube दोनों पर Adsense Ads को लगा सकें। ऐसा करने से आप एक Adsense Account का ही Use करते हैं और आपको किसी प्रकार की Community Guidelines को नहीं तोड़ते जिससे आपका Adsense Account Safe रहता है।

इन्हें भी जरूर पढ़ें: Why Adsense is not Approve and How to Get It Approved for Blog - Top Method





जब आप YouTube Channel के Through Adsense Account को Approve कराते हैं तब आपको Hosted Adsense Account मिलता है क्योंकि आप अपने Content को Google पर ही Upload कर रहे हैं।

YouTube Google की Property है और Adsense भी इसलिए आपको Hosted Adsense Account मिलता है। Hosted Adsense Account के Through आपकी YouTube Videos पर Ads Show होते हैं जिससे आप अपने YouTube Channel से Online Earning कर सकते हैं।

इन्हें भी जरूर पढ़ें: How to Make Blog Popular in Short Time – Beginner Guide in Hindi





जब आप Website के Through Adsense Account Approve कराते हैं तब आपको Non-Hosted (Fully Approved) Adsense Account मिलता है क्योंकि आप अपनी Website के लिए Custom Domain और Custom Hosting का Use करते हैं इसलिए आपका सारा Content आपकी खरीदी हुई Hosting पर Host रहता है जिससे Google का आपके Content से कोई लेना देना नहीं होता है इसलिए आप अपने Content के मालिक होते हैं इस वजह से आपको Non-Hosted Adsense Account मिलता है और आप अपनी Website पर Adsense Ads को Place कर सकते हैं।

इन्हें भी जरूर पढ़ें: How To Increase CTR In Adsense - हिंदी ब्लॉग पर Adsense CTR कैसे बढाये





Hosted Adsense Account के Ads को आप अपने Website पर Add नहीं कर सकते अगर आप ऐसा करते हैं तब आपकी Website पर Ads Show नहीं करेंगे इसलिए अगर आप Website और YouTube दोनों पर Ads को Show करना चाहते हैं तब आपको अपने Hosted Adsense Account को Non-Hosted Adsense में Convert करना होता है।

जिसके लिए आपको अपनी Website को Adsense Account से Approve कराना होगा और जब Adsense आपकी Website को Approve कर देगा तब आप अपने Website पर भी Adsense Ads को Place कर सकते हैं।

Note: अब अगर आप Multiple Websites को अपने Adsense Account पर लगाना चाहते हैं तब आपको दोबारा Adsense account को Approve कराने की जरुरत नहीं होती है।

Hosted Adsense Account को Non-Hosted (Fully Approved) Account में Convert करने के लिए आपको निचे दिए गए Steps को Follow करना होता है।

Step 01- Login into your Adsense Account















सबसे पहले आप अपने Hosted Adsense Account पर Login करें।

Step 02- Click on Settings Option
अब आप Settings के Option पर Click करें जो कि  आपके Login Page के Header में दिया होता है। इसके साथ ही Settings का Option आपको Left Sidebar में भी मिल जाएगा जिससे आप Settings के Page को Open कर सकते हैं।

Step 03- Click on Access and Authorization
Settings के Page को Open करने पर आपको Left Sidebar में “Access and Authorization” का एक Option मिल जाएगा आप उसपर Click करें और अब आपके सामने ऊपर दी गयी Image की तरह एक Page Open हो जाएगा।

Step 04- Add your Website URL















इस Page में आपको “I Will Show Ads on” का एक Option दिखाई देगा जिसके सामने एक Blank Box दिया गया होगा आप उस Blank Box में अपनी Website के URL को Enter करें।

Note: आप अपने URL के साथ “http” या https का Use बिलकुल ना करें आपको सिर्फ www.example.com जैसे अपने  Website का URL Enter करना होता है।

Website के URL को Enter करने के बाद आप “Submit” के Option पर Click करें। जिससे आपकी Website Adsense Review  के लिए Submit हो जाती है।

Step 05- Place Adcode on your Website Header















अब Adsense आपको एक Code Provide करता है जिसे आपको अपने Website के Head में Add करना होता है। जिससे Adsense आपकी Website को Review करके Approve या Disapprove कर देता है।

आपका Account Approve हो जाएगा तब Adsense आपको email के माध्यम से सूचित कर देगा और साथ ही आप Adsense Account को Login करेंगे  Hosted Account लिखा हुआ Show नहीं करेगा।

अब आपको अपने Ads Unit Create करके अपनी Website पर Place कर सकते हैं और Adsense Ads आपकी Website पर Show करने लगता हैं जिससे आप YouTube और Website दोनों पर Adsense Ads को Use कर सकते हैं।

इन्हें भी जरूर पढ़ें: Google AdSense Auto Ads Kya Hai Ise Kyu Aur Kaise Use Kare





Non-Hosted Adsense Account पर YouTube Channel को Add करना बहुत ही आसान है और साथ ही आपको Adsense Account Approve कराने की जरुरत भी नहीं होती है लेकिन Monetization को On करने के लिए आपके YouTube Channel पर 10,000 Views होने चाहिए। Non-Hosted Adsense Account पर YouTube Channel को Add करने के लिए आप निचे दिए Steps को Follow करें-

Step 01- Login to your YouTube Channel















सबसे पहले आप अपने YouTube Channel पर Login करें। जिससे आप अपने YouTube Channel पर Settings कर सकेंगे।

Step 02- Click on Creator Studio Option
अब आपको Creator Studio के Option पर Click करना होता है जो कि आपके YouTube Channel के Top पर आपकी Image/Logo पर Click करने पर Show करता है।

Step 03- Click on Channel Option
अब आपको Channel के Option पर Click करना होता  है जो कि Left Sidebar में दिया गया होता है। अधिक जानकारी के लिए आप ऊपर दी गयी Image को देखें।

Step 04- Status and Feature
Channel के Option पर Click करने पर आपको Channel Option के ठीक निचे Status and Feature का Option दिखाई देगा आप उस पर Click करें जिससे ऊपर दी गयी Image की तरह Page आपके सामने Option हो जाएगा।

Step 05- Click on Not Enable Option
अब आपको “Monetization” का एक Option देखे देगा जिसमे “Not Enable” लिखा हुआ Show कर रहा होगा आप उस पर Click करें और आपका YouTube Channel Monetize हो जाएगा।

इस तरह आप अपने Non-Hosted Adsense Account पर YouTube Channel को Add कर सकते हैं जिससे आपके YouTube Videos पर भी Adsense  के Ads Show होने लगेंगे और आप अपनी YouTube Videos से भी Earning कर सकेंगे।

इन्हें भी जरूर पढ़ें: How to create Professional YouTube Channel? प्रोफेशनल YouTube Channel कैसे बनाये

In Conclusion
Blogging और YouTube दोनों ही Online Earning करने के लिए सबसे Best Medium होते हैं और Google Adsense सबसे अच्छा Source इसलिए आप Online Earning करने के लिए या अपनी Online Earning को Increase करने के लिए Blog और YouTube Channel दोनों को Create करें जिससे आपकी Online Earning जल्दी और ज्यादा होगी।

अब अगर आपका Blogging, YouTube या Adsense से सम्बंधित  कोई और Question है तो आप हमें Comment Box में जरूर बताएं Thank You for Reading this article keep visiting.

इन्हें भी जरूर पढ़ें: Top 10 Benefits of Social Media Marketing- Hindi

और दोस्तों Please मेरे YouTube Channel "Nikunj Seju" को Subscribe कीजिये निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ताकि आप मेरे नई videos देख पाए. क्यों की में ऐसे ही Topic पर video बनाते रहता हु.
https://www.youtube.com/c/JinuEntertainment?sub_confirmation=1

Sunday, April 14, 2019

Top 10 Free Web Hosting Websites List


Hello Friend’s आज के इस Article में हम बात करने वाले हैं Free Web Hosting Websites List के बारे में जिनसे आप Free में Web-hosting Register कर सकते हैं।





हम सभी जानते हैं कि Website या WordPress पर Blog Create करने के लिए हमें Hosting की जरुरत होती है जिससे हम अपने Website पर Upload होने वाले Content को Store कर सकते हैं। लेकिन जब हम एक Web-hosting Purchase करना चाहते हैं तो हमें कम से कम Rs- 2000 तक Invest करना होता है ऐसे में उन लोगों के लिए यह बहुत बड़ी Problem बन जाती है जो कि अभी Blogging को सीखना चाहते हैं क्योंकि अगर हम सिर्फ सिखने के Purpose से किसी सामान के लिए Rs 2000 देते हैं तो वह हमारे लिए ठीक नहीं होता है। Free Web Hosting Websites List

इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे Free Web Hosting Websites List के बारे में बता रहे हैं जहाँ से आप Free  में Web-hosting Register करके WordPress या Website Building सिख सकते हैं और जब आप सिख जाएं की आपको किस तरह से Work करना है तो आप Hosting Purchase करके अपनी Website Create कर लें जिससे आपको कोई नुक्सान ना हो।

हम इन Free Web Hosting Websites List के बारे में एक Important चीज आप सभी को पहले ही बता दें कि अगर आप सोचते हैं कि Free में Hosting Purchase करके आप Professional Blog Create करें तो ऐसा आप बिलकुल ना करें क्योंकि Free Hosting का कोई भरोसा नहीं होता और वह आपके Website के लिए भी ठीक नहीं होती है।

आप सिर्फ और सिर्फ सिखने के Purpose से ही इन Hostings को Register करें।

इन्हें भी जरूर पढ़ें: How to add Facebook Like Box in Blogger Blog in Hindi





01: Wix.com

















Storage: 500 MB

Domain: Wix.com Subdomain

eCommerce: No

Bandwidth: 500 MB

Email: No

Website Builder/Design: Drag and Drop Editor with lots of Templates and Apps.

इन्हें भी जरूर पढ़ें: Top 10 Benefits of Social Media Marketing- Hindi

02. 000webhost.com
















Storage: 1.5 GB

Domain: Unlimited, Free Subdomains

eCommerce: Not yet

Bandwidth: 100 GB

Email: 5 Email Accounts

Website Builder/Design: Hundreds of Templates, Plus 1-Click Install to Other Apps.

इन्हें भी जरूर पढ़ें: How to Create Google Analytics Account पूरी जानकारी Hindi में

03. x10hosting.com
















Storage: Unlimited

Domain: 2 add on domains, 1 parked domain and 2 Subdomains.

eCommerce: 1 Click to Install for ecommerce platforms

Bandwidth: Unlimited

Email: 3 Free Email Accounts

Website Builder/Design: Website Builder with more then 150 Templates, other programs available via cPanel Installation.

इन्हें भी जरूर पढ़ें: Social Media Marketing Kya Hai Complete Information in Hindi

04. Weebly.com
















Storage: 500 MB

Domain: Weebly.com Subdomain

eCommerce: No

Bandwidth: Unlimited

Email: No

Website Builder/Design: Free templates, can edit via HTML, CSS, or Drag and Drop.

इन्हें भी जरूर पढ़ें: What is Google Algorithm? – Complete Guide for 2019 in Hindi

05. Awardspace.com
















Storage: 1  GB

Domain: Hosting for 1 Domain and 3 Subdomains is Included.

eCommerce: No

Bandwidth: 5GB

Email: 1 Email Account and Spam Filter

Website Builder/Design: No, But Joomla and WordPress Install.

इन्हें भी जरूर पढ़ें: Why Adsense is not Approve and How to Get It Approved for Blog - Top Method

06. Freehostia.com
















Storage: 250 MB

Doamin: 5 Hosted Domains

eCommerce: 1 Click cart Installations of Several Top Platforms.

Bandwidth: 6 GB Monthly

Email: 3 Email Accounts

Website Builder/Design: Free Website Templates, Plus 1 Click Installs.

इन्हें भी जरूर पढ़ें: How to Secure Blogger Blog and https Ko Free Me Kaise Lagaye

07. Freewebhostingarea.com
















Storage: 1.5 GB

Domain: Free Subdomain or Transfer Your Own Registered Domain

eCommerce: No

Bandwidth: Unlimited

Email: No

Website Builder/Design: No, But 1-click Installer are available for forums and Blogs.

इन्हें भी जरूर पढ़ें: How to Compress Blogger Blog Theme Coding [Fast Loading]

08. 5GBfree.com
















Storage: 5 GB

Doamin: 1 add on and 1 Parked Domain

eCommerce: 1- Click Install for Joomla, PHP Shop and ZenCart.

Bandwidth: 200 GB

Email: No

Website Builder/Design: 1 Click to Install WordPress and Other Apps via cPanel.

इन्हें भी जरूर पढ़ें: Google AdSense Auto Ads Kya Hai Ise Kyu Aur Kaise Use Kare

09. Bravenet.com
















Storage: Unlimited

Domain: Free Bravenet Subdomain

eCommerce: Ecwid Shopping Cart, Product Search and Product Listings.

Bandwidth: Unlimited

Email: No

Website Builder/Design: Free Drag and Drop Website Builder.

इन्हें भी जरूर पढ़ें: How to Generate tags for YouTube Video | YouTube Video me Tag Generate Kaise Kare?

10. Webfreehosting.net
















Storage: 1 GB

Domain: 1 Domain and 3 Subdomains are Included with Free Hosting.

eCommerce: No

Email: 1 Free Account

Website Builder/Design: 1 Click Installs for WordPress or Joomla.

इन्हें भी जरूर पढ़ें: How to Submit Your new website to google search engine?

इन सभी Websites से आपको Hosting पर क्या-क्या Facilities मिल सकती है उसके बारे में भी हमने आपके साथ Information Share की है उम्मीद है की यह Article आपके लिए Helpful होगा और आप आसानी से इन Sites से Web-hosting Register करके Blogging सिख सकते हैं।

और दोस्तों Please मेरे YouTube Channel "Nikunj Seju" को Subscribe कीजिये निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ताकि आप मेरे नई videos देख पाए. क्यों की में ऐसे ही Topic पर video बनाते रहता हु.
https://www.youtube.com/c/JinuEntertainment?sub_confirmation=1

How to add Facebook Like Box in Blogger Blog in Hindi


Hello Friend’s आज के इस Article में हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपने Blogger Blog पर Facebook Like Box को कैसे Add कर सकते हैं जिससे आप अपने Blog के Through Facebook Page पर ज्यादा Likes Increase कर सकेंगे।





आज Facebook सबसे अधिक Popular Social Media Platform बन गया है जिस कारण अगर आप अपने Blog Post या Blog को Facebook पर Promote करते हैं तब आपको अधिक से अधिक Views भी मिल जाते हैं। इस काम को Professionally करने के लिए आपको जरुरत होती है एक Facebook Page की जोकि आप अपने Blog Name के According Create कर सकते हैं और उस Page पर आप अपने Latest Blog Posts को Share कर सकते हैं।

लेकिन Facebook के Through अधिक Traffic Increase करने के लिए आपको अपने Facebook Page पर ज्यादा से ज्यादा Likes को Increase करना होता है। ज्यादातर लोग हमेशा यह पूछते हैं कि वह अपने Facebook Page Par Likes Kaise Increase Kare ?

हम आपको बता दें कि Facebook Page Par Likes को Increase करने के बहुत सारे तरीके हैं जिनके बारे में हमने Already एक Article Publish किया था। उन तरीकों में एक सबसे Best तरीका है कि आप अपने Facebook Page को Like Box Widget की Help से अपने Blog पर Add कर दें जिससे Search Engine से जो लोग आपके Blog पर Visit करें उन्हें आपके Facebook Page के बारे में Information मिल सके और वह आपके Facebook Page को Like कर सकें।

इस तरह आप बहुत ही आसानी से अपने Facebook Page पर बहुत ही ज्यादा Likes को Increase कर सकते हैं।

Note: Facebook Like पर अधिक Response पाने के लिए आपको अपने Profile Photo और Cover Photo को Attractive बनाना होगा जिससे लोग आपके Page की तरफ Attract हों और आपके Page को Like करें।

इन्हें भी जरूर पढ़ें: How to add Whatsapp Chat Button on Facebook Page (in Hindi)





Facebook Like Box को Blogger Blog पर Add करने के लिए आपको 2 Steps को Follow करना होता है-

01. आपका अपने Facebook Page के लिए Like Box Create करना होता है।

02. उसके बाद आपको अपने Create किये गए Like Box को Blogger Blog पर Add करना होता है।

इन्हें भी जरूर पढ़ें: Top 10 Benefits of Social Media Marketing- Hindi





Like Box Create करने के लिए आपको निचे दिए गए Steps को Follow करना होता है-

Step 01- Facebook Developers
Facebook Like Box Create करने के लिए आपको Facebook Developers की Website पर Visit करना होता है।

Step 02- Copy / Paste Facebook Page URL
















New Tab पर आप अपने Facebook Page को Open करें और अपने Page के URL को Select कर Copy करें। अब आप वापस Facebook Developers के Page को Open करें और URL Section में अपने Facebook Page के URL को Paste करें।

अब निचे दिए गए Preview Box पर  आप अपने Facebook Like Box के Preview को देख सकते हैं।

Step 03- Size Setting
Facebook Page के URL को Paste करने के बाद आप निचे दिए गए Preview के According अपने Like Box के Size को Set करें जिसके लिए आपको Width और Height दो Options मिलते हैं जहाँ आप अपने According Like Box की Width और Height दे सकते हैं।

Step 04- Other Feature
Facebook Developers आपको कुछ Other Features भी Provide करता है जैसे-

Use Small Header- इस Option पर Tick करने पर आपके Profile Photo और Cover Photo Small Size के Show होते हैं।

Hide Cover Photo- इस Option पर Tick करने पर आपके Facebook Page का Cover Photo Hide हो जाता है।

Adapt to Plugin Container Width- इस Option पर Tick करने पर आपके Facebook Page की Width User के Platform के According Automatic Adjust हो जाती है।

Show Friends Face- इस Option पर Tick करने पर आपके Facebook Page पर Friends के Face भी Show करते हैं। जो की एक अच्छा Option है क्योंकि इस Option से जो भी Reader आपके Like Box को देखता है उसे वहाँ पर उसके Facebook Friends  Photos Show होती हैं।

जिससे उसे पता चल जाता है कि उसके कितने Friends ने आपके Page को Like किया है और वह भी आपके Page को Like कर देता है।

Step 05- Get Code















इन सभी Settings को करने के बाद आपको अपने Facebook Like Box का Code Generate करना होता है जिसके लिए आप Develops के Page को थोड़ा Scroll करें तो आपको Get Code का एक Option मिल जाता है।आप उस Get Code के Option पर Click करें जिससे आपकी Screen पर एक New Popup Window Open हो जाती है।

Step 06- IFrame















अब इस Popup Window में आपको दो Options मिलते है 01. JavaScript SKD और 02. IFrame आपको Second Option IFrame पर Click करना होता है।

इस Page में आपको एक Code मिलता है जिसे आप ऊपर दी गयी Image में देख कर Conform कर सकते हैं और उस पूरे Code को Select करें और Copy कर लें।

आपके Facebook Like Box का Code Successfully Generate हो गया है। अब आपको जरुरत है उस Code को अपने Blogger Blog पर Add करने की जिससे आपका Like Box आपके Blog पर Show होने लगता है।

इन्हें भी जरूर पढ़ें: Social Media Marketing Kya Hai Complete Information in Hindi




Blogger Blog पर Facebook Like Box को Add करने के लिए आपको निचे दिए Steps को Follow करना होता है।

Step 01- Login into Blogger Blog
सबसे पहले आपको अपने Blogger Blog पर Login करना होता है जिसके  लिए आप Blogger की Official Website  Visit करें और अपने Login Id और Password की Help से अपने Blog के Dashboard को Open करें।

Step 02- Add a New Widget















Blogger पर New Widget Add करने के लिए पहले आपको Layout के Option पर Click करना होता है। जिससे आपके Screen पर Layout के सभी Functions Open हो जाते हैं।

Layout से ही आप अपने Blog के Header, Sidebar और Footer में Widgets को Add कर सकते हैं। Facebook Like Box को आप Sidebar में Add कर सकते हैं क्योंकि Other किसी जगह पर Add करने से आपके Blog का Design ख़राब हो सकता है तो आप Sidebar में दिया गए Add a New Widget के Option पर Click करें और HTML/Java Script Widget को Add करें।

Step 03- Customize your HTML/Java Script















HTML/Java Script का इस्तिमाल Coding को Blog पर Add करने के लिए किया जाता है और आपको इस Widget में दो Options मिलते हैं।

01- Title: इस Box में आप अपने Widget का Title दे सकते हैं। जैसा की इस Case में आप Facebook, Facebook Like Box etc चीजों को Write कर सकते हैं। जो की देखने और समझने में आपके Widget को ज्यादा बेहतर बनता है।

02- Content: इस Box में आप Code को Paste कर सकते हैं। आपने Facebook Developer के Through जो Code Create किया था उसे इस Content के Box में Paste कर दें और Save के Button पर Click कर दें।

आपका Facebook Like Box आपके Blogger Blog पर अब Add हो चूका है जिसे आप अपना Blog Open करके Check कर सकते हैं।

In Conclusion:
Facebook Developer के Through Like Box Create करना बहुत ही आसान है और साथ ही यह Attractive भी होता है जिससे आपके Blog पर Professional Look आता है और साथ ही साथ आप अपने Facebook Page पर ज्यादा से ज्यादा Likes को Increase कर सकते हैं।

उम्मीद है यह Information आपके लिए Useful होगी और आप आसानी से Like Box को अपने Blogger Blog पर Add कर सकेंगे इस Topic से Related आपका कोई सवाल हो तो आप हमें Comment Box में पूछ सकते हैं।

इन्हें भी जरूर पढ़ें: "YouTube vs Blogging" who is Best for earning Money | Youtube vs Blogging कौंन बेहतर है?

और दोस्तों Please मेरे YouTube Channel "Nikunj Seju" को Subscribe कीजिये निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ताकि आप मेरे नई videos देख पाए. क्यों की में ऐसे ही Topic पर video बनाते रहता हु.
https://www.youtube.com/c/JinuEntertainment?sub_confirmation=1

Saturday, April 13, 2019

How to add Whatsapp Chat Button on Facebook Page (in Hindi)


Hello Friends आज के इस Article में हम आपको बताने वाले हैं की आप अपने Facebook Page पर Whatsapp Chat Button कैसे लगा सकते हैं।





दोस्तों, जैसा की आप सभी जानते हैं की Facebook एक बहुत ही Popular Social Media Website है और लगभग सभी लोग Facebook का इस्तिमाल करते हैं, अब Facebook Page, Facebook के द्वारा Provide की जाने वाली एक Facility है जिसके माध्यम से आप अपने Audience/Followers के साथ Connect रह सकते हैं।

लेकिन जैसा की आज लोग Android Phones का इस्तिमाल अधिक करते हैं और साथ ही साथ Whatsapp का भी तो आपके लिए यह बेहतर होगा की आप अपने Facebook Page पर अपने Whatsapp Contact को Add करें जिससे लोग आपके Facebook Page के माध्यम से आपसे Whatsapp पर Connect हो सकें।

इसका एक फायदा आपको यह मिल जाता है, की जिस व्यक्ति को आपसे बात करनी है वह Directory आपके Whatsapp Number पर आपसे Contact कर सकता है। इसका Impact भी अच्छा होता है और आप अपने Followers के साथ आसानी से Connect भी हो सकते हैं।

इन्हें भी जरूर पढ़ें: Top 10 Benefits of Social Media Marketing- Hindi




अब बात करते हैं कि Facebook Page पर Whatsapp Chat Button कैसे Add करें, तो सबसे पहले हम आपको बता दें कि Facebook Page पर आपको Button Add करने की Facility मिलती है जहाँ आप एक Button Add कर सकते हैं। जिसमें कई Categories Available होती हैं जैसे-

Make a Booking with You


  • Book Now

Contact You


  • Contact Us
  • Send Message
  • Call Now
  • Sign Up
  • Send Email.
Learn More About Your Business



  • Watch Video
  • Learn More

Shop with You or Make a Donation


  • Shop Now & See Offers

Download Your App or Play Your Game


  • Use App
  • Play Game

अब इनमे से Contact You Category में Contact Us Button आपको मिलते हैं, जिन पर Whatsapp Chat Link लगाना ज्यादा बेहतर होता है, लेकिन आप चाहें तो किसी और Button का भी इस्तिमाल कर सकते हैं।

इन्हें भी जरूर पढ़ें: How to earn money from Blogging? Blogging से पैसे कैसे कमाये हिंदी में






अब हम सिख लेते हैं कि Facebook Page पर Whatsapp Chat Button कैसे Add कर सकते हैं-

Step 01. Login into your Facebook Page
Facebook Page को Login करने के लिए सबसे पहले आप अपने Facebook Account को Login करें, और इसके बाद अपने Facebook Page पर Visit करें।

Step 02. Add a Button















अब आप अपने Facebook Page पर Cover Photo के ठीक निचे दिखें तो आपको Add a Button का Option दिया गया होता है, जिससे आप अपने Facebook Page पर Button को Add कर सकते हैं। आप उस Add a Button के Option पर Click कर दें।


Step 02. Choose your Button















अब आपके Scree पर ऊपर दी गयी Image के जैसा एक Page / Popup Window Open हो जाएगा, जहाँ आप अपने Button को Choose कर सकते हैं।

सबसे पहले आप अपने Category को Select करें, जैसे की Contact Us, और अब Contact Us में जितने भी Button दिए गए हैं वह आपके Screen पर Open हो जाते हैं। आप उस Button को चुनें जिसे आप अपने Facebook Page पर लगाना चाहते हैं जैसे की हम यहाँ पर Contact Us के Button पर Tick कर देते हैं। अब आप Page को निचे Scroll करें तो आपको Cancel और Next के दो Button मिल जाते हैं, आप उनमें से Next के Button पर Click कर दें।

Step 03. Add Your Website Link















अब आपके सामने ऊपर दिए गए Image के जैसा एक Page Open हो जाएगा, आप वहां Website Link के Button पर Click करें।
















जिससे ऊपर दी गयी Image के जैसा एक नया Page आपके Screen पर Open हो जाएगा, इस Page में आपको अपने Website का Link देना होता है, अब जैसा की हम यहाँ Whatsapp Chat Link लगाना चाहते हैं तो आप निचे दिए गए Link को Copy करें और Facebook Page पर दिए गए Website Link के Option पर Paste कर दें।

https://api.whatsapp.com/send?phone=919601470191

Note: इस Link में आपको हमारा Whatsapp Number दिया गया है जिसे आप अपने Whatsapp Number से Replace कर दें। जिससे की आपके Whatsapp Number पर Messages आएं।

इन्हें भी जरूर पढ़ें: What is Google Algorithm? – Complete Guide for 2019 in Hindi

अब आपको दिए गए Save के Button पर Click करना है और उसके बाद Finnish के Button पर Click करना होता है।

इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से अपने Facebook Page पर Whatsapp Chat Button को Add कर सकते हैं। उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आएगी और आप इस Facility का लाभ उठाएंगे।

आप चाहें तो अपने Facebook Page पर अपना Whatsapp Group भी लगा सकते हैं जिससे लोग आपके Whatsapp Group को Join करके आपसे Connect हो सकें। Whatsapp Group को Facebook पर Add करने के बारे में हम जल्द ही Article Publish करेंगे। अब यह जानकारी आपको पसंद आयी हो तो Article को अपने Friends के साथ भी जरूर Share करें जिससे की वह भी इस Facility का यदा उठा सकें धन्यवाद।

इन्हें भी जरूर पढ़ें: Youtube channel banane se pehle ye dhyaan rakhna chaiye

और दोस्तों Please मेरे YouTube Channel "Nikunj Seju" को Subscribe कीजिये निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ताकि आप मेरे नई videos देख पाए. क्यों की में ऐसे ही Topic पर video बनाते रहता हु.
https://www.youtube.com/c/JinuEntertainment?sub_confirmation=1

Top 10 Benefits of Social Media Marketing- Hindi


Social Media एक ऐसा Platform हैं जिसका Use आज के समय में लगभग सभी लोग करते हैं फिर वो चाहे Business Man हों, Students हों, Private Job करते हों, Gov Job करते हों etc इस वजह से Social Media Marketing करने से हमें बहुत ही ज्यादा Audience मिल जाती हैं।

Benefits of Social Media Marketing यह भी होता है कि हम अपने Target Audience को आसानी से Find कर सकते हैं और अपने Product को Promote कर सकते हैं। Benefits of Social Media Marketing.

Social Media Marketing का Use आज के समय में लगभग सभी Business Man, Bloggers, YouTubers etc करते हैं क्योंकि Social Media के इस्तिमाल करने से हम ना सिर्फ अपने Product को Promote कर सकते हैं बल्कि हम अपने Audience के साथ भी जुड़े रहते हैं। Benefits of Social Media Marketing

जिससे हमें उनकी Need का पता चल सके। इस तरह के बहुत सारे Benefits हैं। हम इस Post में 10 “Benefits of Social Media Marketing” के बारे में आपको बताते हैं।

इन्हें भी जरूर पढ़ें: How to Create Google Analytics Account पूरी जानकारी Hindi में


Internet Marketing करने के लिए आपको Social Media Marketing को करने की जरुरत होती है जिससे आप कम पैसों में अपने Product, Blog या YouTube Channel को Promote करके उनसे ज्यादा Benefits ले सकते हैं।

Social Media Marketing को करने के Different Benefits होते हैं जिन्हे हम Benefits of Social Media Marketing के अंदर Discus करेंगे-





Social Media एक बहुत ही बेहतर Option है किसी भी Product, Company या Website का Promotion करने के लिए आपको सिर्फ थोड़ी Social Media Marketing की Strategy को समझना होता है और उस Strategy को Follow करते हैं।

देखते ही देखते आपके पास इतनी ज्यादा Audience हो जाती है की आपने सोचा भी नहीं होगा।

Social Media Marketing में सुरुवात करने के लिए आपको Social Media Site पर अपना Account Create करना होगा और इसके बाद आपको अपना एक Page Create करना होता है।

इसके बाद अगर आप एक Business Man या Company चलते हैं तो आपके पास आपके (Employs,Business Partner & Sponsors) होंगे आपको करना सिर्फ यह है की आप उनसे कहें की वह Social Media पर आपके Page को Like करें और Share करें।

जिससे आपका Product उनके Friends, Followers तक पहुंच जाएगा और आपको Starting Audience मिल जाएगी इस तरह आपका Product Brand में बदल जाएगा।

इसी तरह जब आप Regular अपने Page पर अपने Products को Promote करते हैं और आपके (Employs, Business Partner & Sponsors) आपके Product को Share कर लेते तो आपके Product के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को पता चलता है और वह आपके Regular Audience बन जाते हैं।

इस तरह आप सिर्फ दिन के कुछ घंटे Social Media Sites पर बिता कर बहुत बड़ी Audience को हासिल कर लेते हैं। आकड़ों के अनुसार 90% Business Man जो की Social Media Marketing का Use करते हैं उनके अनुसार Social Media की वजह से उनका Product आज बहुत ही ज्यादा Popular Product बन गया है।

इस तरह आप भी Social Media का Use करके अपने Brand को लोगों तक पंहुचा सकते हैं।

इन्हें भी जरूर पढ़ें: Social Media Marketing Kya Hai Complete Information in Hindi





अगर आप Social Media Marketing का Use नहीं करते तो आप सिर्फ अपने Regular Visitors तक ही पहुंच सकते हैं क्योंकि सिर्फ उन्हें ही आपकी Website के बारे में Information है।

जब आप Social Media Marketing की Strategy का use नहीं करते तो आपको बहरी लोगों तक पहुंचने (जिन्हे आपकी Website की Information नहीं है) में बहुत ही ज्यादा Problems होती है और आप किसी बाहरी (Un-Known Person) को अपने Local Business की तरफ Attract नहीं कर पाते।

जब आप Social Media Sites पर अपना Page Create करते हैं तो वह Page आपके Website तक पहुंचने का रास्ता (Path) भी बन जाता है जिससे आपके Page के माध्यम से लोग आपकी Website तक आसानी से पहुंच सकते हैं।

इसके साथ ही जब आप अपनी Website के दुसरे Contents को Social Media पर बने Page पर Share करते हैं तो वह Posts भी आपकी website पर पहुंचने का रास्ता Create करती हैं।

क्योंकि सभी Companies या Website सिर्फ एक ही Topic पर Content नहीं लाते सभी Website पर आपको Different Topics पर Post Available होते हैं तो जब हम उन Different Topics के Post को Share करते हैं तो होता यह है की Social Media Sites पर Different Types को लोग होते हैं जिन्हे Different Topics पसंद होते हैं।

इसलिए जब आप Different Posts को Share करते हैं तो वह उन तक पहुँचता है और वह अपने Interest के According उस पर Click करके आपकी Website पर पहुंच जाते हैं। इस तरह से आप अपनी Website पर Visitors के Numbers को Increase कर सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा Audience तक पहुंच सकते हैं।

इन्हें भी जरूर पढ़ें: How to earn money from Blogging? Blogging से पैसे कैसे कमाये हिंदी में





Social Media पर Post को Share करने से लोग आपकी Website तक पहुंचने लगते हैं जो की आपकी Website की Success के लिए बहुत ही ज्यादा जरुरी है। जिससे हमारी Website पर Traffic Increase होता है साथ ही हमारी Website के लिए Backlinks भी Create होते हैं।

Search Engine Optimization के According Backlinks हमारी Website को Search Engine Ranking को Improve करने के लिए बहुत ही जरुरी है।

सभी Website Owners सालों से Social Media Sites पर अपने Articles के Links को Share करते हैं जिससे ना सिर्फ उनकी Website पर Traffic Increase हो बल्कि उन्हें Backlinks भी मिल जाए।

जब आपकी Website पर Traffic और Backlinks दोनों बेहतर होने लगते हैं तब आपकी Website Search Engine पर Top Rank में Show होने लगती है। Website का Search Engine में Top पर आने से आपका Business बहुत ही तेजी से बढ़ने लगता है।

सभी लोग किसी भी चीज को Find करने के लिए Google का Use करते हैं। इसलिए जब वह आपकी Website पर Available Keyword को Google पर Find करते हैं और अगर आपकी Website Top Rank पर Show होती है तो ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी Website पर Visit करते हैं और आपके Products के बारे में Information प्राप्त करते हैं।

जिससे आपको अपनी Website की Ranking की Improvement को बनाए रखने के लिए Strategy बनानी पड़ती है।

जिसके लिए आपको अपने Keywords पर Focus करना होता है और अपनी Website पर Quality Content Write करना होता है। इसके बाद लोगों को आपका Content पसंद आना Start होता है और वह आपको Social Media Sites पर Follow करते हैं।

साथ ही बहुत सारे Bloggers आपके Product के बारे में Write भी करते हैं वह अपने Content में आपके Product के बारे में बता कर ना सिर्फ आपका Promotion करते हैं बल्कि वह आपकी Website का URL (Backlink) भी देते हैं जिससे Search Engine पर आपकी Website Improve होती है।

इस तरह Social Media Marketing के माध्यम से आप अपनी Website की Ranking को भी Improve कर सकते हैं।

इन्हें भी जरूर पढ़ें: 10 Tips for Part Time Earning





Social Media पर आप Different Methods से अपने Product को Promote कर सकते हैं जैसे- (Images, Videos, Text) जिससे जिन लोगों को जो भी Method पसंद आता है वह उस पर Comment करके अपनी राय देते हैं।

जिससे आपके Product को Higher Conversation Rates मिलते हैं और वह आपके Promotion से Impress होते हैं और वह आपके Product के बारे में और अधिक जानने के लिए आपकी Website पर Visit करते हैं।

जो लोग आपके Product को Use करते हैं उन्हें आपके Product की Quality के बारे में Information होती है और वह Social Media पर उस Product को अपने Friends, Family के बारे में Information देने के लिए आपके द्वारा Share किये गए (Photo, Video, Text) को उनके साथ Share करते हैं और उसके बारे में बात करते हैं।

जिससे आपके Product पर Conversation Start होता है और उनके बाकी के Friends और Family Members अपनी-अपनी राय देते हैं।

इसी तरह बहुत सारे Bloggers अपने Blog पर आपके Product के बारे में Write करते हैं और उन Posts पर लोग Comment करके अपनी राय देते हैं। इस तरह Blogs, Videos, Images, Text पर आपके Product के बारे में लोग Comment करके अपनी राय देते हैं जिससे आप Higher Conversation Rates Gain कर सकते हैं।

इन्हें भी जरूर पढ़ें: Some questions related to bloggers life and their answers? You should also know





जब आप Social Media पर अपने Product को Promote करने के लिए Page Create करते हैं तब आपके Customers Social Media के माध्यम से Directly आप के Contact में रहते हैं। जब आप अपने सभी Customers के साथ Contact में होते हैं तो आपके Customers भी आपके प्रति Loyal (ईमानदार) होते हैं।

क्योंकि आप उनकी बात को समझते हैं और Need को जानने की कोशिश करते हैं जिससे आपको पता चल सकता है की आपके Customers आपसे चाहते क्या है और आप उनकी Satisfaction के According अपने Product को Improve कर सकते हैं या Next Product Launch कर सकते हैं।

इसके साथ ही आपके Loyal Customers आपके Product की कमियों के बारे में आपको Directly Message कर के भी बता देते हैं जिससे आप उस कमी को दूर कर सकते हैं। इस तरह से आप अपने Product के लिए Better Customer Satisfaction पा सकते हैं।

इन्हें भी जरूर पढ़ें: Things to do before Applying for Google Adsense





किसी भी Business के लिए Loyal Customers बनाना उस Business का Base होता है। Social Media पर आप ना सिर्फ आपने Product के Promotion के लिए Use कर सकते हैं बल्कि अपने Customers के साथ Contact में भी रहते हैं।

जिससे  आपके Customers Directly आपके Contact में भी रहते हैं। आपके लिए Starting में Social Media सिर्फ Promotion का एक माध्यम हो सकता है लेकिन Customers के लिए यह आपसे Direct Communicate करने का माध्यम होता है जिससे वह आपके सामने अपनी बात को रख सकते हैं।

हमेशा से सभी Companies यही चाहती है की वह किस तरह से अपने Customers की राय जान सके की उनके Product के बारे में उनके Customers क्या विचार है या वह उनके Product के बारे में कैसी प्रतिक्रिया है।

आज India, Digital India बन रहा है जिससे सभी लोग Internet के माध्यम से एक दुसरे से जुड़ रहे हैं। इसलिए अगर आप Social Media पर अपने Product को Promote करते हैं तो आपके Customers आपके उस Product पर अपनी राय दे सकते हैं जिससे आपको Loyal Customer मिल सके हैं।

इस तरह से आप Social Media Marketing के माध्यम से अपनी Company / Brand के लिए Loyal Customers Gain कर सकते हैं।

इन्हें भी जरूर पढ़ें: Why Adsense is not Approve and How to Get It Approved for Blog - Top Method





Customers का Satisfaction और Brand की Loyalty दोनों मिलकर आपके Product को Authoritative बना देते हैं यह तभी Possible है जब आप Personally अपने Customers के साथ Communicate करते हैं।

जब आप अपने Customers को Reply करते है और उनके सामने आने वाली Problems को समझते हैं और उन Problems को दूर करते हैं तो आप अपने Product के लिए Satisfied Customer पा लेते हैं। जो की आपके Product को Use करता है और आपके Product से Satisfied होता है।

वह Social Media पर दुसरे लोगों को भी आपके Product के बारे में बताता है या जब उससे कोई आपके Product के बारे में पूछता है की उन्हें आपका Product कैसा लगा तो वह हमेसा ही कहता है की आपका Product बहुत ही अच्छा है और उसके पास पोछने वाले के सभी सवालों के जवाब होते हैं।

वह आपके Product के बारे में बताने के लिए आपके Social Media Page के बारे में और आपकी Website के बारे में भी बताता है जिससे आपको आपकी Website पर बिना Promotion किये ही Visitors मिलने लगते हैं। जिससे वह इंसान भी आपका Customer बन जाता है और आपके Product को पाकर खुश हो जाता है।

इन्हें भी जरूर पढ़ें: How to Make Blog Popular in Short Time – Beginner Guide in Hindi





Social Media Sites पर किसी भी Product का Promotion करना बहुत ही सस्ता (Cost Effective) होता है। ज्यादातर Social Media Sites पर आप Free में Account Create कर सकते हैं और Free में अपना Page Create कर सकते हैं।

इसके साथ ही आप Free में अपने Page पर अपने Posts, Products, Images, Videos इत्यादि को Share करके अपने Product को Promote कर सकते हैं। साथ ही आप Paid Services का भी Use कर सकते हैं। जिससे आप उस Social Media Site पर अपने Ads लगवा सकते हैं वह भी बहुत कम पैसों में।

जब आप Paid Services को लेने चाहें तो पहले आप सस्ते Planes लें जिससे आपको पता चल सके की आप जिस Paid Service को ले रहे हैं वह आपको किस हद तक फायदा पंहुचा रहा रही अगर आपको Visitors मिल रहे हैं और आप Satisfied है की आपने इतने पैसों में इतने Visitors पाए तो आप अपने Ads के पैसों को बढ़ा सकते हैं।

Social Media Sites किसी भी Advertisement Platform के According कम पैसे लेते हैं। इसलिए आप Social Media पर कम पैसों में अपने Product का Advertisment भी कर सकते हैं।

इन्हें भी जरूर पढ़ें: Top 7 Ways to Double your Blog Income in Hindi





Social Media एक Advantage यह भी है आप Marketing की Insights को जान सकते हैं की आपके Customers को आपकी कौन सी Post ज्यादा पसंद आ रही है और वह उस पर किस प्रकार की प्रतिक्रिया कर रहे हैं। इस बात का पता लगाने के लिए आप उनके दवरा दिए गए Comments को Read कर सकते हैं जिससे आपको उनकी राय के बारे में पता चल जाता है की आपके Customers को आपका Product कितना पसंद है।

इसके साथ ही Social Media पर आपको बहुत सारे Tools भी मिल जाते हैं जिससे आपको यह पता चल जाता है की आपके Customers आपके किन Posts पर ज्यादा Attract हैं जिससे आप उस Topic पर ज्यादा से ज्यादा Content Write कर के उनके उनके Interest को बनाए रख सकते हैं।

इस तरह से आपको Social Media के माध्यम से Market Insights का भी पता चल जाता है और आप उसका फायदा उठा सकते हैं। “Benefits of Social Media Marketing”

इन्हें भी जरूर पढ़ें: How to Secure Blogger Blog and https Ko Free Me Kaise Lagaye





एक व्यवहारीक और सही लिखा गया Content Social Media पर आपको एक Leader और Expert के रूप में प्रस्तुत करता है। Leadership से हमारा मतलब Leader (नेता) बनने से नहीं है बल्कि हमारा मतलब यह है की आप Social Media पर अपने Content (Posts) के माधयम से लोगों की राय को जान सकते हैं,

Social Media पर Available Tools की Help से आप यह जान सकते हैं की आपके Visitors (Audience) किस Type के Content पर ज्यादा रूचि ले रहे हैं।

जिससे आप उन्ही Topic पर ज्यादा से ज्यादा Content को Write करके अपने Audience की रूचि को बनाए रख सकते हैं और अपने Field में Competitors के सामने एक Leader की तरह दिख सकते हैं।

इन्हें भी जरूर पढ़ें: Google AdSense Auto Ads Kya Hai Ise Kyu Aur Kaise Use Kare

Conclusion (Benefits of Social Media Marketing)
Benefits of Social Media Marketing: I Hope की इस Post को Read करने के बाद आपको Social Media Marketing से होने वाले फायदे (Benefits)  के बारे में सभी जरुरी जानकारी मिल गयी होगी अगर आपको यह Post पसंद आयी हो तो आप इस Post को Social Media पर जरूर share करें।

जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक यह Article पहुंच सके। इसके साथ है अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमें Comment Box में जरूर बताएं हम आपके सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। धन्यवाद

इन्हें भी जरूर पढ़ें: How to Submit Your new website to google search engine?

और दोस्तों Please मेरे YouTube Channel "Nikunj Seju" को Subscribe कीजिये निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ताकि आप मेरे नई videos देख पाए. क्यों की में ऐसे ही Topic पर video बनाते रहता हु.
https://www.youtube.com/c/JinuEntertainment?sub_confirmation=1