क्या आप जानते हैं कि Google Algorithms क्या है और यह काम कैसे करता है? अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो Google Algorithms और Google Algorithm Update के बारे में आपको पता होना चाहिए। इस पोस्ट में हम आपको Google Algorithm क्या है और काम कैसे करता है? पूरी जानकारी दे रहे हैं। तो चलिए जानते हैं, What is Google Algorithm in Hindi – Complete Guide for 2019.
अगर आप Bloggerतो आपको Google Algorithms के बारे में जरूर पता होना चाहिए। क्योंकि इससे आपको अपने Blogका SEO करने और उसे Google में टॉप प्रिंट दिलाने में मदद मिलती है।
Website हो या Blog, उसको Google में Rank कराने के लिए जिस Search Engine Optimization की जरूरत पड़ती है। उसके लिए आपको Google Algorithms की नॉलेज होनी चाहिए।
यदि आप Internet Marketing से जुड़े हुए हैं तो आपने इसके बारे में जरूर सुना होगा। अगर नहीं भी सुना है तो कोई बात नहीं इस पोस्ट में आपको Google Algorithms की पूरी जानकारी मिल जाएगी।
Google Algorithms एक SEO Process है जो उपयोगकर्ता के द्वारा सर्च की गई query के लिए परिणामी वेब पेजों को रैंक करने के लिए उपयोग किया जाता है।
Google Search Engine में Spam को filter करने और बेहतर Results दिखाने के लिए जिन Factors का इस्तेमाल करता है, उन्हें Google Algorithms कहते हैं।
Google अपने Search Engine पर उपयोगकर्ता अनुभव के विभिन्न पहलुओं को बेहतर बनाने के लिए नियमित अंतराल पर जो बदलाव करता है वह सब Google Algorithms के अंतर्गत आते हैं।
इन Algorithms परिवर्तनों को दुनिया भर में उपयोगकर्ताओं द्वारा Google द्वारा Update (Google Algorithm Update) के रूप में संदर्भित किया जाता है।
जब आप Google में कोई Keyword सर्च करते हो तो हजारों लाखों रिजल्ट आते हैं। Google Algorithms यह तय करते हैं कि उनमें से कौनसे रिजल्ट दिखाने हैं और किस क्रम में।
Google अपने Algorithms को बार-बार बदलता रहता है। जिसमें कौनसा कंटेंट किस तरह से और कैसे Google में Rank करेगा के नियम बदलते रहते हैं। ताकि कोई भी Spaming नहीं कर पाए।
इस Algorithms अपडेट की मदद से Google अपने Search Engine से बेकार के कंटेंट को हटाकर (अरबो वेब पृष्ठों से) सबसे अच्छे और बेहतर कंटेंट को टॉप में दिखाता है।
शुरुआती वर्षों में Google ने अपने Algorithms में बहुत ही कम Updates किए थे। लेकिन अब Google Algorithms में प्रतिवर्ष हजारों Updates आते हैं। लेकिन Google अपने Algorithms Updates के बारे में बहुत ही कम जानकारी साझा करता है।
Google Algorithms कैसे काम करता है, इसको अच्छे से समझने के लिए पहले आपको यह समझना होगा कि Google Search Engine कैसे काम करता है?
तभी आप “How Google Algorithm Work” मैटर को अच्छे से समझ पाओगे। तो चलिए मैं आपको इसके बारे में डिटेल से बताता हूं।
Google इसके लिए 4 तरीके इस्तेमाल करता है।
- Crawling Web Pages: सबसे पहले Google Spider (Googlebot) इंटरनेट पर मौजूद Billion वेब पृष्ठों को क्रोल करते हैं।
- Analyze Page Contents: उसके बाद जो Pages इंटरनेट और वेब सर्वर पर Available है, उसे Analyze करते हैं।
- Store in the Content: उसके बाद Google उन सभी वह पेजों को अपने स्टोर में सेव कर लेता है।
- Filter (by Ranking Algorithms): फिर गूगल एल्गोरिथ्म के हिसाब से फिल्टर कर उनकी रैंकिंग निर्धारित की जाती है।
इसके बाद बात आती है Google Algorithms के काम करने की जो Search Engine में वेब पृष्ठों की रैंक चेक करता है। चलिए जानते हैं इसके बारे में,
Google Algorithms इंडेक्स किए गए वेब पृष्ठों को बारीकी से जांचता है और देखता है कि उन सब में कौनसा Content बेहतर है और किसको टॉप में लेना है।
इसके लिए वो Website की Content Quality, Domain Authority, Backlinks जैसे कई SEO Factors के हिसाब से Pages की रैंक Decide करता है।
Google Algorithms एक नहीं बल्कि हजारों SEO Factors और Algorithms Updates के हिसाब से वेब पृष्ठों को रैंक देता है।
Google Algorithm Updates भी एक नहीं बल्कि हजारों है। जैसा कि मैंने ऊपर बताया है कि Google अपने Algorithms में हर साल हजारों Updates करता है।
उन सभी Algorithms Updates में रैंकिंग के अलग-अलग नियम लागू किए जाते हैं। इसलिए सिर्फ एक Algorithms के नियमों के बारे में बताना गलत होगा।
Google के नए पुराने बहुत से Updates है। चलिए मैं आपको इनके बारे में थोड़ा डिटेल से बता देता हूं।
- Fred
- Core
- RankBrain
- Panda
- Penguin
- Humming Bird
- Pigeon
- Page Layout Update
- Mobile Speed Update
- Mobile-first index
- Zero Result SERP Test
यह 2018 की कुछ टॉप Google Algorithm Updates थी। लेकिन उनमें से यह तीन सबसे ज्यादा पॉपुलर है।
Important Google Updates in Hindi:
- Google Panda: यह मुख्य रूप से Content की Quality पर ध्यान देता है।
- Google Penguin: यह मुख्य रूप से Links की Quality पर ध्यान देता है।
- Google Humming Bird: यह Conversational search queries को कई तरीके से accurately handle पर ध्यान देता है।
जो वेबसाइट इन अपडेट के अनुकूल होती हैं उनकी Google में रैंक बढ़ जाती है और जो इनके नियमों से परे हैं उनकी रैंक डाउन हो जाती है। Google Bad, Spam Content वेबसाइट को Penalty दे कर SERPs से Block कर देता है।
हमने Google Core Algorithm Update के बारे में Full Details के साथ Guideline शेयर की है। जिससे आप Google Algorithm Work को अच्छे से समझ सकते हैं।
ये थी Google Algorithms की जानकारी। इस तरीके से Google अपने Algorithms के जरिए Search Engine में सर्वश्रेष्ठ और उपयोगी जानकारी मुहैया करवाता है।
Google Algorithms की Latest Update के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप Moz का Google Algorithm Change History Page देख सकते हैं।
Conclusion
मैंने यहां पर Google Algorithms के बारे में संक्षेप में बताया है। उम्मीद है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी और आपको Google Algorithms क्या है और काम कैसे करता है के बारे में अच्छे से समझ आ गया होगा।
अगर आपका Google Algorithms को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेंट सेक्शन में पहुंच सकते हैं। आप की हर मुमकिन हेल्प की जाएगी।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
और दोस्तों Please मेरे YouTube Channel "Nikunj Seju" को Subscribe कीजिये निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ताकि आप मेरे नई videos देख पाए. क्यों की में ऐसे ही Topic पर video बनाते रहता हु.
This comment has been removed by the author.
ReplyDelete