नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका मेरी आज की इस पोस्ट में जिसका Name है – हिंदी Blog में Adsense CTR Increase कैसे करे| आप अगर हिंदी Blogger है तो आप जानते होंगे कि हिंदी Blog पर अच्छी CPC मिलना कितना मुश्किल काम है और ज्यादातर blogger से मैंने यही सुना है कि उनकी CPC 0.02-0.06 के बीच ही रहती है| इस कारण से हिंदी Blog पर अच्छी इनकम करना बहुत मुश्किल है तो ऐसे में हम क्या करे तो इसका समाधान है कि आप अपना Adsense ctr बढाये|
CTR बढ़ाना भी एक बहुत मुश्किल काम है और कोई भी अगर नया blogger इसको आजमाना चाहे तो वो हो सकता है कि इसमें सफल ना हो लेकिन जहाँ तक मैंने Adsense पर experiment किया है उसके हिसाब से आप भी अपना Adsense CTR increase कर सकते है| लेकिन सबसे पहले ये जान ले कि कि CPC और CTR होता क्या है|
जैसा कि आप भी जानते है कि Adsense हमें क्लिक के हिसाब से pay करता है| आपको Adsense ने एक क्लिक पर कितने रुपये दिए उसे CPC कहते है| कहने का मतलब कि अगर आपकी Adsense CPC 0.5 है तो Adsense ने आपको एक क्लिक के 0.05$ के हिसाब से pay किये है
Read This: How to Make Blog Popular in Short Time – Beginner Guide in Hindi
CTR का मतलब होता है कि आपके Blog पर आने वाले कितने विजिटर में से कितने प्रतिशत विजिटर ने आपके द्वारा दिखाए गए ads में से क्लिक किये है इसकी गणना हम कुछ इस तरह से कर सकते है कि मान लीजिये कि आपके Blog पर कुल 100 विजिटर आये और उनमे से 20 लोगों ने क्लिक किया इसका मतलब कि आपका CTR 20 प्रतिशत होगा|
Adsense के सबसे बेस्ट CTR लगभग 20 प्रतिशत होता है लेकिन अगर आपका CTR इससे भी ऊपर जाता है तो आपके लिये ये अच्छे संकेत नहीं है आपको तुरंत ही इसके लिये कोई action लेना होगा| हो सकता है कि आपके Blog पर कोई invalid activity हो रही है जो Adsense को पसंद नहीं है|
Read This: Top 7 Ways to Double your Blog Income in Hindi
मुझे भी पिछले काफी दिनों से ये प्रॉब्लम आ रही थी कोई CPC तो पहले से ही कम थी और ऊपर से CTR सिर्फ 10 प्रतिशत था जिसके कारण बहुत कम इनकम हो रही थी| CPC बढाने के सभी तरीके में आजमा चुका था और finally मुझे पता चल गया कि अब CPC बढ़ाना बहुत मुश्किल है लेकिन क्लिक बढ़ाकर हम CTR को जरुर बढ़ा सकते है तो मैंने उस पर काम करना शुरू कर दिया और finally में इसमें कामयाब भी रहा जो आपको भी आज बता रहा हूँ जिससे आप भी Adsense से अच्छी इनकम कर सकते है.
CTR बढ़ाने का सीधा सीधा फार्मूला यही है कि आप अपने Adsense पर क्लिक बढाये मतलब कि ऐसे ads show करवाए जिसमे ज्यादा से ज्यादा क्लिक हो और ऐसा करने के लिये आपको अपने ads में बदलाव करने होंगे आपको अपने ads कहाँ कहाँ लगाने है इसके बारे में मैं आपको बता रहा हूँ| मैंने किरण कर्मयोगी जी के Blog पर एक पोस्ट पढ़ी थी जिसमे बताया गया था कि आप 1000 page view पर 100 क्लिक कैसे पा सकते है कुछ हद तक वो पोस्ट मेरे काम की भी रही जिसे आप यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते है लेकिन अब मेरा मानना है कि 1000 page view पर 100 click पाना कोई मुश्किल काम नहीं है मैं इससे बहुत आगे निकल चुका हूँ|
Read This: How to create Contact Us Page in Blogger? Poori Jaankari Hindi Me
CTR बढाने के लिये सबसे अच्छा तरीका है link ads. आप अपने Blog में link ads का use सबसे ज्यादा करे| आप maximum 3 link ads का use करे| link ads को हमेशा ही responsive रखे इसका सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि आजकल google link ads को 5 row में show करता है जिससे उसका साइज़ बहुत बड़ा हो जाता है और जितना बड़ा साइज़ होगा उस पर क्लिक होने के chance उतने ही ज्यादा होंगे|
अब आपने link ads बना लिये होंगे बात करते है कि उन्हें कहाँ पर show करना है| सबसे पहले आप link ads को पोस्ट की heading के नीचे show करवाए सबसे ज्यादा क्लिक आपको यही पर मिलते है|
दूसरा लिंक ads आप पोस्ट के बीच में या कही भी आपको अच्छा लगे वहाँ show करवा सकते है| अच्छा होगा आप पोस्ट के तीसरे से छ्टे paragraph के बीच show करवाए|
अगर आप sidebar का use करते है लगभग सभी blogger sidebar का use करते है तीसरा link ads आप sidebar में सबसे पहले show करवा सकते है| ध्यान रखे इसको sidebar में सबसे नीचे कभी ना लगाए मैं चेक कर चुका हूँ वहां पर आपको कोई क्लिक नहीं मिलेगा|
इस तरह से आपके Blog में तीन link ads show होंगे और अगर आपने link ads को responsive बनाया है तो ये तीनो मिलकर 10-15 row में show होंगे जो मेरे ख्याल से बहुत बड़ी ads हो जाती है|
Read This: How to Secure Blogger Blog and https Ko Free Me Kaise Lagaye
अब आपको banner लगाने है जो आप 300*250 या 336*280 या Adsense का नया ads In Feed Article इनमे से किसी का भी use कर सकते है| मैं in feed article का use करता हूँ|
इस banner को सबसे पहले आप दुसरे paragraph के बाद show करवाए अगर आपको इस ads से क्लिक मिले तो यही पर मिलेंगे|
इसके बाद इसी banner को आप जहाँ पर आपकी पोस्ट पूरी होती है उसके ठीक ऊपर वाले paragraph में show करवाए मतलब कि आपको last paragraph से पहले यही ads show करवानी है|
इसके अलावा अगर आपकी theme में header में जगह है तो आप वहां पर 728*90 का banner भी use कर सकते है| newspaper7 theme वालो को सबसे ज्यादा क्लिक मिलते है इस banner से| लेकिन आप इसका use करके चेक कर सकते है|
चाहे क्लिक मिले या ना मिले आप Adsense matched content का use जरुर करे| सबसे अच्छी बात आपके Blog की पोस्ट का free में promotion होता है और आपको इससे फायदा भी होता है| आप इसका साइज़ 300*600 रख सकते है लेकिन अगर आपके Adsense में अभी तक matched content activate नहीं हुआ है तो आओ 300*600 का banner भी use कर सकते है| आप इस banner को sidebar में जहाँ पर link ads लगाया है उसके नीचे show करवा दे|
बस हो गया काम| अब आप कुछ दिनों का इन्तजार करे आपका Adsense ctr धीरे धीरे improve होने लगेगा| इसके अलावा आप कहीं और ads show ना करवाए नहीं तो आपका Blog ads से भरा हुआ दिखने लगेगा जो किसी को पसंद नहीं होगा|
Read This: How to Compress Blogger Blog Theme Coding [Fast Loading]
मैं अपने Blog में इतनी ही ads का use करता हूँ और मुझे इसका result अच्छा मिला है | आप एक बात अच्छी तरह से जान ले कि हिंदी Blog पर अगर ctr कम है तो आप अच्छी earning नहीं कर सकते क्योंकि cpc हमेशा ही down ही रहेगी भविष्य में हो सकता है कि इसमें सुधार हो जाए अगर आपको भी ctr बढाने के बारे में नॉलेज है तो अप हमें कमेंट के जरिये बता सकते है|
उम्मीद करता हूँ कि आपको मेरी ये पोस्ट Adsense ctr कैसे बढ़ाये पसंद आई होगी आप मेरी उस पोस्ट को अपने दोस्तों से share जरुर करे जिससे उनको भी Adsense से earning करने में हेल्प मिल सके|
और दोस्तों Please मेरे YouTube Channel "Nikunj Seju" को Subscribe कीजिये निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ताकि आप मेरे नई videos देख पाए. क्यों की में ऐसे ही Topic पर video बनाते रहता हु.
No comments:
Post a Comment