Tuesday, March 26, 2019

How to Earn Money from Paytm App | Get Rs. 50 Cashback on your 1st UPI transaction


दोस्तों..! अगर Internet पर search करे की Paytm से पैसे कैसे कमाए? तो शायद इससे जुड़े बहुत से Post मिल जाये. लेकिन इनमे से बहुत ही कम ऐसे Tricks होंगे, जिनके help से आज के समय में Paytm से पैसे कमाया जा सके.

लेकिन यहाँ पर मैंने Paytm Latest earning tricks के बारे में बताने वाला हूँ. जिसके help से December 2017 में पैसा कमाया जा सकता है. But आप सभी को एक बात जरुर पता होगा, आज के समय में PhonePe, Google Tez या कोई भी App, Website Direct Refer करने के पैसे नहीं देते है. सभी Website और apps अपने earning Program के साथ कोई ना कोई Condition लगा देते है.

जब पहले Paytm Offer आते थे, तो Direct Refer करने के बाद पैसा मिल जाता था. But Paytm भी बाकि सभी Website की तरह Direct refer करने के पैसा नहीं देता है.

जब भी Paytm का कोई New Offer आता है तो उसके साथ कोई ना कोई service जरुर add होता है. यहाँ पर जिस latest Paytm tricks के बारे में बात करने के वाले है वो भी कुछ ऐसा ही है.


आप सभी को UPI(Unified Payment Interface) के बारे में तो जानकारी होगा ही, क्योकि आज के समय में जिसमे पास में Smartphone और Bank Account है. उनके Phone में कोई ना कोई UPI App जरुर install होता है.

वैसे तो हर एक Bank के अपने खुद के UPI app है but कुछ upi ऐसे है जिनसे किसी भी Bank account को connect कराया जा सकता है. BHIM UPI एक ऐसा ही App है, इसके द्वारा किसी भी Bank का UPI Address create किया जा सकता है और उसके द्वारा किसी को भी किसी भी bank पर पैसे send किये जा सकते है.

अभी कुछ ही समय पहले Paytm Bank ने BHIM App के साथ Partnership किया है और अब अगर आपके Phone में Paytm Latest version App install है तो किसी और UPI App को install करने की जरुरत नहीं है. डायरेक्ट BHIM UPI से Bank को link कर सकते है और account का UPI Address बना सकते है.

इस समय तो Offer भी चल रहा है, जिसके द्वारा अगर कोई User Paytm App से UPI account बनता है. तो उसको हर के Transaction पर पैसा कमाने का मौका मिलेगा.





इस समय Paytm पर पैसा कमाने का यह सबसे Best Offer चल रहा है और इसके help से paytm से कुछ पैसा कमाया जा सकता है. लेकिन इस Offer के कुछ Condition है. जैसे की..


  • Paytm के द्वारा एक UPI Address create करना होगा.
  • UPI Address create करने के बाद उसी दिन किसी कोई कम से कम 50 रुपये send करने होंगे.
  • Paytm UPI के द्वारा पहले Transaction पर 50 रुपये का Cashback मिलेगा.
  • Cashback 48 hours के अन्दर आपके  wallet में add हो जायेगा.

मैंने इस तरीके से Paytm BHIM UPI Address create करके 50 रुपये कमाए है. अगर आप भी चाहे तो इस तरीके का use करके 50 रुपये कमा सकते है .

बस इसके लिए आपका 2 से 3 मिनट time लगेगा, उसके बाद आपके किसी भी bank का upi address create हो जायेगा.

स्टेप 1. सबसे पहले आप Play Store से latest paytm application download करे, क्योकि old version upi का feature नहीं दिया गया है.

स्टेप 2. App download और setup करने के बाद, paytm App open करे और Passbook option के side में दिए गए BHIM UPI पर click करे.


स्टेप 3. अब यहाँ पर paytm bank के साथ कुछ और Banks देखने को मिलेगा और साथ में नीचे “Select from all other banks” का option होगा.

अगर आपका bank उपर list में नहीं है तो select from all other banks पर click करके bank select करे.


स्टेप 4. Bank select करने के बाद SIM Selection का option आयेगा. जो भी Phone number bank account से link है उस SIM को select करे.


स्टेप 5. SIM select करने के Verification होगा उसके बाद आपके account का एक UPI Address generate हो जायेगा.

इस UPI Address का use आप किसी को पैसे send करने के लिए और किसी से पैसे Receive करने के लिए use कर सकते है.


स्टेप 6. इसके बाद आपको किसी भी UPI address पर कम से कम 50 रूपये का Transaction यानि सेंड करना है. उसके बाद आपको 48 Hours के अन्दर कैशबैक मिल जायेंगे.




दोस्तों आपको 50 रूपये का कैशबैक तभी मिलेगा जब आप इन नियमों का पालन करेंगे. कुछ खास नियम नहीं है फिर भी एक बार आप देख लीजिये.

अगर आप सभी शर्तों को पूरा करते हैं तो आपको 48 घंटे के अन्दर 50 रूपये का कैशबैक आपके Wallet में मिल जायेगा.



दोस्तों … जैसे की मैंने बताया Paytm से पैसे कैसे कमाए? ? इस सवाल के बारे में हर minute internet पर search किया जाता है. मेरे हिसाब से इस समय paytm पर इससे बेहतर कोई और तरीका नहीं है.

जिसके help से 50 रुपये बिना कुछ Buy या sell किये कमाया जा सके.   इस सवाल का यह सबसे best answer है और आप इसे share जरुर करे.

और हाँ अगर आपने ये सब किया और आपको भी 50 रूपये का कैशबैक मिला तो कमेंट में जरुर बताइए ! और इसको दोस्तों के साथ शेयर कीजिये ताकि वो भी फ्री Paytm Cashback Offer का फायदा उठा सके. क्योंकि यह लिमिटेड अवधि के लिए ही है.

और दोस्तों Please मेरे YouTube Channel "Nikunj Seju" को Subscribe कीजिये निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ताकि आप मेरे नई videos देख पाए. क्यों की में ऐसे ही Topic पर video बनाते रहता हु.

https://www.youtube.com/c/JinuEntertainment?sub_confirmation=1

Google AdSense Auto Ads Kya Hai Ise Kyu Aur Kaise Use Kare





नमस्कार दोस्तों, हम सभी daily कोई New topic search करते है उसमे Best Keywords का use करते है और 1000 word Quality content लिखने के बाद Publish करते है और अगर Online Business Website है. तो Services Provide करके  या अगर मेरे तरह Blog है तो AdSense Advertising के द्वारा पैसा कमाते है. Google ने Bloggers को ध्यान देते हुए Machine learning technology-based “Adsense Auto Ad” Services स्टार्ट किया है.

Google Auto Ad के New format का ad है और अगर आपके पास Google Adsense Approve account है तो उसमे इस Update के बारे में जानकारी मिल गया होगा और एक New Ad Window Dashboard में शो रहा होगा कुछ इस तरह का,


आज का यह आर्टिकल specially उनके लिए है जो लोग Google Adsense Advertising services का Use करते है. यहाँ पर हम बात करेंगे की Google Auto Ad Kya Hai(क्या है)?, इसका क्या Feature है और इसे हम अपने Website/blog में कैसे Use कर सकते है और इससे हमारे Adsense Income पर क्या effect पड़ेगा.




जैसे की हम बात चुके है Google Adsense पर अभी जल्दी में एक New Update आया है Publisher के लिए, Google अब एक नए प्रकार का Ad feature ला रहा है जिसका नाम है “Adsense Auto Ad”.

यह Google Machine Learning technology यानि Artificial Intelligence पर बना है. इसे specially स्मार्ट ad placement और monetization decision लेने के लिए बनाया गया है. यानि अगर आगे कोई User Adsense के लिए Apply करता है तो उसे Adsense confirmation mail के लिए ज्यादा समय तक Wait नहीं करना पड़ेगा. Google Adsense new service से जल्दी से जल्दी सभी Adsense से decision दे देगा.




हम सभी Adsense Advertisement को अपने Website इसी लिए लगते है. ताकि हम कुछ पैसा कमा सके और आगे पूरे interest के साथ Website पर काम कर सके. Adsense में हमें बहुत से तरह के Ads मिलते है, जिनका Use हम अपने Website में ज्यादा से ज्यादा Click पाने के लिए करते है. जैसे की…

Text Ad
Display Ad
link Ad

इसमें हमें Header, in article(native), responsive जैसे features वाले Ad मिलते है. जो हमें Click दिलाने में मदद करते है. Google ने इस  बार Add Quality को और Improve कर दिया है ताकि हमें और फायदा मिल सके. Google Adsense auto ad के कुछ Highlighted feature इस प्रकार है.

Revenue Opportunities:  Auto Ad लगाने के बाद यह Website में अपने सभी Available ad space को Identify कर लेगा और वह New Ad Place कर देगा. इससे Ad Click मिलाने के Chances और बढ़ जाता है और इसके साथ पैसा कमाने का भी.

Optimization: इस बार Google Adsense technology को और Improve किया है इस बार machine learning का Use करके Google जो ad बनाया है वह ज्यादा से ज्यादा User Experience के हिसाब से ad Show कर सकता है और Advertiser और Publisher दोनों के लिए फायदेमंद हो सकता है.

Easy to Use: हमें Google auto ad को केवल एक बार website में place करना होगा और हम बस Auto Ad में जाकर उस Option को on करना होगा जिस तरह का Ad Place करना चाहते है. यानि अगर कोई नया Ad लगाना है तो उसके लिए फिर से Code generate करने की जरुरत नहीं है.




Adsense auto ad Setup करना बहुत आसान है इसे हम बिलकुल वैसे ही Setup कर सकते है. जैसे की हम बाकि सभी Ad को करते है. लेकिन इसमें कुछ नए Configuration ad हुए है जिन्हें हमें समझने की जरुरत है.

सबसे पहले हमें अपने Adsense Account में जाना होगा जहा हमें Home page पर ही Auto ad का New Window Box मिल जायेगा. हम यहाँ से Setup पर क्लिक करके Next स्टेप् में जा सकते है या फिर हम My Ad Option से auto ad Select करके इसके Setup तक पहुच सकते है.

अब हमारे सामने Automatically smarter ad का Option आयेगा यहाँ पर हमें Get started option पर क्लिक करना होता है. उसके बाद हम auto ad Dashboard में enter कर जायेंगे.


अब यहाँ पर हमें ध्यान देना होगा, क्योकि यहाँ से हम Computer या Mobile के हिसाब से कोई भी Ad Select कर सकते है. इसके साथ अगर हमें चाहे तो सबसे नीचे दिए गए Automatically get new format को enable करके auto mode set कर सकते है. इससे यह खुद से Size और Ad Space select कर लेगा. उसके बाद हमें Save पर क्लिक करना होता है.


Save पर क्लिक करते ही Adsense Auto Ad का Code generate हो जायेगा जैसे की बाकि के सभी Type के ad के लिए होता है. इसके बाद हमें इस Code को Copy करना होता है और अपने Website के Code में जाकर <head>. …..</head> के बीच Paste करना होता है.


Paste करने बाद Adsense Account में वापस आकर Done पर क्लिक करना होता है. उसके बाद हमारा auto ad Setup Complete हो जाता है और कुछ ही समय पर हमारे Website के सभी best Place Ad automatic show होने लगेगा.

Note: Google Adsense Auto ad को जब हम अपने Website में place करते है. तो यह सबसे पहले सभी URLs को analyze करता है. उसके बाद यह Url से related Ad को वह Place करता है ताकि ज्यादा से ज्यादा Conversion rate मिल सके और Publisher को Revenue Earn करने का Opertunity मिल सके. इसलिए अपने Website हर एक page का URL proper तरीके से सेट करे जो की Content के हिसाब से हो.

दोस्तों, मेरे हिसाब से यह AdSense Latest Update 2018, Google का सबसे Best update है. क्योकि अभी जितने भी Google अपडेट आये वो सभी SEO, Adword के लिए थे लेकिन कुछ ऐसा नहीं था जिससे Publisher अपने revenue बढ़ा सके. Google Adsense Auto Ad से हमें अपने Website पर relevant ads लगाने के लिए सबसे best method है और इससे हमें पैसा कमाने का बेहतर Chance मिल सकता है. इसलिए आप सभी Google Advertiser program का use करते है तो आप Adsense auto ad Setup करे और अगर कोई Problem या सुझाव है तो Comment में जरुर बताये.

और दोस्तों Please मेरे YouTube Channel "Nikunj Seju" को Subscribe कीजिये निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ताकि आप मेरे नई videos देख पाए. क्यों की में ऐसे ही Topic पर video बनाते रहता हु.

https://www.youtube.com/c/JinuEntertainment?sub_confirmation=1

Best way to add Description & Tags in Youtube Videos


YouTube Videos Me Description Aur Tags Daalne Ka Best Tarika

Hi Friends ! Yah Post YouTube Video Optimization yani YouTube SEO se related hai. Agar aap YouTube par videos upload karte hain toh aapke liye bahut hi helpful post hai yah. Iss post me mai btaunga ki YouTube videos ke Description aur Tags ko thik tarike se kaise likhe. Video ka title, description aur Tags/Keywords hi aapke video ko viral karne me help karte hain.

Video ka title aur description se hi viewers yah decide karte hain ki yah video dekhne layak hai ya nahi. Aur YouTube search me aapke videos ko lane ke liye YouTube bhi Title, Description aur Tags ko hi priority (प्राथमिकता) deta hai. Aur YouTube aapke videos ke content ko samjhta hai ki aapke video me kya hai .
Toh ab aap soch rahe honge ki YouTube video ke description me kya dale? Toh chaliye mai aapko simple steps me batata hun.





Sabse pehle, Title Likhne ke baad aap description me apne video ke bare me short me explain kar dijiye. Jaise ki agar aap kisi product ka review karte ho toh aap likh sakte ho:-

“ This video is about this particular product review. This is unbiased review. I am totally satisfied with this product. This product has lots of great specification. ETC”.

Maine this product likha hua hai aapko uske jagah par product ka naam likhna hai .

Starting ke 200 Words hi Search results me show karte hain. Aur viewers description ko ek najar dekhte huye hi video ko dekhne ke liye click karta hai. Isliye description likhte samay yah dhyan rakhe ki aap sirf video ke content ko hi describe kar rahe hain. Kyuki faltu ki chize aap niche bhi likh sakte hain .

Bahut se log sirf video ka title likhte hai aur video ko publish kar dete hain aur fir dekhte hain ki unke videos par expected views nahi aate hain. Toh uska reason yahi hai.




Aap description me apne bare me extra information bhi add kar sakte hain. Jaise previous video ka link, next video ka link, apne bare me kuch lines aap likh sakte hain. Aap apne website ka bhi link de sakte hain. Kisi dusre friend YouTuber ka Channel link bhi de sakte hain.

Bahut se YouTubers ka yah manna hai ki Description me bahut sare  Keywords daal dene se views jyada aane lagte hain. Jo ki bilkul hi galat hai.

Aisa karne se YouTube community aur Guidelines isko penalize kar deta hai aur search result me jaldi show nahi karwata. Aur khoob saare keywords se veiwers bhi irritate ho jate hain. Yah aapke YouTube account par negative effect daalta hai. Toh aap aisa bilkul mat kijiye. Description ka sahi use kijiye .  

Agar aapko Tags/Keywords daalna hi hai toh aap tags ke field me tags/keywords ko daaliye. Aur tags ko daalte samay aapko inn baato ka bhi dhyan rakhna jaruri hai.




Sabse pehle toh aap apne video ke category ko define kijiye. Fir aapka video jis bhi chiz ke bare me hai aap usko tags me daaliye.

For Example: Agar aapka video, Video SEO tutorial ke bare me hai toh aap Tags daal sakte hain:
“Tutorial, How to, meta data of video, Optimization, Description” Aapko sentence me Tags daalne ki  koi jarurat nahi hai. Aap sirf simple whi tags daaliye jo aapke videos ko show karta hai. Kyuki YouTube ka Search Algorithm isi base par kaam karta hai.

Agar aap khoob saare keywords use karte hain toh YouTube bhi confuse ho jata hai aur aapke video ko ache se search results me show nahi karta hai .
Long tail Keyword ko use karne ke liye aap video ka title use kar sakte hain. Tags me sirf aur sirf video se hi related Tags/Keywords dale. Aap jayda views ke chakkar me idhar udhar ke tags mat dale. Isse bhi aapke videos par negative effect padta hai.

तो दोस्तों YouTube SEO में इतना ही. अगर आपको YouTube से related और कोई भी जानकारी चाहिए तो आप कमेंट कर सकते हैं. और इस ब्लॉग को भी याद रखिये.

और दोस्तों Please मेरे YouTube Channel "Nikunj Seju" को Subscribe कीजिये निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ताकि आप मेरे नई videos देख पाए. क्यों की में ऐसे ही Topic पर video बनाते रहता हु.

https://www.youtube.com/c/JinuEntertainment?sub_confirmation=1

Monday, March 25, 2019

Zomato Business Model | How Swiggy, Uber Eats earn money



नमस्कार दोस्तों, हम घर बैठे अपने मनचाहे Restaurant, food plaza से Online fresh food order कर सकते है और कुछ समय में खाना, नास्ता सब कुछ हमारे घर पर होता है. लेकिन क्या कभी अपने सोचा की Zomato, Swiggy, Uber Eats जैसे business पैसे कैसे कमाते है? और काम कैसे करते है? अगर नहीं! तो आज हम जानेंगे की Online Food Delivery business Earning कैसे करते है? और इसके लिए हम popular Online food delivery Zomato Business Model के बारे में बात करेंगे.

Zomato India का बड़ा brand है Online best restaurants, cafés and bars find करने के लिए और यह करीब 24 countries में 10 language के साथ उपलब्ध है. Zomato business model, strategy, pricing model की तरह ही Swiggy, Uber Eats और बाकि के सभी के business model & काम करने के तरीके लगभग एक जैसे ही है. How does Zomato make money? & और इससे कोई new restaurant कैसे जुड़ता है? इसके बारे में जानने से पहले जानते है.



  • Zomato को July 2008 में दो IIT, Delhi पढ़े हुए और Brain & Company के दो colleague Deepinder Goyal और Pankaj Chaddah के द्वारा लांच किया गया था.
  • इस समय यह India सहित दुनिया के 24 देशो के करीब 10000 शहरो में अपनी services provide कर रहा है.
  • Zomato पर इस समय 14 लाख से भी ज्यादा rastaurants listed और हर महीने इसके बारे में website पर 9 करोड़ monthly visitors आते है जो की इसे दुनिया की 1000वीं सबसे popular website बनाते है.



हमने पहले भी बहुत से Business models की बात की है, जिसमे से कुछ popular business models हैं.
हर एक अलग business idea का अपना एक अलग revenue model होता है जिसका use करके वह business से profit निकालते हैं और अपने बिज़नस को आगे बढ़ाते है. Zomato एक listing website और application है जहा पर restaurants, cafes और bar जैसे businesses list किये जाते हैं. अब यह complete process कैसे काम करता है इसके बारे में example के साथ समझते है.

अगर आपके पास एक restaurant है जो किसी शहर एक एक fixed location पर है और उसके बारे में local customers ही जानते है. ऐसे में अगर आपको और ज्यादा business को बढ़ाना हैं, income बढ़ाना है तो आपको promotion और services पर काम करना पड़ेगा.

जैसे की, restaurant के नाम से website, Online delivery features, Delivery Boy, Bike, etc. इस सभी के लिए आपको कम से कम 5 से 6 लाख रुपये starting में खर्च करना पड़ेगा और हर महीने 50,000 से 100,000 रुपये इन्हें सुचारू रूप से चलाने के लिए खर्च करना पड़ेगा.

जो की हर एक restaurant owner के लिए possible नहीं है, इन सभी के रेकुइरेमेंट को ध्यान में रख कर Zomato, Swiggy जैसे businesses plan को बनाया गया. जहा पर Zomato जैसे business एक ऐसा platform provide करते है, जिससे कोई भी Owner अपने restaurant business को online कर सकते है और Online order लेकर food delivery कर सकते है. इसमें ना तो रेस्टोरेंट मालिक को वेबसाइट बनवाने की जरुरत होते है और ना भी delivery करने की ये सब काम manage किया जाता है Zomato के द्वारा.

अगर आप भी अपने रेस्टोरेंट को Zomoato के साथ जोड़ना चाहते है तो –  यहाँ क्लिक करे.


अभी हाल ही में Zomato ने अपना Financial Year 2018 report update किया है जिसमे करीब 25% का growth last year के मुकाबले देखने को मिला है, इसके success का main कारण है – Best service और investment जिसकी वजह से यह आज 24 देशो में अपने business को बढ़ा चूका है.

जब इस business को पहली बार launch किया गया होगा तो शायद इसका main idea develop करने में काफी research करना पड़ा हो और हर एक पहलु को test करके समझना पड़ा हो लेकिन अब हमारे लिए ऐसे online food delivery और business lisiting बिज़नस को समझना आसान है.

Zomato business execute करने के लिए किस तरह के strategy को follow किया जाता है और इसके Head operators कौन-कौन से है इसके बारे में Economics times के इस report में अच्छे से बताया गया है – Zomato business strategy

हम यहाँ पर Zomato business revenue model बारे में यानि Zomato पैसा कैसे कमाता है? और इसके लिए यह कौन से business model का use करता है. इसके business revenue model का मुख्य आधार है ‘Advertisment’ इसके साथ और भी बहुत से services है जिसके द्वारा यह पैसे कमाता है.


Advertise: जब भी हम Zomato website या application को open करके food order करने के लिए कुछ search करते है तो हमें कुछ ऐसे restaurant देखने को मिलते है जिसके ऊपर sponsored लिखा होता है.

ऐसे सभी restaurant, इसको को पैसा देते है advertising के लिए और इस समय करीब 15,000 restaurant इसके साथ जुड़े हुए है जो की paid advertising करते है और यह Zomato total income का एक मुख्य source है.

Order: यह दूसरा सबसे बड़ा income source है Zomato revenue model का, जैसा की मैंने बताया जो restaurant ऐसे है जिनके पास इतना investment नहीं है की वह अपना वह खुद अपना website और delivery service लांच कर सके तो ऐसे में वह Zomato पर अपने business को list कर सकता है और Zomato delivery के माध्यम से food deliver कर सकता है इसके बाद owners को कुछ % ज़ोमाटो को देने होते है.

Book: रेस्टोरेंट, बार में अगर customers को कोई reserve table book करना है तो वो भी service यहाँ मिल जाता है. Zomato Book से यह ऐसे रेस्टोरेंट और bar से charge करता है जो Pre-booking करते है.

Subscription: Amazon Prime के बारे में अपने शायद सुना हो, ठीक इसी तरह का कुछ इसका भी paid subscription plan है Zomato Gold नाम से, इसके customers को पैसे देकर subscription हासिल करना होता है जिसमे उसे special discount और offers मिलते है. इस समय एक साल का subscription plan 1200 रुपये का और 2018 में इसके पास 280k active subscribers हैं जो की इसके income का एक source हैं.

दोस्तों, यह Zomato business model का एक basic information है और मुख्य revenue sources है ऐसे और भी बहुत तरीके है जिससे यह पैसा कमाता है, ठीक इसी तरीके का use करके Swiggy, Uber Eats, Foodpanda पैसा कमाते है. ऐसे और popular business model के update और revenue model के लिए Nikunj Seju के साथ बने रहे और अगर आपका कोई सवाल है तो comment जरुर करे.

और दोस्तों Please मेरे YouTube Channel "Nikunj Seju" को Subscribe कीजिये निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ताकि आप मेरे नई videos देख पाए. क्यों की में ऐसे ही Topic पर video बनाते रहता हु.

https://www.youtube.com/c/JinuEntertainment?sub_confirmation=1

Top Popular Apps 2019 that gives you more Cashback


नमस्कार दोस्तों, Money saving कौन नहीं करना चाहता है? हर कोई कम से कम पैसे में अपने सभी needs को पूरा करना चाहते है. ऐसे में अगर आप cashback promo code, recharge cashback और बहुत से Cash back offer की तलाश में है तो आपको लिए यहाँ पर 2019 के सबसे ज्यादा कैशबैक देने वाले Apps के बारे में बताया गया है.

हम यहाँ पर कुछ ऐसे Applications के बारे में बात करेंगे जो की हमेशा कोई ना कोई cashback offer अपने customers को देते रहते है. अगर आप Mobile से recharge, shopping या ticket booking जैसे काम करते है तो आपको इन Apps के द्वारा 100% तक cashback मिल सकता है और साथ में और भी बहुत से money saving features देखने को मिल सकते है.




अगर अपने कभी Google Pay या किसी UPI Apps के द्वारा पैसे send किये होंगे जहा से आपको 50, 100 रुपये reward में मिले होंगे यह mobile app earning के बेस्ट तरीके है लेकिन अब हमें बहुत ही कम ऐसे reward मिलते है. Mobile app से पैसा कमाने का तो नहीं हैं, लेकिन mobile recharge, shopping या ticket booking करते समय हम money save कर सकते है cashback के रूप में,

इस समय India के top cashback apps है.




यह India के सबसे fast growing online grocery store है यहाँ पर household और grocery से related सभी products सस्ते price मिल जायेंगे. Gorfers को success होने में उसके best offer का अहम role है जिससे customers को कम से कम price में सभी जरुरी सामान मिल जाते है और साथ Cashback earn करने का मौका मिलता है.

Grofers पर हमेशा कोई ना कोई cashback offer चलता रहा है और best cashback apps की list में यह top पर इसलिए क्योकि यहाँ ऐसे daily use के product offline market से कम price में मिलते है और ऐसे में हम Online grofers से order करके ज्यादा से ज्यादा cashback earn कर सकते है.




PhonePe के बारे में हम सभी जानते है की यह एक ऐसा app है जिससे हम Phone कर recharge कर सकते है, Electricity Bill pay कर सकते है, Shopping payment कर सकते है इसके साथ हम इसका use और भी बहुत से Online payment करने के लिए कर सकते है.

इस App से हमें reward के साथ-साथ बहुत से Cashback earn करने के मौके मिल सकते है अगर आप Mobile recharge करते है तो आपको हर एक Mobile recharge पर cashback मिलेगा, Bill जमा करने पर कैशबैक मिलेगा और shopping करने पर कैशबैक मिलेगा.

PhonePe एक ऐसा mobile application है जिसे आप complete online payment के लिए use कर सकते है और हर तरीके से cashback & discount जैसे offer के साथ money saving कर सकते है.




चाहे हम सभी अपने घर पर हो यह बाहर किसी दूसरे City में रहकर जॉब या पढाई कर रहे हो, हमें travel तो करना पड़ता है. अगर ज्यादा दूरी जाना हुआ तो Train या Flight और अगर काम दूरी जाना हुआ तो Bus या Cab.

ऐसे में अगर आप को frequently एक जगह से दूसरे जगह travel  करना  पड़ता है तो आप RedBus ticket booking mobile app जरूर download करे. इस App को use करने के 2 benefits है.

आप offline से कही ज्यादा सस्ता ticket booking कर सकते है RedBus से.
इस App पर ticket book करते समय आपको हमेशा Cashback मिलेगा और साथ अगर आप किसी को refer करते है तब भी आपको cashback earn करने का मौका मिलेगा।




India का No. 1 cashback app अगर कोई है तो वो है ‘Paytm’ दिन में 24 hour  और साल में 365 days आप अगर paytm से कोई product services का use करते  हैं तो आपको कैशबैक मिलना तय है.

बहुत सारे लोगो का सवाल होता है, की

ऐसा कौन सा Mobile App जिसपर हमेशा Cashback मिलता है? और सबसे ज्यादा mobile recharge, bill payment, shopping, flight ticket booking पर cash back कौन से app से मिलता हैं?

अगर आपका भी कोई ऐसा सवाल है, तो उसका जवाब है Paytm – यह Cash back offer, promo code के मामले में No. 1 android application हैं और सबसे पॉपुलर भी.




Cashkaro India का एक Popular Mobile  App और Website हैं Coupon के लिए. यहाँ पर आपको shopping, booking जैसे सभी online website और apps के discount coupon code मिल जायेगा। अगर आप पैसा बचाना चाहते है शॉपिंग करते समय तो आपके लिए यह सबसे बेस्ट solution हो सकता है और यहाँ पर आपको Refer & Earn का भी option मिलता है.




हम हमेशा ऐसा mobile app या internet tricks की तलाश में रहते है जिससे हम कुछ पैसे earn कर सके और फिर उसे अपने Bank Account में transfer कर सके. लेकिन केवल यही best तरीका नहीं है जिससे आप पैसे earn कर सके, online कुछ ऐसे technique है जिनसे आप online payment करते समय पैसे बचा सकते है.

Cashback इन्ही तरीको में से एक है –  Cash back हमें  बहुत से application  द्वारा मिल जाता है जिसमे Top  4 cashback apps के बारे मेंयहाँ बताया गया हैं. कैशबैक के अपने कुछ फायदे और नुकसान है.

बहुत application कैशबैक को bank account में send  करने की अनुमति नहीं देते है जैसे की PhonePe ऐसे में हमें अपने पैसो को payment या recharge करने के लिए ही use करना पड़ता हैं.

अब ज्यादातर application कैशबैक features देते है और अगर कोई भी काम करते है इंटरनेट पर और उसके लिए payment करते है तो आपको कैशबैक earn  करने का मौका मिल जायेगा।

कैशबैक से हम अपना बहुत पैसा बचा सकते है, कभी-कभी तो हमें 100% तक कैशबैक मिल  जाता है यानि अगर हमने 2000 रुपये का मोबाइल रिचार्ज किया है तो हमको 2000 रुपये वापस मिल जायेंगे।

दोस्तों,  यहाँ पर कुछ ऐसे popular cashback apps के बारे में बताया गया हैं जो की हमेशा हमें return cash देते रहते है. अगर आप mobile App से पैसा बचाना चाहते है तो आपके लिए यह best mobile apps.

और दोस्तों Please मेरे YouTube Channel "Nikunj Seju" को Subscribe कीजिये निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ताकि आप मेरे नई videos देख पाए. क्यों की में ऐसे ही Topic पर video बनाते रहता हु.

https://www.youtube.com/c/JinuEntertainment?sub_confirmation=1

What is Socialblade? Kisi bhi YouTuber ki Income kaise pata kare


अगर आप किसी YouTuber से उसके YouTube Channel Income के बारे में बात कर देते है. तो वह या तो मना कर देता है, या फिर बहाने बनता है. ऐसे में अगर आप अपने मन पसंद YouTuber का Monthly Income पता करना चाहते है या किसी भी YouTube Channel Income पता करना चाहते है. तो बिलकुल सही जगह जगह है, आज हम यहाँ पर बात करेंगे की Socialblade Kya hai(क्या है)? किसी भी  YouTuber का Income कैसे पता करे? इसके साथ इस Tricks से आप किसी भी YouTube Channel में Total Earning के साथ Monthly Earning के बारे में भी पता कर सकते है.

ज्यादातर YouTuber Google Adsense Policy की वजह से अपने Adsense Income के बारे में नहीं बताते और बहुत से Logo का YouTube Policy Update के बाद इतना कमाई नहीं होता, जो आपसे वो बताये. वैसे भी किसी से उसके income के बारे में पूछना bad-manners माना जाता है.

Socialblade एक Statistics Website है, जहा से आप सभी Social Media Platform (Facebook, Twitter, YouTube, Instagram) Statistics Track कर सकते है. अगर आपके पास किसी का Facebook, twitter या Instagram  Id है, तो आप उसके Account को Track कर सकते है और अगर आपके पास किसी YouTube Channel URL है. तो आप उस Channel को track कर सकते है.





Socialblade Website किसी भी Social Media Account को Track करने के 1 Method है जिसे by ID Method भी कहते है. इसका Use करके आप Facebook Account, Twitter Account, Instagram Account के साथ YouTube Channel को Track कर सकते है.

Step 1: सबसे पहले आप जिस भी Social Media Account को track करना चाहते है, उसके ID Copy करे.

Step 2. Socialblade Website Open करे और Box में ID Paste करे और सर्च बटन पर click करे.


Step 3. यहाँ पर आपको Social Media Account के बारे में सारी जानकारी हासिल कर सकते है.




Socialblade को YouTube का Wikipedia कहा जाता है. यहाँ से आप किसी भी YouTube Channel के Present से Future तक के सभी जानकारी हासिल कर सकते है. जैसे की..

Future Projections: यहाँ से आपको पता चल जायेगा की Channel पर किस समय कितने Subscriber होंगे और कितना Views होगा. इसके मदद से आप करीब 5 साल के लिए Channel Goal Set कर सकते है.



Details Statistics: यहाँ से आप Channel के Day by Day Activity के बारे में पता कर सकते है. जैसे की किस तारीख को कितने Views आये, कितने Subscriber बढे etc.

Live Counter: यहाँ से आप Channel Real-time Subscriber Check कर सकते है, इसके बारे में अपने बहुत से YouTube Videos में देखा होगा.



Top List: यहाँ से आप World’s Top 100 Youtubers, Top 100 Youtube channels, जैसे YouTube के सभी Best और Worst Channel के बारे में जानकारी मिल जायेगा.






बहुत से लोगो का शौक होता है, किसी दुसरे YouTuber का Income जानना. ताकि वह उससे Motivate हो सके और अपने Channel अच्छे से ध्यान दे पाए. अगर आप भी YouTuber है और किसी दुसरे YouTuber का Income पता करना चाहते है. तो आप ऊपर बताये गए Process से Socialblade Website पर उस YouTube का Channel ID Copy करके Paste कर दे. उसके बाद वहा से आपको उस Youtuber का Monthly और Total income पता चल जायेगा.

Note: Socialblade केवल Views के आधार पर Prediction लगता है और Channel Growth के Basis पर Income के बारे में बताता है. यहाँ पर बताया गया Income 100% Accurate तो नहीं होता है. लेकिन इसके द्वारा बताये गए Income से कुछ $ का अंतर होता है.


दोस्तों, Socialblade Kya hai(क्या है)? इसके बारे में हर के YouTubers को पता होना चाहिए. क्योकि यहाँ से आपको YouTube Career Successful बनाने के बहुत से तरीके मिल सकते है और साथ आप अपने Channel के साथ दुसरे किसी Channel का Statistics Track कर सकते है अपने Channel से Compare कर सकते है. Socialblade Website से ही आप किसी भी YouTuber का Income पता कर सकते है. Hope आपको यह Tricks पसंद आया हो और आपके लिए Helpful रहा हो.

और दोस्तों Please मेरे YouTube Channel "Nikunj Seju" को Subscribe कीजिये निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ताकि आप मेरे नई videos देख पाए. क्यों की में ऐसे ही Topic पर video बनाते रहता हु.

https://www.youtube.com/c/JinuEntertainment?sub_confirmation=1

How to earn money online. Earn 1 lakh per month (With Proof)


1 lakh Rupees earn करने के लिए आपके हिसाब से कौन सा तरीका सही है? शायद आपके दिमाग में बहुत से तरीके आ रहे हो लेकिन क्या यह legitimate way है जिनसे आप per month 1 lakh income कर सकते है?

हो सकता है आपको जवाब हा में मिले या फिर ना में क्योकि अपने कभी उन business ideas को practically use न किया हो लेकिन आज हम यहाँ पर कुछ ऐसे earning tips के बारे में जानने वाले है जो की practical है और आप उनके द्वारा कम से कम हर महीने 1 लाख रुपये कमा सकते है.

India में professional job करने वालों की salary average 20,000 से 30,000 रुपये होता है और government job करने वालों को इससे थोडा ज्यादा है.

ऐसे में 1 lakh per month earn करने के लिए आपके के पास एक ही आसान और best रास्ता है खुद business start करना और यही तरीका है जो आपको easy way से पैसे कमाने में मदद कर सकता है.

और हमने इससे पहले भी 50 Zero investment business ideas के बारे में बात किया है जो हमने online business शुरू करने में मदद कर सकते है. यहाँ पर हम कुछ ऐसे practical business ideas के बारे में बात करेंगे और जानेंगे की.

Internet किसी भी व्यक्ति के लिए सबसे बेस्ट marketplace, adviser, teacher, team या business partner है. जो हमसे बिना के भी सवाल पूछे हमें हर सवाल का जवाब देता है. आज इसकी मदद से बहुत से लोग करोडो रुपये हर महीने earn कर रहे है और बहुत से लोग बस struggle कर रहे है, जबकि सभी लोगो एक ही जैसे idea पर काम कर रहे है.
ऐसे में अगर आपको really 1 lakh per month earn करना है तो आपको पहले ये समझाना होगा की आप जो काम करने जा रहे है उस business idea को successful बनाने के लिए क्या-क्या करना होगा? और उसके failure का कारण हो सकता है? तभी आप यहाँ बताये गए business ideas successfully implement करके money machine में convert कर पायंगे.


जब किसी successful income source की बात की जाती है तो उसमे Book writing & publishing का एक अहम् योगदान माना जाता है केवल Book लिख कर दुनिया में बहुत से लोग अरबपति हो गए है जिसमे से एक नाम है Harry Potter की लेखक JK Rowling का,

अगर आप किसी भी field में अच्छी जानकारी रखते है तो आप खुद से अपनी एक Book लिख सकते है और उसे Publish कर सकते है. यह आपके लिए Lifetime earning source बन सकता है क्योकि जब तक आपकी book market से खरीदी जाएगी तब तक आपके account में पैसे आते रहेंगे.
वह व्यक्ति जो की content writer, journalist, Researcher है तो उसके लिए book write करना easy होता है क्योकि वह इस काम को regular basis पर करते रहते है. But एक social media influencer, search engine optimizer, Youtuber या फिर किसी भी ऐसे field से है जहा आपको content की जरुरत नहीं होती या short content जरुरत होते है. उनके लिए book लिखना आसान नहीं है.
ऐसे में उस व्यक्ति को पहले Book writing plan बनाना होगा तक वह आपके strategy, thought को bind करके एक Book कर रूप दे पाए जिसे बाद वह sale करके लाखो रुपये कमा सके. यहाँ पर कुछ Bestsellers के proven book writing tips के बारे में बताया गया जिसे follow करके कोई भी अपना Book लिख सकता है.
Book लिखने के लिए सबसे जरुरी है Time & Space, मतलब आप Book कब और कहा लिखेंगे? Book write करने के लिए शांत और एकांत चाहिए और इसके साथ Book के सबसे जरुरी हिस्से को morning में 4am से 6am के बीच लिखे.बुक को लिखना start करने से पहले उसकी topic से जुड़े सभी tools, case studies, images, index table सब कुछ ready कर ले.अपने complete writing project को छोटे-छोटे हिस्सों में बाँट दे और उसका एक समत निर्धारित कर दे ताकि उसे बेहतर-बेहतर से तरीके से brief में example के साथ लिख सके.Book लिखते समय हमेशा एक reader की तरह सोचे और उसी को ध्यान में रख कर लिखे.Writing के समय जरुरत पड़ने पर किसी experience writer or mentor की मदद ले.

Book Online publish कहा करे? इस सवाल का जवाब आपको किसी से पूछने की जरुरत नहीं है. Internet पर आप किसी भी topic के सामने Book लिख कर search करोगे तो आपको खुद ब खुद बहुत से platform मिल जायेंगे जहा आप अपने Book को sell कर सकते है इसमें से कुछ popular platform हैं.Amazon KindleGoogle Booksइसके साथ बहुत से जगह हैं जहा आप खुद के free eBook store open कर सकते है और directly Book सेल कर सकते है. जैसे की InstamojoBook को Online publish करते समय आपको इसका एक निर्धारित मूल्य रखना होगा और इसी हिसाब से आप एक strategy बना पाओगे की कितने लोगो को sell करके आप per month 1 lakh earning कर सकते है. जैसे की…अगर अपने बुक की कीमत 100 रुपये रखी तो 1 लाख रुपये कमाने के लिए आपको 1000 लोगो को बुक बेचना होगा और इसी के हिसाब से marketing strategy बनाना होगा जैसे की organic book promotion, book review, paid promotion.
Blogging से जुड़ा एक सवाल हैं किसी कैसे आप अपने friend, family को बताये की आप के blogger हैं? इसके बारे में shoutmehindi में काफी अच्छा article publish किया गया है. लेकिन अगर आपकी income per month 1 lakh रुपये हो तो शायद आपसे कोई ये सवाल पुछेगा ही नहीं की आप करते क्या हो?
शायद मैं blogging से हर महीने एक लाख रुपये कमाने की बात कर रहा हूँ तो आपको यह एक नामुमकिन लगे और लगाना भी चाहिए क्योकि India 90% blogger fail हो जाते है और वह बड़ी मुश्किल से हर महीने 5000 से 6000 रुपये earn पाते है.
Fail हो जाने का जो सही कारण है वो सही जानकारी ना होना, अगर आपको blogging से 1 lakh per month earn करना है तो पहले आपको एक अच्छा reader बना होगा, एक अच्छा customer बनाना होगा तभी आप blogging में success पा सकते है.

Blog एक ऐसा तरीका है जिससे 1 lakh per month earning नहीं इससे कही ज्यादा कमाया जा सकता है लेकिन इसके लिए पहले एक बेहतर niche blog create करना होगा यानि एक ऐसा blog बनाना होगा जिसपर बेहतर CPC और traffic मिल सके.
एक viral blog बनाने के लिए सबसे पहले आपको re-search करना होगा Text और Video दोनों तरह के content में और एक report बनान होगा की किस तरह एक Topics internet पर सबसे ज्यादा viral हैं.1. अपने बनाये गए report के हिसाब से खुद analysis करना होगा की आप इन topics में से किस्मे सबसे बेहतर कर सकते है.2. जिसमे भी बेहतर आप post लिख सकते है और लम्बे समय तक लिख सकते है उस topic को select करे और उससे related keyword research करे और keywords का पूरा list तैयार करे.3. सभी Keywords के हिसाब से अलग-अलग कम से कम 3 से 4 month regular post करने के लिए title बनाये है जो की Unique, sharable और optimize हो.4. हर एक title के लिए कम से कम 1000 words का article बनाये जिसमे Image, table और points का प्रयोग जरुर करे.5. Post को regular basis पर share करे और अपने जैसे blog पर guest post करे साथ में social media पर बेहतर engagement बनाये.अगर अपने इन tips को follow करके लगातार 4 से 5 month काम किया तो आपके blog अच्छी खाशी traffic आने लगेगा और पहले 100k/month, 2000k/month और जैसे-जैसे आप hard + smart work करते जायेंगे आपके blog पर traffic increase होता जायेगा.
जब आपके blog पर 500k traffic per month आने लगेगा तो आपके blog का RPM करीब $3 तक पहुच जायेगा और आप बहुत आसानी के साथ करीब $1500 Per month यानि 105000 Per month earn कर सकते है."एक अच्छा domain name & hosting buy करे.Unique, quality और readable content लिखे.Google Adsense के लिए Apply करे."Bonus tipsblog को बेहतर बनाने के लिए इन tips को follow करे.

YouTube ने आज कुछ लोगो ऐसे मुकाम पर पंहुचा दिया है जिसकी वह सपने में भी कल्पना नहीं किये होंगे YouTube की वजह से हर month millions में earning कर रहे है जिसमे से कुछ popular है Bhuvan Bam, Amit Badana.

YouTube में blogging से risk कम है और सबसे बड़ी बात इसमें आपको पता होता है की channel पर किसी तरह एक लोग है आपके ऑडियंस कौन है? ऐसे में अगर आप एक YouTube channle setup करते है किसी better youtube topics पर तो per month 1 lakh earning easy तरीके से कर सकते है.

Channel setup करके बेहतर कैसे बनाना है आपको सारी जानकारी यहाँ से मिल जायेगा.




YouTube income depend करता है channel के lifecycle पर मतलब channel के performance कैसा है? video को कितने समय तक देखा जा रहा है? और हर महीने channel पर कितना views आता है?

अगर आपके channel पर हर महीने 3 million views आते है तो आपको Per 2000 views के $1 मिलेंगे यानि हर month 3 million views की earning होगी $1500.

यह calculation बहुत सारे channel को income report को देखने को निकला गया है. ऐसे में आपको अगर Youtube से 1 lakh per month earn करना है तो आपको चैनल पर कम से कम 3 million views हर महीने लाने होंगे.

दोस्तों, 1 lakh per month earn करने के लिए यह सबसे नायाब और practical तरीके है. जिनका use करके आप हजारो लोगो income कर रहे है. उम्मीद है आपको भी ये earning tips पसंद आया हो और इनमे से कोई एक अपका lifestyle change कर दे. आपको यह tips कैसा लगा इसके बारे में comment में जरुर लिखे और साथ इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.

और दोस्तों Please मेरे YouTube Channel "Nikunj Seju" को Subscribe कीजिये निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ताकि आप मेरे नई videos देख पाए. क्यों की में ऐसे ही Topic पर video बनाते रहता हु.

https://www.youtube.com/c/JinuEntertainment?sub_confirmation=1

.