Thursday, March 7, 2019

Android Phone Par YouTube Video Download Kaise Kare?

Namaskar Dosto.

Is Blog me Hum baat karenge ki Android Phone Par YouTube Video Download Kaise Kare?.

To Dosto कोई भी streaming video download करना अपने आप में challenge है और अगर हमें YouTube Video Android phone पर download करना हो तो यह बहुत से users के लिए नामुमकिन है क्योकि users को पता नहीं होता है की बेस्ट तरीका कौन है?.

ऐसे में अगर हमें अपने मनपसंद Video को Phone पर download करना हे तो इसके लिए क्या करना होगा?
और 100% secure best तरीका कौन सा है Video content phone पर download करने के लिए हम यहाँ पर ऐसे ही कुछ technique के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करेंगे.

लेकिन इससे पहले जानते है
Is it legal to download YouTube video?

Google जो की YouTube का parent organization है, यह online advertising से पैसा कमाता है और YouTube के रूप में एक free video content provide करता है.
जब हम Youtube पर किसी Video को देखते है तो सभी हमें वहा दिखाए गए advertising को भी देखना पड़ता है.

और इसी की वजह से Google को earning होता है ऐसे में अगर हम Videos को अपने computer या Mobile पर offline download करके देखने लगे तो वहा पर advertising नहीं हो सकता है और नाही Google पैसा कमा सकता है.

इसलिए Google Play store पर ऐसा कोई app नहीं है जो की YouTube video Phone पर download करता है (अगर होता भी है तो Google उसे वहा से remove कर देता है).
इसके साथ YouTube videos offline FAQs में ये साफ़ तौर पर लिखा गया है की video को हम computer पर download नहीं कर सकते है.

यहाँ तक की YTD जो की सबसे popular था video computer पर download करने के लिए, अब वहा पर भी इस service को बंद कर दिया है. हा! ये बात जरुर की अभी भी बहुत से websites है जहा से डाउनलोड कर सकते है.


लेकिन क्या सच में YouTube Video Download Illegal है?

अगर हम Phone पर या computer पर  download करके offline देखते है तो यह illegal नहीं है. अगर हमारे पास कोई ऐसा तरीका है जिससे हम video को download कर सकते है, तो इसके लिए शायद कोई complaint नहीं होगा.

But ये बात शायद आपको पता है की YouTube पर जो भी video publish होते है उन्हें Google खुद create नहीं करता है. इन्हें हमारे और आपके जैसे YouTubers बनाते है और publish करते है ताकि वह earning कर सके ऐसे में अगर हम Video download करके offline देखते है तो वह पैसा नहीं कमा सकते है.

Trick To Download YouTube Video On Phone 

Phone पर किसी भी content को देखना और उसे download करना आसान नहीं होता है लेकिन अब हमारे पास इतने सारे अलग-अलग features वाले applications हो गए है की फ़ोन laptop से ज्यादा easily work कर पाते है. इन्हें में एक most popular application हैं जो YouTube से video को download करके हमारे local drive में save कर देते है.

Android Phone पर YouTube video download करने के लिए सबसे पहले popular हुआ Tubemate application. एक समय यह application हर किसी के फ़ोन में install होता था है हम इसी की मदद से video download करते थे. लेकिन अब शायद possible नहीं है.

इसके बाद आया Snaptube जो की Youtube ही नहीं Facebook, Instagram, twitter जैसे सभी popular video streaming channel से video download कर सकता है. इसके द्वारा Phone पर आसानी से content download किया जा सकता है  – Step to download video from snaptube

लेकिन क्या यह Mobile पर Youtube video download करने का सही तरीका है?

आज तक बहुत से video download करने के लिए app लांच किये जा चुके है और उनमे से बहुत को बंद भी किया जा चूका है. क्योकि YouTube ही नहीं सभी Video streaming site इसको avoid करते है और वह ऐसे सभी applications को ban करते है.

अगर आप के पास कोई ऐसा app जिसका use करके आप content download कर रहे है तो शायद हो सकता है कल वह ban हो जाये और आपके पास कोई और option ना बचे. इस condition में smartphone पर अगर आप किसी ऐसे तरीके की तलाश में है जो जिसको आप Free में हमेशा के लिए Use कर पाए तो वह यहाँ पर है.
Step to download YouTube video on android:

YouTube का तो अपना कोई official technique नहीं है जिससे हम video content को computer पर download कर सके लेकिन Android Phone के लिए एक ऐसा तरीके Youtube developers ने बनांय है जिसका use करके हम विडियो को offline बिना Internet के देख सकते है.

Phone में हमें Youtube application download करके उसमे Login करना होगा.

अब हमें जो Video offline बिना internet के देखना है तो उसे search करके open करना होगा.
Open करने के बाद हमें Video के नीचे Like Button के साथ के Download button भी देखने को मिलता है. बस हम उसपर click करके उस content को offline save कर सकते है और जब चाहे उसे बिना internet के देख सकते है.

Offline Video – Pros & Cons

किसी third-party application का Use करके content download करने से और YouTube app के offline technique में थोडा सा अंतर है और हमें इसके कुछ फायदे भी है और नुकसान भी,

जब हम किसी third app का Use करके download करते है तो हम उसे अपने phone के local storage में कही भी store कर सकते है और जरुरत पड़ने पर उसे offline share भी कर सकते है. लेकिन Youtube offline से हम ऐसा नहीं कर सकते है हम केवल बिना internet के उस Video को YouTube पर ही देख सकते है और Share कर सकते है.

धीरे-धीरे सभी ऐसे app ban किये जा रहे है जो की Video को Download करते है ऐसे में offline mode हमारे लिए फायदेमंद हो सकता है. अगर हमें किसी ऐसे तरीके के बारे में जानकारी नहीं है.

दोस्तों, Youtube video android phone पर download करना आसान है और हम Youtube offline technique का use करके बड़े आसानी से अपने favourite videos को बिना internet के देख सकते है और मेरे हिसाब से यही सबसे अच्छा तरीका भी है users के लिए भी और publishers के लिए भी.

To dosto I Hope ki aap samaj gaye honge ki Android Phone Par YouTube Video Download Kaise Kare?

Agar apko mera ye blogg acha laga ho to please is ko Share kijiye or Comment bhi kijiye.

1 comment: