Monday, March 25, 2019

What is Socialblade? Kisi bhi YouTuber ki Income kaise pata kare


अगर आप किसी YouTuber से उसके YouTube Channel Income के बारे में बात कर देते है. तो वह या तो मना कर देता है, या फिर बहाने बनता है. ऐसे में अगर आप अपने मन पसंद YouTuber का Monthly Income पता करना चाहते है या किसी भी YouTube Channel Income पता करना चाहते है. तो बिलकुल सही जगह जगह है, आज हम यहाँ पर बात करेंगे की Socialblade Kya hai(क्या है)? किसी भी  YouTuber का Income कैसे पता करे? इसके साथ इस Tricks से आप किसी भी YouTube Channel में Total Earning के साथ Monthly Earning के बारे में भी पता कर सकते है.

ज्यादातर YouTuber Google Adsense Policy की वजह से अपने Adsense Income के बारे में नहीं बताते और बहुत से Logo का YouTube Policy Update के बाद इतना कमाई नहीं होता, जो आपसे वो बताये. वैसे भी किसी से उसके income के बारे में पूछना bad-manners माना जाता है.

Socialblade एक Statistics Website है, जहा से आप सभी Social Media Platform (Facebook, Twitter, YouTube, Instagram) Statistics Track कर सकते है. अगर आपके पास किसी का Facebook, twitter या Instagram  Id है, तो आप उसके Account को Track कर सकते है और अगर आपके पास किसी YouTube Channel URL है. तो आप उस Channel को track कर सकते है.





Socialblade Website किसी भी Social Media Account को Track करने के 1 Method है जिसे by ID Method भी कहते है. इसका Use करके आप Facebook Account, Twitter Account, Instagram Account के साथ YouTube Channel को Track कर सकते है.

Step 1: सबसे पहले आप जिस भी Social Media Account को track करना चाहते है, उसके ID Copy करे.

Step 2. Socialblade Website Open करे और Box में ID Paste करे और सर्च बटन पर click करे.


Step 3. यहाँ पर आपको Social Media Account के बारे में सारी जानकारी हासिल कर सकते है.




Socialblade को YouTube का Wikipedia कहा जाता है. यहाँ से आप किसी भी YouTube Channel के Present से Future तक के सभी जानकारी हासिल कर सकते है. जैसे की..

Future Projections: यहाँ से आपको पता चल जायेगा की Channel पर किस समय कितने Subscriber होंगे और कितना Views होगा. इसके मदद से आप करीब 5 साल के लिए Channel Goal Set कर सकते है.



Details Statistics: यहाँ से आप Channel के Day by Day Activity के बारे में पता कर सकते है. जैसे की किस तारीख को कितने Views आये, कितने Subscriber बढे etc.

Live Counter: यहाँ से आप Channel Real-time Subscriber Check कर सकते है, इसके बारे में अपने बहुत से YouTube Videos में देखा होगा.



Top List: यहाँ से आप World’s Top 100 Youtubers, Top 100 Youtube channels, जैसे YouTube के सभी Best और Worst Channel के बारे में जानकारी मिल जायेगा.






बहुत से लोगो का शौक होता है, किसी दुसरे YouTuber का Income जानना. ताकि वह उससे Motivate हो सके और अपने Channel अच्छे से ध्यान दे पाए. अगर आप भी YouTuber है और किसी दुसरे YouTuber का Income पता करना चाहते है. तो आप ऊपर बताये गए Process से Socialblade Website पर उस YouTube का Channel ID Copy करके Paste कर दे. उसके बाद वहा से आपको उस Youtuber का Monthly और Total income पता चल जायेगा.

Note: Socialblade केवल Views के आधार पर Prediction लगता है और Channel Growth के Basis पर Income के बारे में बताता है. यहाँ पर बताया गया Income 100% Accurate तो नहीं होता है. लेकिन इसके द्वारा बताये गए Income से कुछ $ का अंतर होता है.


दोस्तों, Socialblade Kya hai(क्या है)? इसके बारे में हर के YouTubers को पता होना चाहिए. क्योकि यहाँ से आपको YouTube Career Successful बनाने के बहुत से तरीके मिल सकते है और साथ आप अपने Channel के साथ दुसरे किसी Channel का Statistics Track कर सकते है अपने Channel से Compare कर सकते है. Socialblade Website से ही आप किसी भी YouTuber का Income पता कर सकते है. Hope आपको यह Tricks पसंद आया हो और आपके लिए Helpful रहा हो.

और दोस्तों Please मेरे YouTube Channel "Nikunj Seju" को Subscribe कीजिये निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ताकि आप मेरे नई videos देख पाए. क्यों की में ऐसे ही Topic पर video बनाते रहता हु.

https://www.youtube.com/c/JinuEntertainment?sub_confirmation=1

No comments:

Post a Comment