Privacy Policy

हमारी गोपनीयता नीति और शर्ते

Nikunj Seju Blog के privacy policy page पर आपका स्वागत है| इस page को हमने इसलिये बनाया है ताकि आप मेरी वेबसाइट के बारे में जान सके| हर वेबसाइट को use करने के अलग अलग rule होते है और आपको इन सभी rule को follow करने होते है| तो आपको भी यह नजी जानना चाहिये कि अगर आप मेरी वेबसाइट पर अपने काम की जानकारी लेंगे तो आपको किन किन बातों का ध्यान रखना होगा|


आपको शायद पता होगा कि मेरा name Nikunj Seju है| मैं 21st February 2019 से ही Blogging कर रहा हूँ| Nikunj Seju Blog को भी February में ही बनाया गया था जिस पर हम Blogging से सम्बंधित आर्टिकल ही publish करते है| आप मेरे बारे में अधिक जानकारी लेना चाहते है तो आप मेरे about Us page को पढ़ सकते है|


Nikunj Seju Blog एक शुद्ध हिंदी भाषा में बना Blog है लेकिन हम इसमें अच्छी Keyword Quality के लिये English के शब्दों का भी use कर सकते है| हमारे इस हिंदी Blog पर आपको Blogging से जुड़े टॉपिक पर ही पोस्ट मिलेगी लेकिन हमारा लक्ष्य यही है कि इन्टरनेट की पहुँच तक सबको लाया जाए और सबको इन्टरनेट के बारे में बताया जाए जिसे आप भी इसके बारे में अच्छी तरह से जान सके|

Blogging के अलावा जो इस Blog पर टॉपिक होंगे उनमे YouTube, SEO,WordPress, Blog, Blogging,Tips & Tricks, Internet,Adsense आदि रहेंगे हम प्रयास करेंगे कि हम इन पर भी आपको जानकारियां दे|

आप अगर मेरे Blog पर विजिट करते है तो मैं आपसे कभी भी आपकी निजी जानकारी नहीं लूँगा और आपके द्वारा दी गयी जानकारी या किसी भी कमेंट को public मैं share नहीं करूँगा| आपकी निजी जानकारी की अगर बात की जाए तो मेरे पास आपकी सिर्फ ईमेल आईडी होगी जिस पर हम कभी भी कोई spam नहीं भेजेंगे|

हम आपकी ईमेल का use सिर्फ आपसे किसी तरह का contact करने के लिये ही करेंगे|


1. अगर आप मेरी वेबसाइट पर कमेंट करते है तो आपको भी मेरे बताये हुए सभी rule को अच्छे से follow करने होंगे|

2. comment में आप हमेशा ही सभ्य भाषा का प्रयोग करेंगे कमेंट करते वक़्त अगर आप किसी गलत भाषा का इस्तेमाल करते है तो मुझे आप पर कार्यवाही करने का पूरा अधिकार होगा|

3. आपके द्वारा किये गए कमेंट में किसी तरह का कोई भी लिंक नहीं होना चाहिये अगर ऐसा करना पाया जाता है तो उस कमेंट को spam मानते हुए use डिलीट करने का अधिकार हमारे पास सुरक्षित रहेगा|

4. जब तक आपके कमेंट को अच्छी तरह से चेक ना किया जाए तब तक आपका कमेंट लाइव नहीं होगा इसका मतलब ये हुआ कि हम आपका कमेंट manually approve करेंगे उसके बाद आपका कमेंट सम्बंधित पोस्ट पर दिखने लगेगा|

5. अगर आप किसी तरह का कमेंट करते है और मुझे अगर जरुरत पड़ी तो मैं उस कमेंट को पूरी तरह से edit करने का अधिकार अपने पास सुरक्षित रखता हूँ|


हम आपसे यही आशा करते है कि आप हमेशा ही हमारे द्वारा बनाये गए नियमो का पालन करेंगे लेकिन अगर आप ऐसा नहीं करते है तो मजबूरन हमें आपके प्रति action लेना होगा| अगर आप हमारे बताये गए किसी भी rule को follow नहीं करते है तो हम आपके IP address को block कर देंगे इसका मतलब ये हुआ कि फिर भविष्य में आप हमारी किसी भी वेबसाइट को access नहीं कर सकेंगे| इसलिए आप भी इसके प्रति सावधान रहे|


आपको मेरे Blog पर अपने लेख पढने के लिये सभी नियमो का सख्ती से पालन करना होगा वरना आपको केवल एक बार नोटिस देकर आपकी IP को block कर दिया जायेगा|


हमें आशा है कि आप भी हमारे इस ब्लॉग को बेहतर बनाने के लिये अपने कीमती सुझाव जरुर भेजेंगे| आप अगर अपने कीमती सुझाव मुझ तक भेजना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग के Contact Us Page पर जाकर हमारा पता ले सकते है| आप चाहे तो आप मुझे कॉल भी कर सकते है लेकिन आपकी कॉल किसी कारणवश नहीं उठाई जाती है तो आप बार बार मुझे phone करके परेशान ना करे| जैसे ही मुझे समय मिलेगा मैं खुद आपसे contact कर लूँगा|

Email: nikiseju22@gmail.com


अगर आप मेरे इस Blog का use करेंगे तो हम Cookies का use करने का अधिकार रखते है|

अंत में हम आपसे यही आशा करते है कि आप हमारे सभी नियमो का सही से पालन करेंगे|

अगर आपको अब भी किसी तरह की कोई शिकायत है तो आप हमसे सीधे contact कर सकते है|


ऊपर बताई गयी समस्त गोपनीयता नीतियों में जरुरत पड़ने पर कभी भी बदलाव किया जा सकता है| इसलिए समय समय पर आप नियम और शर्तो को पढ़ते रहिये|

No comments:

Post a Comment