Monday, March 25, 2019

How to Generate tags for YouTube Video | YouTube Video me Tag Generate Kaise Kare?


YouTube SEO या Videos को YouTube पर rank करने के लिए सबसे Important Role Tag का होता है और आज यहाँ पर बताया जायेगा की YouTube Video Tag Generate Kaise Kare(कैसे करे)? ऐसे में अगर आपको नहीं पता है की YouTube tag कैसे बनाते है? तो आप बिलकुल सही जगह है. क्योकि अगर Youtube Video में कोई Tag नहीं होगा, तो video YouTube Search में कभी नहीं आयेगा.

अगर आप के YouTuber है, तो यह बहुत जरुरी है की आप Videos के लिए Relevant tags Add करे. लेकिन Youtube SEO Optimize relevant tag find करना इतना आसान नहीं है. ऐसे में बहुत से Youtuber घंटो tags search करने में लगा देते है. But Internet पर बहुत से ऐसे Tools है, जिनके Help से 1 Minute में YouTube Video tag generate कर सकते है.

Video Tag Generator Tool:

जब भी YouTube पर कोई Video Upload किया जाता है, तो उसके Title और Description के साथ Tags भी Add करना होता है. और Youtube इन्ही Tags के द्वारा Decide करता है की कौन से Tag(Keyword) पर Video, Youtube Search में किस Number पर आयेगा.

VidIQ और Tubebuddy दो ऐसे Tools है, जिनके द्वारा Youtube analytics के बारे में जानकारी हासिल किया जा सकता है. जैसे की Video Like Ratio, User Engagement, SEO etc. लेकिन इन दोनों Tools से Tag generate नहीं किया सकता है.  अगर youtube video tag generate चाहते है तो इसके लिए video tag generator tools का use करना होगा.

1. Rapidtags
2. Kparser
3. Keyword Keg
4. Keyword tool

ये सभी Youtube video tag generate करने वाले tools है. इनके help से कोई भी youtuber आपके Topic के हिसाब से Youtube SEO Optimize tags generate कर सकता है. लेकिन इसमें कुछ Paid है और कुछ Free tools है, अगर free tools की बात करे तो Rapidtag सबसे best tool है, tag generate करने के लिए,

YouTube Video Tag Generate Kaise kare(कैसे करे)?

ये सभी Web Application Tool है यानि इनको Download करने की जरुरत नहीं है. मैं Rapidtag Web Application का Use करता हूँ. यह एक Free & Useful tool है जिसक help से High-rank video tag finds कर सकते है और उन Tags को Direct copy करके youtube videos के लिए use कर सकते है.

Step 1. सबसे पहले https://rapidtags.io/ Website को open करे.

Step 2. जिस भी Topic पर Video बनाये है, उसका Title Enter करे और Search icon पर click करे.
Example- अगर Video YouTube Videos viral बनाने को लेकर है, तो Video Title इस प्रकार enter करे ” How to viral YouTube Videos“

Step 3. Search icon पर click करने के बाद कुछ ही second में Video Title के अनुसार Best Youtube video tags generate हो जायेगा. इन्हें यहाँ से Direct copy करके youtube video tag option में paste कर सकते है.

YouTube Video Tag Generate Kaise kare(कैसे करे)?  इस सवाल का सबसे आसान और सबसे Effective तरीका Rapidtags है, क्योकि इससे कोई Beginner Youtuber भी easy तरीके से Tags generate कर सकता है. इसके साथ Rapidtags में और भी बहुत से Features है, जैसे की Ranker, Analyzer & Tracker इन सभी Tools से हर के Tags को Track और check किया जा सकता है.

अगर Search Engine के हिसाब से Tag Generate करना है, तो Kparser सबसे अच्छा है but या paid tool और इससे हर के particular keyword का CPC, Rank और search पता किया जा सकता है. इसे Bloggers Long tail keyword generate करने के लिए भी use कर सकते है और सभी search engine(Google, Bing, Yahoo) के लिए relevant keyword find कर सकते है.

दोस्तों, I Hope आप सभी को समझ में आया गया हो की YouTube Video Tag Generate Kaise kare(कैसे करे)? यहाँ पर 4 सबसे best youtube video tag generator web tools के बारे में बताया गया है. इन चारो में सबसे best है Rapidtags है यह एक free tag researcher and tag generator tool है. अगर आपका कोई सवाल हो तो comment जरुर करे.


और दोस्तों Please मेरे YouTube Channel "Nikunj Seju" को Subscribe कीजिये निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ताकि आप मेरे नई videos देख पाए. क्यों की में ऐसे ही Topic पर video बनाते रहता हु.

https://www.youtube.com/c/JinuEntertainment?sub_confirmation=1

1 comment:

  1. Excellent post and very informative as well. Your knowledge appears very well on this topic and the way you have explained it, any new person can understand it easily. I would like you to keep writing like this and share your information with us. cotton bed sheets online wholesale , bridal bed sheet set with price ,

    ReplyDelete