Tuesday, April 9, 2019

10 Tips for Part Time Earning


Hello दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कुछ ऐसे 10 तरीकों के बारे में जिनका इस्तेमाल करके आप Part Time में Earning कर सकते हैं।


जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज के समय में पैसे कमाना कोई आसान काम नहीं है, लेकिन और साथ ही अगर आप एक अच्छी जॉब पाना चाहते हैं तो उसके लिए भी आपको बहुत ही अधिक कंपटीशन को फेस करना पड़ता है।

ऐसे में Part Time में Earning आपको एक अच्छा Pickup दे सकती है और आपको एक अच्छी Earning का सोर्स दे सकती है। जिससे कि आप प्रजेंट टाइम में अपना काम चला सकते हैं और साथ ही आपको किसी के ऊपर डिपेंड होने की जरूरत नहीं होती है।

इसके साथ ही हम आपको बता दें कि Part Time में Earning करने के ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जो कि आपको Internet पर मिल जाते हैं, लेकिन उनमें से बहुत सारे तरीके ऐसे हैं जिनका इस्तेमाल करने पर आपको नुकसान हो सकता है तो इसलिए आप सिर्फ और सिर्फ उन्हीं तरीकों का इस्तेमाल करें जो कि ज्यादा पॉपुलर हैं ज्यादा लोग उन्हें यूज करते हैं और उनका इस्तेमाल करके वह अच्छे पैसे भी कमाते हैं, जिससे कि आप भी उन तरीकों को अपनाकर के पार्ट टाइम में Earning कर सकते हैं।

इन्हें भी जरूर पढ़ें: How to earn money online. Earn 1 lakh per month (With Proof)


01. Tuition

Tuition एक बहुत ही पॉपुलर तरीका जिसका इस्तेमाल करके आज बहुत सारे लोग अपना Part Time में Earning करते हैं, इस तरीके का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको हायर एजुकेशन या फिर किसी एक सब्जेक्ट में अच्छी जानकारी होना जरूरी होता है।


इस तरीके का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने लोकल एरिया में कुछ ऐसे बच्चों को Find करना होता है जोकि Tuition लेना चाहते हैं, जिससे आप उन्हें एक-दो घंटे की ट्यूशन देकर अपनी Part Time में Earning कर सकते हैं।

02. Blogging

Blogging उन लोगों के लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प है जिन्हें लिखने का शौक होता है, क्योंकि इस तरीके में आप ऑनलाइन एक Blog बनाकर अपनी नॉलेज और अपने इंफॉर्मेशन को अपने आर्टिकल के माध्यम से लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं।

Blog से Earning करने के लिए सबसे पहले आपको अपना एक Blog बनाना होगा और उस ब्लाक के ऊपर अपनी नॉलेज और एक्सपीरियंस के According Post पब्लिश करने होंगे, जिससे कि जिन लोगों को आप के Topic में इंटरेस्ट होगा वह इंटरनेट के माध्यम से आपके Blog पर जाकर आपके आर्टिकल्स को पढ़ सकते हैं।

यहां पर हम आपको बता दें कि Blog से Earning करने के बहुत सारे तरीके होते हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने Blog से Earning कर सकते हैं।

ऐसे ही कुछ तरीकों के बारे में हमने अपने “Top 7 Ways to Double your Blog Income in Hindi” आर्टिकल में बताया है जिसे आप पढ़ सकते हैं और इस्तेमाल करके अपने Blog के Through अपनी Part Time Earning कर सकते हैं।

इन्हें भी जरूर पढ़ें: How to Make Blog Popular in Short Time – Beginner Guide in Hindi

इन्हें भी जरूर पढ़ें: How to Secure Blogger Blog and https Ko Free Me Kaise Lagaye

03. YouTube

आज इंडिया में YouTube एक बहुत ही पॉपुलर प्लेटफॉर्म है, जिस पर लाखों लोग Daily वीडियो देखते हैं, ऐसे में आप YouTube पर अपने इंटरेस्ट के According Videos अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने टॉपिक से रिलेटेड एक YouTube Channel बनाना होगा और उस चैनल पर आपको वीडियोस अपलोड करने होंगे, जिससे कि लोग आपके वीडियोस को देख सकें।

YouTube पर पैसा कमाने के लिए बहुत सारे तरीके हैं जिनके बारे में हमने पिछले आर्टिकल में आपको बताया था आप “YouTube Channel से पैसे कैसे कमाए 5 Tips & Tricks हिन्दी में पूरी जानकारी” आर्टिकल को एक बार जरूर Read करें जिससे कि आप भी YouTube पर वीडियोस को अपलोड करके अपनी Part Time में Earning कर सकेंगे।

इन्हें भी जरूर पढ़ें: How to Generate tags for YouTube Video | YouTube Video me Tag Generate Kaise Kare?

04. Affiliate Marketing


Affiliate Marketing भी Part Time में Earning करने का एक बहुत ही अच्छा सोर्स है, इसके अंदर आप कुछ ऐसी Websites को Find करें जो कि प्रोडक्ट को सेल करती हैं, जैसे कि Amazon Flipkart और Snapdeal यह कुछ ऐसी Websites है जो कि बहुत सारे टाइप के प्रोडक्ट को सेल करती हैं और साथ ही साथ इनके Affiliate Programs भी होते हैं।

इस काम को करने के लिए आपको सबसे पहले इन वेबसाइट के Affiliate Program को ज्वाइन करना होगा और उसके बाद आप जिस प्रोडक्ट को भी Sell करवाना चाहते हैं उसका Affiliate Link निकालना होगा और उस लिंक को आप सोशल Social Media, Blog या फिर YouTube के माध्यम से प्रमोट करके सेल कर सकते हैं।

जिसके लिए कंपनी आपको आपकी सेल के According कुछ कमीशन देती है, अब यहां हम आपको बता दें कि इंटरनेट पर यह तरीका बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है और बहुत सारे लोग इस तरीके का इस्तेमाल करके अच्छे पैसे भी कमाते हैं, तो आप भी एक बार Affiliate Marketing को जरूर Try  करें और Different Companies के प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं।

05. Freelancing

Freelancing एक प्रकार से डाटा एंट्री का Job होता है, जिसके अंदर डाटा एंट्री या फिर प्रोजेक्ट वर्क किए जाते हैं। इस काम को करने के लिए सबसे पहले आपको Freelancing के वेबसाइट पर अपना अकाउंट Create करना होता है, इसके बाद जब कोई कंपनी किसी वर्क को वहां अपलोड करते हैं तो उस वक्त Project के साथ एक फिक्स अमाउंट भी दिया गया होता है।

जिससे अगर आप उस काम को कर सकते हैं और उस पैसों में कर सकते हैं तो आप उस प्रोजेक्ट को ले सकते हैं यहां हम आपको बता दें कि फ्री लांसिंग का काम करने के लिए आपके पास किसी एक चीज में प्रोफेशनल होना जरूरी होता है, जैसे कि Freelancing में ज्यादातर इंग्लिश टाइपिंग का ही वर्क होता है और यह वर्क आपको खुद ही करना होता है।

इसलिए Freelancing करने के लिए आपको इंग्लिश की अच्छी जानकारी होनी चाहिए Freelancing का काम भी इंटरनेट पर बहुत ज्यादा पॉपुलर है और बहुत सारे लोग Freelancing का काम करके अच्छी खासी Earning भी करते हैं तो आप भी Freelancing को ज्वाइन करके अपने Part Time में Earning कर सकते हैं।

इन्हें भी जरूर पढ़ें: Google AdSense Auto Ads Kya Hai Ise Kyu Aur Kaise Use Kare

06. Fiverr

Fiver एक वेबसाइट है जहां पर आप अपना अकाउंट Create करके प्रोजेक्ट वर्क हासिल कर सकते हैं, लेकिन Fiver पर जो काम आपको मिलते हैं वह ज्यादातर $5 के ही होते हैं। यह काम भी एक अच्छा काम है।

जिसमें आप Fiver पर अपना अकाउंट Create करके $5 लेकर के लेकर थोड़ा काम कर सकते हैं जिससे आपकी पार्ट-टाइम Earning हो सकती है, इसी प्रकार से पांच-पांच डॉलर के कामों को लेकर आप 1 दिन में 20 से $30 तक आसानी से बना सकते है।

07. Photograph Selling

Photograph Selling यह भी एक बहुत ही पॉपुलर काम है जिसके अंतर्गत आप जानवरों की या Nature की High Quality Photos को खींचकर ऑनलाइन सेल कर सकते हैं।

यहां हम आपको बता दें कि इंटरनेट पर जो भी फोटो सेल की जाती हैं उनकी क्वालिटी बहुत ही हाई होती है और साथ ही साथ आपकी फोटो Original होनी चाहिए अर्थात ऐसा ना हो कि आप इंटरनेट से किसी फोटो को पहले डाउनलोड करें और उसे सेल करने की कोशिश करें, क्योंकि Copyrighted Photograph इंटरनेट पर सेल नहीं की जा सकती है।

इस काम को करने के लिए Shutterstock एक बहुत ही अच्छी वेबसाइट है और साथ ही साथ फोटोग्राफ से रिलेटेड हमने पहले भी एक आर्टिकल पब्लिश किया है जिसे पढ़कर आप इस काम के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

08. Date Entry Operator

Date Entry Operator जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है कि इसमें टाइपिंग जॉब होती है। यहां हम आपको बता दें कि डाटा एंट्री का जॉब आप किसी कोचिंग इंस्टिट्यूट या फिर किसी ऑफिस या वकील से संपर्क करके पा सकते हैं।

वह आपको डाटा एंट्री का वर्क दे देते हैं जिसे पूरा करके आप अपनी थोड़ी Earning कर सकते हैं यह भी एक बहुत ही अच्छा वर्क है जिससे आप अपनी Part Time में Earning कर सकते हैं।

09. Social Media Marketing

Social Media Marketing भी पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा सोर्स है। इसके लिए सबसे पहले आपको सोशल मीडिया पर अपने पेज और ग्रुप इत्यादि बनाने होंगे।

जिसमें आपको ज्यादा से ज्यादा मेंबर ऐड करने होंगे अब बात आती है तो Social Media Marketing से पैसे कमाने की तो यहां हम आपको बता दें कि सोशल मीडिया साइट्स पर आप दूसरे Bloggers या फिर YouTubers  से कांटेक्ट कर सकते हैं और उन्हें अपने ग्रुप में पोस्ट शेयर करने की Facility Provide कर सकते हैं।

जिसके एवज में आप उनसे कुछ पैसे चार्ज कर सकते हैं इस तरह से भी आप सोशल मीडिया मार्केटिंग करके Part Time में Earning कर सकते हैं.

इन्हें भी जरूर पढ़ें: Some questions related to bloggers life and their answers? You should also know

10. Buy & Sell

ऑनलाइन सामान खरीदना और बेचना यह भी एक बहुत ही अच्छा बिजनेस है जिसका इस्तेमाल करके आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

यहां हम आपको बता दें कि इंटरनेट पर ऐसी कुछ साइट्स है जो कि आपको पुराने सामान खरीदने या बेचने की Facility Provide करते हैं तो आप इन वेबसाइट का इस्तेमाल करके अपने पुराने सामान जिनका यूज आपके लिए नहीं है आप उन्हें बेच सकते हैं या फिर कुछ ऐसा सामान जो कि इन वेबसाइट पर उपलब्ध हो और कम कीमत में हो आप उन्हें खरीद के दोबारा उन्हें थोड़े अच्छे पैसों के साथ में सेल कर सकते हैं।

जिससे कि आपको थोड़ा इन्वेस्टमेंट करके थोड़ा प्रॉफिट हो जाता है जिससे कि आप पार्ट टाइम में अपनी थोड़ी Part Time में Earning कर सकते हैं।

In Conclusion of Part Time में Earning
इस आर्टिकल में हमने जिन 10 तरीकों के बारे में आपको बताया है इनका इस्तेमाल करके आप अपनी थोड़ी Earning कर सकते हैं और साथ ही साथ आप चाहे तो इनमे से कुछ तरीकों का इस्तेमाल करके अपनी साइड इनकम भी कर सकते हैं जो कि आपको हमेशा थोड़े पैसे कमा कर देते रहें।

इसलिए इस आर्टिकल में बताए गए तरीके का इस्तेमाल करके आप अपनी Part Time में Earning कर सकते हैं और साथ-साथ अपने साइड इनकम भी कर सकते हैं।

अब अगर यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो आर्टिकल को लाइक जरुर करें साथ ही साथ अपने दोस्तों को भी इस आर्टिकल के बारे में जरूर बताएं जिससे कि वह भी इस जानकारी का लाभ उठा सके और अपनी थोड़ी कमाई कर सकें।

इसके साथ ही अगर आप Nikunj Seju Blog वेबसाइट पर नए हैं तो दिए गए सब्सक्राइब बॉक्स पर जाकर Nikunj Seju Blog को सब्सक्राइब जरूर करें जिससे कि आप हमारे द्वारा शेयर किए जाने वाले लेटेस्ट पोस्ट को सबसे पहले पढ़ सकें धन्यवाद।

इन्हें भी जरूर पढ़ें: What is Freelancing? How to Earn money from Freelancing

और दोस्तों Please मेरे YouTube Channel "Nikunj Seju" को Subscribe कीजिये निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ताकि आप मेरे नई videos देख पाए. क्यों की में ऐसे ही Topic पर video बनाते रहता हु.

https://www.youtube.com/c/JinuEntertainment?sub_confirmation=1

No comments:

Post a Comment