Wednesday, April 10, 2019

How to earn money from Blogging? Blogging से पैसे कैसे कमाये हिंदी में


आपने बहुत बार यह सोचा होगा कि ऑनलाइन से पैसा कैसे कमाया जाता है जब भी आप Google में जाकर यह सर्च करते हो की How to make money by blogging या फिर Google se paise kese kmaye तो आपको हजारों रिजल्ट देखने को मिल जाते हैं.

और उनमें से बहुत सारे तरीके ऐसे होते हैं जो पूरी तरह से फेक होते हैं परंतु दोस्तों INTERNET से पैसा सच में कमाया जा सकता है और इसके लिए सबसे जरूरी है गाइडेंस। जब भी आप इंटरनेट की दुनिया में पैसे कमाने के लिए कदम रखते हैं तो आपको सबसे पहले उस तरीके के बारे में अच्छी तरह से पता होना चाहिए कि आप उससे किस तरह से पैसे कमा सकते हैं.

आज के इस दौर में हर कोई इंटरनेट का यूज़ कर रहा है जिससे इंटरनेट चलाने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है अगर हम अपना कीमती टाइम जोकि Facebook, WhatsApp,Games,Mobile चलाने में वेस्ट कर देते हैं अगर उसका सही तरीके से प्रयोग किया जाए तो आप INTERNET से पैसा कमाने के साथ-साथ इंटरनेट की दुनिया में अपना नाम भी बना सकते हैं

INTERNET से पैसा कमाने के वैसे तो एक नहीं बहुत सारे तरीके हैं लेकिन जो सबसे अच्छा और विश्वसनीय तरीका है वह Blogging है आज हर कोई Blogging करके पैसे कमा रहा है जैसे जैसे इंटरनेट यूज करने वालों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है वैसे वैसे इंटरनेट पर blog और वेबसाइट बनाने वालों की संख्या भी धीरे-धीरे बढ़ने लगी है.

दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको यह समझाने का प्रयास करूंगा की Blogging से पैसा कैसे कमाया जा सकता है Blogging कैसे की जाती है.

जब कभी भी आप इंटरनेट पर कोई भी चीज सर्च करते हैं तो आपके सामने बहुत सारे रिजल्ट आ जाते हैं क्या आपने कभी सोचा है कि यह रिजल्ट पहले से ही कैसे मौजूद होते हैं क्योंकि जो लोग यह काम करते हैं उन लोगों को इस चीज से कोई ना कोई फायदा तो होता ही होगा इसीलिए तो वह यह काम करते होंगे इस बात को तो आप भी बहुत अच्छी तरह जानते हैं कि बिना किसी फायदे के कोई भी कुछ काम नहीं करता है.

इन्हें भी जरूर पढ़ें: "YouTube vs Blogging" who is Best for earning Money | Youtube vs Blogging कौंन बेहतर है?


जब भी आप ऐसे कोई भी चीज इंटरनेट पर सर्च करते हो तो जो आप बहुत सारे आर्टिकल देखते हैं वह आर्टिकल किसी वेबसाइट या किसी Blog के होते हैं अब सोचने वाली बात यह है कि इससे वह पैसा कैसे कमाते हैं

जब आप किसी लिंक पर क्लिक करके किसी वेबसाइट के अंदर चले जाते हैं और किसी इंफॉर्मेशन को देखते हैं या किसी आर्टिकल को Read करते हैं तो आपने गौर किया होगा कि उसके आस-पास कुछ adds( विज्ञापन) नजर आते हैं जिसके द्वारा उस वेबसाइट/Blog चलाने वाले को विज्ञापन कंपनी द्वारा पैसा (make money) दिया जाता है.

इन्हें भी जरूर पढ़ें: How to Make Blog Popular in Short Time – Beginner Guide in Hindi

How to Create Blog/website free-फ्री में वेबसाइट और ब्लॉग कैसे बनाएं


  • सबसे पहले Google में blogger.com सर्च करें
  • नई विंडो ओपन होने के बाद Create a New Blog पर क्लिक करें
  • इसके बाद अपने Gmail अकाउंट से लॉगिन करें
  • अपनी Blog का Tittle और उसका URL Address एड्रेस डालें
  • कोई भी अच्छी सी Themes या Template सेलेक्ट करें
  • Create आ New Blog पर क्लिक करे।आपका Blog बन चुका है इस तरह आप इन Step को फॉलो करके अपना एक Blog बना सकते हैं

अपना Blog बनाने के बाद आपको Blog पर daily कोई ना कोई पोस्ट करनी पड़ती है और जब आपका Blog थोड़ा पॉपुलर हो जाता है और लोग आपके blog पर आने लगते हैं तो आप अपने Blog को Google Adsense से जोड़ कर पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं.

उम्मीद करता हूं दोस्तों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको कुछ हेल्प जरूर मिली होगी अगर फिर भी आपका कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर दे और हमारी वेबसाइट से जुड़ने के लिए इसे सब्स्क्राइब कर ले.

और दोस्तों Please मेरे YouTube Channel "Nikunj Seju" को Subscribe कीजिये निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ताकि आप मेरे नई videos देख पाए. क्यों की में ऐसे ही Topic पर video बनाते रहता हु.

इन्हें भी जरूर पढ़ें: Top 7 Ways to Double your Blog Income in Hindi

https://www.youtube.com/c/JinuEntertainment?sub_confirmation=1

No comments:

Post a Comment