Saturday, April 13, 2019

How to Create Google Analytics Account पूरी जानकारी Hindi में


Hello Friends आज के इस Article में हम आपको बताने वाले हैं की आप Google Analytics Account कैसे बना सकते हैं।


दोस्तों जैसा की हम आप सभी जानते हैं की किसी भी Blog पर Traffic की Check करना बहुत ही जरुरी होता है क्योंकि इससे हमें यह Idea मिल सकता है की अभी हमारे Blog पर कितना Traffic है और हमें हमारे Target तक पहुंचने के लिए कितनी और मेहनत करने की जरुरत है।

इसके साथ ही कुछ अन्य चीजें भी हैं जो की हमें Track करना चाहिए जैसे की हमारे Website पर Traffic कहाँ से आ रहा है जैसे Social, Organic, Referral इत्यादि, इसी प्रकार यह देखना भी बहुत ही ज्यादा जरुरी है की हमारे Blog Post में से किस Post पर ज्यादा Traffic है और किसपर कम है।

क्योंकि इससे हम अपने उन Articles पर ध्यान दे सकते हैं जिनमे कम Traffic है और इस तरह से इन सभी चीजों को Analyze करके हम अपने Website को भी बेहतर और बेहतर बना सकते हैं।

इसके साथ कई बार यह सवाल भी आता है की हमें अपने Website पर कौन सा Tracking System लगाना चाहिए, इसके लिए हम आपको बता दें की Online कई ऐसे Platforms हैं जो की आपको Tracking की Facility Provide करते हैं लेकिन उन सभी में Google Analytics सबसे Best है, जिसके कई कारण हैं-

You May Also Read: Things to do before Applying for Google Adsense



  • आप Free में Google Analytics Account बना सकते हैं।
  • Real Time Traffic और Day Traffic दोनों को Analyze किया जा सकता है।
  • Traffic किन-किन Country या City से आ रहा है यह भी देख सकते हैं।
  • किस Post पर 1 Week, 1 Month में कितना Traffic आ रहा है।
  • Organic Traffic, Referral Traffic और Social Media से कितना Traffic आ रहा है यह भी आप देख सकते हैं।
  • Audience Behavior को भी देखा जा सकता है जैसे Mobile, Tablet, PC / Laptop से कितने User आ रहे हैं।
  • Area Wise Tracking कर सकते हैं जैसे Country, City, Language से कितना Traffic आ रहा है।
  • लोग आपके Website पर कितनी देर रुक रहे हैं (Average Duration) का पता लगाया जा सकता है।



अब सबसे Important सवाल आता है की आखिर हमें Google Analytics Account को अपने Blog के साथ क्यों Link करना चाहिए या हमें Traffic देखने की क्या जरुरत है ?

इस सवाल का जवाब है Website को Improve करने के लिए क्योंकि कई बार हम Website बनाते हैं, अच्छा SEO करते हैं और बहुत खर्चा करते हैं लेकिन Profit हमें उतना नहीं होता जितना की होना चाहिए था। इसका कारण है कमी क्योंकि हमारे Website में कुछ तो कमी होगी जिसकी वजह से हमें उतना अच्छा Traffic नहीं मिल रहा है और हम उस कमी को दूर करके अपने Website को बेहतर बना सकते हैं जैसे-

हमारे Website पर Average Duration कितना है यह जानने के बाद हमें पता चलता है की लोग Actual में हमारे Website पर कितनी देर रुक रहे हैं, क्योंकि जब तक हमारे Website पर अच्छा Duration नहीं होगा हम Earning नहीं कर सकते, अब इसे बढ़ने के लिए हमें दुसरे Engaging System को अपने Blog / Website में Implement करने की जरुरत है।

इसी प्रकार हम यह जान सकते हैं की हमारे किन Posts पर ज्यादा Traffic है और किस पर कम इससे हमें यह पता चलता है की लोगों को हमारे Website में किस तरह के Topic के अंदर ज्यादा दिलचस्बी है जिससे हम उस Topic पर ज्यादा से ज्यादा Post Create करके भी Traffic को Increase कर सकते हैं।



Google Analytics Account बनाना बहुत ही आसान है आप सिर्फ कुछ Basic Steps को Follow करके आसानी से अपना Google Analytics Account बना सकते हैं जैसे-

Step 01. Sign Up

सबसे पहले आपको Google Analytics की Official Website को Open करना है और अपने Email Account के Through Login करना है।

अब आपके Screen पर एक Page Open जाएगा जहाँ ऊपर आपको Signup का Option मिल जाता है। आप उस Signup के Button पर Click करें।

Step 02. Website or Mobile App
Sign Up करने के बाद आपके Screen पर ऊपर दी गयी Image के जैसे एक Page Open हो जाएगा यहाँ आपको सबसे पहले यह बताना है की आप अपने Website के लिए Google Analytics Account बनाना चाहते हैं या फिर Mobile App के लिए, जैसा की ज्यादातर लोग Website के लिए Google Analytics का इस्तिमाल करते हैं तो हम भी Website के लिए Account को Setup करेंगे।

इसलिए सबसे पहले आप Website के Option पर Click करें और निचे दिए गए Options को Fill करें।

Step 03. Fill your Information











जब आप Google Analytics पर Website के Option को Select कर देंगे तो आपको अपने Website से Related कुछ Information को Fill करना होता है जैसे:-

Account Name: यह नाम सिर्फ Google Analytics पर Show होता है, अगर आप एक से ज्यादा Blog बनाना चाहते हैं तब आप अपने Website के नाम को ही यहाँ Enter करें या आप कोई भी नाम दे सकते हैं जो की आपको समझने में आसान हो की वह किस Website के लिए आपने रखा है।

Website Name: इस Box में आपको अपने Website का नाम लिखना होता है जैसे की हमारे Website का नाम है NikunjSejuBlog तो हम इसे ही लिखेंगे इसी प्रकार आप भी यहाँ अपने Website का नाम लिख दें।

Website URL: यहाँ आपको अपने Website के URL को Enter करना होता है-

इसके साथ ही अगर आपके पास https है तो आप पहले https को Select करें और अगर नहीं है तो आप http को Select करें।

Industry Category: यहाँ आपको अपने Blog की Category को Select करना होता है। जैसे Health, Beauty, Entertainment, Technology etc यहाँ आपको बहुत सारे Category मिल जाते हैं लेकिन अगर आपको आपके Blog से Related Category ना मिले तो आप Other के Option पर भी Select कर सकते हैं।

Report Time Zone: यहाँ आपको अपने Country का Timezone Select करना होता है। जैसे की हम India से है तो हम यहाँ पर India को Select करेंगे, जैसे ही आप India को Select करेंगे आप वहां देखें तो अब Time GMT 5: 30 India Time Automatic ही Select हो चूका है।

Get Tracking Id: सभी चीजों को Fill करने के बाद आप Page के End में जाएं तो वहाँ आपको Get Tracking Id का एक Option मिल जाएगा आप उस पर Click कर दें।

Step 04: Accept Google Analytics Terms & Conditions
Get Tracking Id के Option पर Click करने के बाद अब आपके Screen Google Analytics की कुछ Terms & Condition का Page Open हो जाएगा, आप उन्हें एक बार अच्छी तरह से Read कर लें, और I Agree के Button पर Tick करके Last में Done के Button पर Click करें।

अब आपको Google Analytics का Account Complete बन चूका है और Reload होने के बाद आपको आपके Google Analytics की Tracking Id और Tracking Code मिल जाएंगे जिनकी सहायता से आप आपने Website को Google Analytics के साथ Connect कर सकते हैं।

In Conclusion of Google Analytics Account
इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से Google Analytics Account Create कर सकते हैं और अपना Tracking Id Generate कर सकते हैं। अब अगर इस Topic से Related आपका कोई सवाल है तो हमें Comment Box में पूछ सकते हैं और Practical Tutorial देखने के लिए आप ऊपर दी गयी Video को Check कर सकते हैं।

You May Also Read:





और दोस्तों Please मेरे YouTube Channel "Nikunj Seju" को Subscribe कीजिये निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ताकि आप मेरे नई videos देख पाए. क्यों की में ऐसे ही Topic पर video बनाते रहता हु.
https://www.youtube.com/c/JinuEntertainment?sub_confirmation=1

No comments:

Post a Comment