Tuesday, April 16, 2019

How to Upgrade Adsense Hosted Account to Non Hosted Account (In Hindi)























Google Adsense हमें दो प्रकार के Adsense Account Provide करता है जिन्हे Hosted Account और Non Hosted Adsense Account कहा जाता है। जब आप YouTube के Through Adsense Account को Approve कराते हैं तब आपको Hosted Account मिलता है जिससे आपके YouTube Videos पर Ads Show होते हैं लेकिन अगर आप उस Hosted Account के Ads को अपने Blog/Website पर Add करें तो वहाँ Ads Show नहीं करते है।

क्योंकि Blog/Website पर Ads को Show कराने के लिए आपके पास Non Hosted Account होना चाहिए जिसे आप Fully Approved Adsense Account भी कह सकते हैं। इस Condition में अगर आप YouTube पर Ads Show कराना चाहते हैं तब आपके पास Hosted Account होना चाहिए और अगर आप Website पर Ads Show कराना चाहते हैं तब आपके पास Non Hosted Account होना चाहिए अब Problem यहाँ पर ये आ जाती है कि अगर हम Website और YouTube दोनों को Use करना चाहें तब हमें दो Accounts की जरुरत होगी।

लेकिन अगर आप दो Adsense Account रखते हैं और Adsense को इसके बारे में पता चल जाता है तब वह आपके Account को हटा देता है जिससे आपकी सारी मेहनत बर्बाद हो जाती है।

हमें यह चाहिए की हम एक ऐसा Adsense Account create करें जिसमें हम Website और YouTube दोनों पर Adsense Ads को लगा सकें। ऐसा करने से आप एक Adsense Account का ही Use करते हैं और आपको किसी प्रकार की Community Guidelines को नहीं तोड़ते जिससे आपका Adsense Account Safe रहता है।

इन्हें भी जरूर पढ़ें: Why Adsense is not Approve and How to Get It Approved for Blog - Top Method





जब आप YouTube Channel के Through Adsense Account को Approve कराते हैं तब आपको Hosted Adsense Account मिलता है क्योंकि आप अपने Content को Google पर ही Upload कर रहे हैं।

YouTube Google की Property है और Adsense भी इसलिए आपको Hosted Adsense Account मिलता है। Hosted Adsense Account के Through आपकी YouTube Videos पर Ads Show होते हैं जिससे आप अपने YouTube Channel से Online Earning कर सकते हैं।

इन्हें भी जरूर पढ़ें: How to Make Blog Popular in Short Time – Beginner Guide in Hindi





जब आप Website के Through Adsense Account Approve कराते हैं तब आपको Non-Hosted (Fully Approved) Adsense Account मिलता है क्योंकि आप अपनी Website के लिए Custom Domain और Custom Hosting का Use करते हैं इसलिए आपका सारा Content आपकी खरीदी हुई Hosting पर Host रहता है जिससे Google का आपके Content से कोई लेना देना नहीं होता है इसलिए आप अपने Content के मालिक होते हैं इस वजह से आपको Non-Hosted Adsense Account मिलता है और आप अपनी Website पर Adsense Ads को Place कर सकते हैं।

इन्हें भी जरूर पढ़ें: How To Increase CTR In Adsense - हिंदी ब्लॉग पर Adsense CTR कैसे बढाये





Hosted Adsense Account के Ads को आप अपने Website पर Add नहीं कर सकते अगर आप ऐसा करते हैं तब आपकी Website पर Ads Show नहीं करेंगे इसलिए अगर आप Website और YouTube दोनों पर Ads को Show करना चाहते हैं तब आपको अपने Hosted Adsense Account को Non-Hosted Adsense में Convert करना होता है।

जिसके लिए आपको अपनी Website को Adsense Account से Approve कराना होगा और जब Adsense आपकी Website को Approve कर देगा तब आप अपने Website पर भी Adsense Ads को Place कर सकते हैं।

Note: अब अगर आप Multiple Websites को अपने Adsense Account पर लगाना चाहते हैं तब आपको दोबारा Adsense account को Approve कराने की जरुरत नहीं होती है।

Hosted Adsense Account को Non-Hosted (Fully Approved) Account में Convert करने के लिए आपको निचे दिए गए Steps को Follow करना होता है।

Step 01- Login into your Adsense Account















सबसे पहले आप अपने Hosted Adsense Account पर Login करें।

Step 02- Click on Settings Option
अब आप Settings के Option पर Click करें जो कि  आपके Login Page के Header में दिया होता है। इसके साथ ही Settings का Option आपको Left Sidebar में भी मिल जाएगा जिससे आप Settings के Page को Open कर सकते हैं।

Step 03- Click on Access and Authorization
Settings के Page को Open करने पर आपको Left Sidebar में “Access and Authorization” का एक Option मिल जाएगा आप उसपर Click करें और अब आपके सामने ऊपर दी गयी Image की तरह एक Page Open हो जाएगा।

Step 04- Add your Website URL















इस Page में आपको “I Will Show Ads on” का एक Option दिखाई देगा जिसके सामने एक Blank Box दिया गया होगा आप उस Blank Box में अपनी Website के URL को Enter करें।

Note: आप अपने URL के साथ “http” या https का Use बिलकुल ना करें आपको सिर्फ www.example.com जैसे अपने  Website का URL Enter करना होता है।

Website के URL को Enter करने के बाद आप “Submit” के Option पर Click करें। जिससे आपकी Website Adsense Review  के लिए Submit हो जाती है।

Step 05- Place Adcode on your Website Header















अब Adsense आपको एक Code Provide करता है जिसे आपको अपने Website के Head में Add करना होता है। जिससे Adsense आपकी Website को Review करके Approve या Disapprove कर देता है।

आपका Account Approve हो जाएगा तब Adsense आपको email के माध्यम से सूचित कर देगा और साथ ही आप Adsense Account को Login करेंगे  Hosted Account लिखा हुआ Show नहीं करेगा।

अब आपको अपने Ads Unit Create करके अपनी Website पर Place कर सकते हैं और Adsense Ads आपकी Website पर Show करने लगता हैं जिससे आप YouTube और Website दोनों पर Adsense Ads को Use कर सकते हैं।

इन्हें भी जरूर पढ़ें: Google AdSense Auto Ads Kya Hai Ise Kyu Aur Kaise Use Kare





Non-Hosted Adsense Account पर YouTube Channel को Add करना बहुत ही आसान है और साथ ही आपको Adsense Account Approve कराने की जरुरत भी नहीं होती है लेकिन Monetization को On करने के लिए आपके YouTube Channel पर 10,000 Views होने चाहिए। Non-Hosted Adsense Account पर YouTube Channel को Add करने के लिए आप निचे दिए Steps को Follow करें-

Step 01- Login to your YouTube Channel















सबसे पहले आप अपने YouTube Channel पर Login करें। जिससे आप अपने YouTube Channel पर Settings कर सकेंगे।

Step 02- Click on Creator Studio Option
अब आपको Creator Studio के Option पर Click करना होता है जो कि आपके YouTube Channel के Top पर आपकी Image/Logo पर Click करने पर Show करता है।

Step 03- Click on Channel Option
अब आपको Channel के Option पर Click करना होता  है जो कि Left Sidebar में दिया गया होता है। अधिक जानकारी के लिए आप ऊपर दी गयी Image को देखें।

Step 04- Status and Feature
Channel के Option पर Click करने पर आपको Channel Option के ठीक निचे Status and Feature का Option दिखाई देगा आप उस पर Click करें जिससे ऊपर दी गयी Image की तरह Page आपके सामने Option हो जाएगा।

Step 05- Click on Not Enable Option
अब आपको “Monetization” का एक Option देखे देगा जिसमे “Not Enable” लिखा हुआ Show कर रहा होगा आप उस पर Click करें और आपका YouTube Channel Monetize हो जाएगा।

इस तरह आप अपने Non-Hosted Adsense Account पर YouTube Channel को Add कर सकते हैं जिससे आपके YouTube Videos पर भी Adsense  के Ads Show होने लगेंगे और आप अपनी YouTube Videos से भी Earning कर सकेंगे।

इन्हें भी जरूर पढ़ें: How to create Professional YouTube Channel? प्रोफेशनल YouTube Channel कैसे बनाये

In Conclusion
Blogging और YouTube दोनों ही Online Earning करने के लिए सबसे Best Medium होते हैं और Google Adsense सबसे अच्छा Source इसलिए आप Online Earning करने के लिए या अपनी Online Earning को Increase करने के लिए Blog और YouTube Channel दोनों को Create करें जिससे आपकी Online Earning जल्दी और ज्यादा होगी।

अब अगर आपका Blogging, YouTube या Adsense से सम्बंधित  कोई और Question है तो आप हमें Comment Box में जरूर बताएं Thank You for Reading this article keep visiting.

इन्हें भी जरूर पढ़ें: Top 10 Benefits of Social Media Marketing- Hindi

और दोस्तों Please मेरे YouTube Channel "Nikunj Seju" को Subscribe कीजिये निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ताकि आप मेरे नई videos देख पाए. क्यों की में ऐसे ही Topic पर video बनाते रहता हु.
https://www.youtube.com/c/JinuEntertainment?sub_confirmation=1

No comments:

Post a Comment