Social Media Marketing (SMM) दो शब्दों से मिलकर बना है (Social Media और Marketing) Social Media ऐसी Sites होती हैं जिस पर हम अपना Account Create करके दुसरे लोगों के साथ Internet के माध्यम से जुड़ सकते हैं और Marketing का मतलब किसी चीज की Marketing (व्यापर) करना इस तरह Social Media Marketing का मतलब हुआ जब किसी Product (उत्पाद) का हम Social Media Sites पर प्रचार करते हैं, बेचते हैं, जानकारी देते हैं इत्यादि को Social Media Marketing कहा जाता है।
अगर आप के Blogger, YouTuber, Affiliate Marketer या Business Man हैं तो आपको Social Media Marketing और उसकी Importance के बारे में जानकारी होनी चाहिए। क्योंकि आज के समय में Internet और Social Media Sites का इस्तिमाल लगभग सभी लोग करते हैं। इसलिए अगर आप Social Media Sites पर सही तरह से अपने Product का Promotion करते हैं तो आपको बहुत ही अच्छा Response मिल सकता है।
इन्हें भी जरूर पढ़ें: How to Create Google Analytics Account पूरी जानकारी Hindi में
Social Media Sites पर Marketing करने के बहुत सारे तरीके हैं लेकिन कुछ तरीके सबसे ज्यादा Popular हैं जिनके बारे में हम आपको बता रहे हैं-
Social Media Page
Social Media Sites आपको अपना एक Page Create करने की Facility प्रदान करती हैं जिससे आप उस Social Media Site पर अपना Page बना सकते हैं और उस Page के अंदर आप अपने Product, Website, YouTube Videos इत्यादि को Share कर सकते हैं।
जिससे आपको अपने सभी Products को Promote करने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नहीं होती आपको सिर्फ अपने Page को Promote करना होता है जिससे लोग आपके Page को Like करके आपके साथ जुड़ सकें।
इसके बाद आप अपने नए Product, Scheme, Blog Post, Video इत्यादि को उस Page पर Share कर सकते हैं और वह आपके Followers तक पहुंच जाता है जिससे उन्हें आपके New Product की Information मिल जाती है।
Social Media Group
Social Media Sites पर बहुत प्रकार के Groups होते हैं जिनका इस्तिमाल आप Promotion के लिए कर सकते हैं। Social Media Sites पर बहुत सारे लोग किसी एक Particular Niche पर Groups Create करते है।
जिसमे उस Niche से Interested लोग जुड़ सकते हैं आप भी अपने Niche से Related Groups को Find करके उस Group में Add हो सकते हैं जिससे आपको आपके Topic पर Interested लोग आसानी से मिल सकें या फिर आप अपना Group भी Create कर सकते हैं।
इन्हें भी जरूर पढ़ें: How to earn money from Blogging? Blogging से पैसे कैसे कमाये हिंदी में
Social Media Sites पर आपने Different Types के Ads देखे होंगे और आप भी Social Media Sites पर अपने Ads भी लगवा सकते हैं जिससे वह Social Media Site आपसे कुछ पैसे लेकर अपने Social Media Site पर आपके Ads को Show करेगा।
जिससे आप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आसानी से पहुंच सकते हैं। परन्तु यह Free नहीं है इस कार्य के लिए आपको पैसे देने होते हैं लेकिन यह बहुत ही Effective तरीका है जिससे आप कम समय में अपने Product का Promotion कर सकते हैं।
ज्यादातर Bloggers और YouTubers Social Media Ads का प्रयोग करते हैं क्योंकि ऐसा करने पर आपका Content Promote होता है और साथ ही आपका Social Media Page भी Promote हो जाता है।
इन्हें भी जरूर पढ़ें: How to create Professional YouTube Channel? प्रोफेशनल YouTube Channel कैसे बनाये
Social Media Marketing की Importance को समझने के लिए हम आपको एक उदाहरण देते हैं जब आप T.V. (Television) पर कुछ भी देखते हैं तो आपको बहुत सारे Advertisement भी देखने को मिलते हैं लेकिन Television पर आपको सिर्फ महंगे Advertisement ही देखने को मिलते होंगे जैसे की बड़े Brands पर क्या आपने छोटे Brands को जल्दी Television के Ads में देखा है (नहीं) क्यों क्योंकि Television पर Advertisement बहुत ही महंगे होते हैं।
Social Media Sites पर आप खुद Promotion कर सकते हैं और Ads के माध्यम से भी अपने Product का Promotion कर सकते हैं। क्योंकि Social Media Sites Ads के लिए बहुत ही कम पैसे Charge करती है।
अब अगर Audience की बात करें तो आज के समय में सभी लोग Android Phones का इस्तिमाल करते हैं और साथ ही Internet Pack भी डलवाते हैं।
जिसकी वजह से Social Media Sites पर लोगों का Active रहना बहुत ही आसान हो गया है इसलिए आपको 24*7 Audience मिल जाती है।
जो की ना सिर्फ अपने देश की बल्कि पूरे World की क्योंकि ज्यादातर Social Media Sites का Use World Wide होता है। जिससे आप सिर्फ India में ही नहीं बल्कि पूरे World में अपने Product को Promote कर सकते हैं।
जिस तरह से आज के समय में Android Phones, Laptop, Tablet इत्यादि की Marketing बढ़ती जा रही है उसी तरह से Audience भी बढ़ती जा रही है। इसी वजह से आज के समय में बड़ी Companies भी Employees को Heir करती हैं जो की सिर्फ Social Media पर उनके Product को Promote कर सकें।
सिर्फ Social Media Sites पर आप अपने Articles या Videos को Promote कर के इतने ज्यादा Views ला सकते हैं कि Internet पर आपका Content Viral हो जाता है।
इन्हें भी जरूर पढ़ें: 10 Tips for Part Time Earning
Social Media Marketing के बहुत सारे Benefits हैं जिनके बारे में हम Point Wise Detail में आपको Information देते हैं-
Maximum Target User
Social Media Sites का इस्तिमाल आज के समय में सभी लोग करते हैं इसलिए Social Media Sites पर आपको बहुत ज्यादा User Available होते हैं।
जिससे आपको कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोग मिलते हैं और वह आपके Product को देख कर उस पर अपने Review भी देते हैं जिससे आपको आपके Product की उन कमियों का भी पता चल जाता है जो की आपसे By Mistake छूट गयी थी।
साथ ही Same Field के लोग आपके Product को Improve करने की Advice भी आपको Free में देते हैं। जिससे आप अपने Product को और बेहतर बना सकें और आपका Product चर्चा का विषय बन सके जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग उस चर्चा में हिस्सा लेते हैं और उसकी खूबियों के बारे में दूसरों को भी बताते हैं।
इसके साथ ही अगर किसी को आपका Product पसंद आता है तो वह उस Product को अपने Friend Circle में भी Share कर देते हैं जिससे आपको बिना ज्यादा मेहनत किये है ज्यादा Audience मिल जाती है।
Simple And Easy Use
Social Media Sites का इस्तिमाल करके अपने Product को Promote करना सबसे आसान है आपको सिर्फ अपने Product को अपने Account पर Share करना होता है और वह सभी लोगों तक अपने आप ही पहुंच जाता है।
Social Media Marketing in Trend
Social Media Sites पर Marketing करना आज के समय में सबसे आसान है और कम समय में आपको ज्यादा Audience भी Available हो जाती हैं और बड़ी-बड़ी Companies भी अपने Product को Promote करती हैं साथ ही Social Media Sites भी आपके Product का Promotion करने में Help करती हैं।
इस वजह से Social Media पर Marketing करना Trend में है। आप भी Social Media Sites पर अपने Product को Promote कर सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा Benefits ले सकते हैं।
Low Cost Advertisement Facility
Social Media Sites Advertisement की Facility को भी Provide करती हैं। आप बहुत ही कम पैसों में Social Media Sites पर अपने Product के Ads को Publish करा सकते हैं।
जिससे Social Media Sites आपके Ads को Different Places पर Show करती है इस तरह से आपके Product की Information सभी लोगों तक पहुंच जाती है और वह उस Ad पर Click करके आपके Product के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।
Social Media Sites Ads Campaign के बहुत ही कम पैसे Charge करती है इसलिए आप को Ads के लिए ज्यादा पैसे भी नहीं देने होते हैं।
इन्हें भी जरूर पढ़ें: What is Google Algorithm? – Complete Guide for 2019 in Hindi
Best Social Media Sites वह Social Media Sites होती हैं जिनका इस्तिमाल लोग सबसे ज्यादा करते हैं। Internet पर बहुत सारी Social Media Sites हैं लेकिन हम आपको उनमे से सबसे Popular Social Media Sites के बारे में बताते हैं।
Facebook– Facebook का Use Millions off Users करते हैं अगर India की बात करें तो 10 में से 7 लोग Facebook पर Account Create करते हैं। जिससे India में Facebook Users की कोई कमी नहीं है। Facebook पर आप Images, Text. Videos, Website Links इत्यादि को Share कर सकते हैं जिसकी वजह से Facebook Promotion के लिए भी सबसे Best है।
YouTube– YouTube एक Social Media Site है जिस पर आप Videos के माध्यम से अपने Product का Promotion कर सकते हैं। YouTube का Use आज सबसे ज्यादा किया जाता है इसी वजह से YouTube आज दुनिया के सबसे बड़े Search Engines में दुसरे स्थान पर है।
YouTube की Popularity और Videos की वजह से आप अपने Product का Video बनाकर आसानी से Promotion कर सकते हैं।
Twitter– Twitter का इस्तिमाल Facebook के आने के पहले से किया जा रहा है इसलिए Popularity के मामले में Twitter किसी से भी पीछे नहीं है। सभी Popular लोग Twitter का Use करते हैं और Twitter पर चीजें जल्दी Viral होती हैं इस वजह से Twitter Social Media Marketing के लिए बहुत ही Best Option है।
Linkd In– Facebook और Twitter के बाद सबसे ज्यादा लोग Linkdin का Use करते हैं चूँकि Facebook की तरह आप अपने Photos, Texts, Website Links and Videos को Share कर सकते हैं इसलिए Social Media Marketing में Linkdin का भी Use करना बहुत आसान हो जाता है।
Google Plus– Google Plus, Google की प्रदान की जाने वाली Services में से एक है जिसकी वजह से यह भी बहुत Popular है। Google Plus पर भी आप अपने Photos, Videos, Text तथा Website के Links को Share कर सकते हैं जिससे Google Plus पर Social Media Marketing करना बहुत ही आसान हो जाता है।
Pinterest– Pinterest एक Photo Sharing Site हैं। क्योंकि Videos के बाद Images को देखना लोग ज्यादा पसंद करते हैं इस वजह से आप Photos के माध्यम से Pinterest पर अपने Product का Promotion कर सकते हैं साथ ही आप Photos पर Links भी लगा सकते हैं जिससे Image पर Click करते ही लोग आपकी Website पर Redirect हो जाते हैं जिससे आप Website Create करके और उस Website पर Upload Image को Pinterest पर Share कर अपने Product को Promote कर सकते हैं।
Blogger– Blogger Blog Create करने के लिए Use किया जाता है। क्योंकि Internet पर लोग किसी भी चीज की जानकारी हासिल करने के लिए Internet पर Search कर के उसे ढूंढ सकते है इसलिए आप Blogger का Use अपने Product के लिए Blog / Website Create कर सकते हैं और उस Website पर Free में अपने Product के लिए Article Write कर सकते हैं।
जिससे आपका Article Internet पर Show होने लगता है और लोगों को आसानी से मिल सकता है। इसलिए अगर आप एक Business Man हैं तो आप Blogger पर अपना Blog Create करके अपने Product का Promotion कर सकते हैं।
इन्हें भी जरूर पढ़ें: Top 7 Ways to Double your Blog Income in Hindi
Conclusion
इस तरह आप Social Media Marketing का Use करके किसी भी Product का Promotion कर सकते हैं और अपने Income को Increase कर सकते हैं। Internet और Social Media Sites किसी भी Product को Promote करने के लिए सबसे Best है क्योंकि आप Free में इनका Use कर सकते हैं और Internet की लोकप्रियता को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा की Social Media Sites पर Promotion करने से आप बहुत ही आसानी से अपने Product का Promotion कर सकते हैं।
I Hope की Social Media Marketing के बारे में सभी जरुरी Information आपको इस Article को Read करने के बाद मिल गयी होगी अगर आपका कोई और सवाल है या आप Social Media Marketing के बारे में कुछ पूछना चाहते हैं तो आप निचे दिए गए Comment Box में Write कर सकते हैं। साथ ही अगर ये Article आपको पसंद आया हो तो अपने Social Media Accounts पर जरूर Share करें जिससे यह Article ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सकें धन्यवाद।
इन्हें भी जरूर पढ़ें: Google AdSense Auto Ads Kya Hai Ise Kyu Aur Kaise Use Kare
और दोस्तों Please मेरे YouTube Channel "Nikunj Seju" को Subscribe कीजिये निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ताकि आप मेरे नई videos देख पाए. क्यों की में ऐसे ही Topic पर video बनाते रहता हु.
https://www.youtube.com/c/JinuEntertainment?sub_confirmation=1
No comments:
Post a Comment