Tuesday, April 2, 2019

Dream11 kya hai? Dream11 winning trick 2019


Dream11 क्या है और इसे कैसे खेला जाता है |  dream11 को खेलने के लिए हमें क्या strategies अपनाना चाहिए जिससे हम winner  बन सकें, इसको खेलने के लिए हमारे पास क्या-क्या होना आवश्यक है और साथ ही साथ जीते हुए पैसे को हम कैसे withdraw  कर सकते हैं ? तो दोस्तों हम आज इसी टॉपिक के बारे में आपसे बात करेंगे तो ज्यादा time waste ना करते हुए dream11 game को समझने की कोशिश करते हैं –


Dream11 एक प्रकार का जुआ है लेकिन रुकिए अब आप सोच रहे होंगे  जुआ तो भारत में गैरकानूनी माना जाता है लेकिन इस गेम में ऐसा क्या है, जो इसे सरकार भी allow  करती है | तो दोस्तों dream11 में आप अपने खिलाड़ियों को खुद चुन कर उस पर BID लगाते हैं और अगर वह खिलाड़ी आपको ज्यादा पॉइंट देती है उसी हिसाब से आपकी रैंकिंग बढ़ती है और  अंत में जो winning price तय रहता है वह आपको मिल जाता है |

Dream11 की शुरुआत 2016 में हो गई थी लेकिन उस वक्त इतना पॉपुलर नहीं  वह पाई शुरुआती दौर में सिर्फ क्रिकेट खेल को शामिल किया गया था जिसमें आप अलग-अलग देश से या घरेलू क्रिकेट में हो रहे  मैच में Bid लगा सकते हैं है और ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते थे |

लेकिन अब ऐसा नहीं है dream11 में फिलहाल 4 गेम को शामिल किया गया है, जिसमें  क्रिकेट, कबड्डी, फुटबॉल और NBA (Volleyball ) शामिल है | जैसे जैसे लोगों के बीच में dream11 का craze बढ़ेगा वैसे-वैसे गेम को भी बढ़ाया जाएगा ऐसा मुझे लगता है आपको क्या लगता है नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं?


चुकी dream11 में अब अलग अलग प्रकार के गेम है तो उसी हिसाब से आपको खेलना पड़ेगा | हालांकि सभी गेम में आपको key players को choose करना होगा और price bid करना होगा लेकिन यदि आपने है तो हमें आपको बताना फर्ज बनता है तो मैं आपको कबड्डी  गेम में कैसे लगाना है वह सिखाएंगे ताकि आप अपने लिए बेहतर से बेहतर टीम choose कर सकें – कबड्डी गेम में आपको Raider, Defender तथा all rounder kabbadi players को चुनना होता है |  

उसके अलग-अलग पॉइंट मिलते हैं हमारी माने तो Raider को ज्यादा पॉइंट मिलने की संभावना होती है, क्योंकि वह जब Raid करने जाते हैं तो कई खिलाड़ियों को भी आउट कर सकते हैं – लेकिन Defender में ऐसा नहीं है, वह सिर्फ एक ही खिलाड़ी को out कर सकते हैं इसलिए आप जब भी टीम बनाएं तो इन सभी बातों का ध्यान जरूर रखें | तभी आप अपने लिए एक बेहतर टीम choose कर सकते हैं |



Best dream11 team करने के लिए आपको उस गेम के बारे में अच्छी तरीके से नॉलेज हो और हो सके तो उन खिलाड़ियों के बारे में आप सर्च करें होने हाल के दिनों में कैसा प्रदर्शन किया है तथा वह इस मैच को खेलने के लिए फिट है या नहीं इन सभी से आपको हर समय अपडेट रहना होगा तभी आप अच्छे dream team का निर्माण कर सकेंगे  |कई लोग हमेशा इस गलती को बार-बार  करते हैं इसलिए वह Best team का निर्माण करने में असक्षम हो जाते हैं और ज्यादा पैसे नहीं जीत पाते हैं | सबसे पहला गलती हुआ है या कर देते हैं की जिसका ज्यादा पॉइंट है वह ज्यादा अच्छा खेलेगा लेकिन यह आपका सोचना सही है,

लेकिन आप सोचिए आपके जैसा उस ग्रुप में बहुत सारे इस बात को जानते हैं और वह आपके जैसा ही team create करेंगे और यदि वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आप यह कदापि मत सोचिए कि हम जीत जाएंगे बल्कि आप बहुत से लोगों से कंपटीशन कर रहे होंगे और इस कंपटीशन में यदि एक 2 पॉइंट भी कम रह जाते हैं तो बहुत से टीमों से पीछे हो जाएंगे |

इसलिए आपको valuable player के साथ साथ उन प्लेयर को choose करना है, जो आपको लगता है कि यह आज अच्छा प्रदर्शन करेगा player को choose करिए और अगर वह प्लेयर चल गया तो आप 100% गारंटी के साथ आप नंबर 1 बन जाएंगे, क्योंकि उस प्लेयर को choose करने वाला बहुत कम होंगे और आपका कंपटीशन भी बहुत कम होगा |


Download करने के लिए Dream11.com पर जा सकते हैं नहीं तो आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं |
https://dream11.onelink.me/1607017099/3022055f
जवाब dream11 app download कर लेंगे, उसके बाद आप के सामने Ms dhoni का बैकग्राउंड दिखाई देगा और वहां पर Two option एक left और एक right में दिखाई देगा, अगर आप नए हैं तो है,तो *Have a referral code*  पर क्लिक करें ताकि आप ₹100 का cash bonus प्राप्त कर सकें |

Invite code- यहां पर इन्विटेशन कोड डालना होगा तभी आपको ₹100 का cash bonus प्राप्त होगा, यहां पर जब किसी और का या मेरा invite code- NIKUN1410Z डालेंगे तो आपको तुरंत ₹100 का cash bonus प्राप्त होगा | Invite code-  NIKUN1410Z  उसके बाद आप अपना Mobile no तथा E-mail id और पासवर्ड देकर के sign up पर क्लिक करेंगे |


Register होने के बाद  सबसे पहला work Team create करना होता है, जिसमें dream11 की तरफ से आपको suggestion भी मिलेगा, आप पहले किसी गेम का contest join करिए उसके  बाद बारी-बारी से key player  चुनिए,  अंत में captain और voice captain को चुनिए और अंत में save team करके contest को join कर लीजिए |


अपने जीते हुए पैसे को dream11 app से बाहर निकालने के लिए पैन कार्ड तथा बैंक को verify कराना होगा जो 24 घंटे के अंदर में हो जाता है तभी आप अपने पैसे को बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं| dream11 से money withdraw करने के 24 घंटे बाद आपके बैंक अकाउंट में पैसे चले जाते हैं| Note- वहीं पैन कार्ड का detail दे, जो आपके Bank account से मिलता हो|

Concluison-
दोस्तों अगर आपको dream11 से संबंधित  कोई सवाल या मन में किसी भी प्रकार का शंका हो तो हमें बेफिक्र comment box में कमेंट कर दे, ताकि मैं आपको आपकी समस्या का समाधान कर सकूं और अगर आपको इससे कुछ सीखने को मिला है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ या social media में जरूर शेयर करें |

और दोस्तों Please मेरे YouTube Channel "Nikunj Seju" को Subscribe कीजिये निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ताकि आप मेरे नई videos देख पाए. क्यों की में ऐसे ही Topic पर video बनाते रहता हु.

https://www.youtube.com/c/JinuEntertainment?sub_confirmation=1

1 comment: