Thursday, April 11, 2019

Easy Way To Get 4000 Hours Watch Time and 1000 Subscribers On YouTube हिंदी में


Hello Friend’s आज के इस Article में हम बात करने वाले हैं कि अगर आपको YouTube की तरफ से Email आया है जिसमे कहा गया है कि आपको 30 Days में YouTube Channel Par 4000 Watch Time Aur 1000 Subscribers लाने हैं नहीं तो आपके Channel को D monetize कर दिया जाएगा तो इस Article में हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपने Channel को किस तरह से बचा सकते हैं।

इन्हें भी जरूर पढ़ें: How to create Professional YouTube Channel? प्रोफेशनल YouTube Channel कैसे बनाये


सबसे पहले तो दोस्तों हम आपको बता दें कि YouTube ने एक New Guideline Issue किया है जिसके तहत आपके Channel पर कम से कम 1000 Subscribers होने चाहिए और साथ ही आपके Channel पर 4000 Hours का Watch Time होना चाहिए और जिन Channels पर अभी तक ऐसा नहीं है उन्हें YouTube Personally Email के माध्यम से सूचित भी कर रहा है।

अब अगर आपको भी यह Email आया है तो आप Danger Zone में है और आपका Channel खतरे में है लेकिन आपको ऐसे Time पर घबराना बिलकुल नहीं चाहिए क्योंकि 30 Days का Time है आपके पास और यह बहुत लम्बा Time Period है जिसमे आप बहुत कुछ कर सकते हैं।

हम आपको कुछ ऐसे तरीके इस Article में बता रहे हैं जिनका आप Use  कर सकते हैं और अपने Channel को बचा सकते हैं।

इन्हें भी जरूर पढ़ें: "YouTube vs Blogging" who is Best for earning Money | Youtube vs Blogging कौंन बेहतर है?


01- Upload Videos Regularly
सबसे पहले तो आपको Regularly Videos को अपने Channel पर Upload करना होगा जिसमे आप कोशिश करें की आप कम से कम दो Video को एक दिन में Upload करे क्योंकि ऐसा करने पर हो सकता है दो में से एक Video थोड़ा अच्छा Perform करे और आपको ज्यादा Views और Subscribers दिला दे।

02- Trending Topics
इस Time पर आपको Trending Topics पर बहुत ज्यादा Focus करने की जरुरत है क्योंकि Trending Topics पर ही सबसे ज्यादा Views आते हैं।

अब अगर आपको नहीं पता की आप Trending Topics को कैसे Find कर सकते हैं तो हम आपको बता दें की YouTube Trend और Google Trend इन दोनों का Use हैं और अपने Topic से Related Trending Topics को Find कर सकते हैं।

03- Create Searchable Videos
आप कोशिश करें की ऐसे Videos Create करें जिन्हे Internet और YouTube पर सबसे ज्यादा Search किया जाता हो क्योंकि जब आपकी Videos Search में आ जाती है तो आपको उनसे Definitely Views और Subscribers मिलने लगते हैं।

04- Use Google Search Engine
YouTube दूसरा सबसे बड़ा Search Engine है इसलिए अभी आपको पहले सबसे बड़े Search Engine का Use करना चाहिए क्योंकि किसी भी चीज को सबसे ज्यादा Google पर ही Search किया जाता है इसलिए अगर आप अपनी Video को Google पर ला देते हैं तो जरुरी है कि आपकी Videos पर बहुत ही ज्यादा Views भी आ जाएं।

05- Eye Catching Thumbnail
YouTube पर सबसे ज्यादा उन्ही Videos को देखा जाता है जिनका Thumbnail Eye Catching होता है। जिसका मतलब है कि आपको Attractive Thumbnails Create करने की जरुरत है जिससे लोगों को आपकी videos के बारे में सही Information मिले और वह आपकी Videos को Watch करें।

06- Long and Engaging Video
सबसे पहली चीज अब आपको सिर्फ Views लाने से अपने Channel को नहीं बचा सकते इसलिए आपको Long और Engaging Videos Create करने होंगे क्योंकि अगर आप 7 Minute की एक Video बनाते हैं और 40 लोग भी उस Video को पूरा देखते हैं तो आपको 280 Minute का Watch Time मिल सकता है इसलिए अपनी Videos को थोड़ा Long और Engaging बनाए जिससे लोग उस Video को पूरा Watch करें।

07- Embed Video on Blog
Blog एक बहुत ही बेहतर तरीका है जहाँ  से आप अपनी Videos पर Views को Increase कर सकते हैं। क्योंकि Blog Post को अगर सही Keywords के साथ Publish किया जाए तो उसपर अच्छे Views आ जाते हैं अब क्योंकि लोगों को Article Read करने से ज्यादा Videos देखना पसंद होता है तो आप उस बाद कर फायदा उठा सकते हैं और अपने Videos पर Views को Increase कर सकते हैं।

08- Promote Video on UC News
UC News एक बहुत ही अच्छा Medium है जिससे आप अपने Videos को आसानी से Promote कर सकते हैं और 4000 Hours का Watch time ला सकते हैं। UC News पर आपको अपने YouTube Video को Share करना होता है जिससे जो लोग आपके द्वारा Share किये गए News को Read करते हैं तो वह आपके Video को भी Watch कराएंगे जिससे आपको बहुत ही ज्यादा फायदा हो सकता है।

09- Promote Video on Social Media
Social Media Promotion के लिए बहुत ही Useful होता है जिससे आप अपने Videos को आसानी से Promote कर सकते हैं। आप Facebook Page, Facebook Group, Twitter, Google Plus इत्यादि का Use करें और अपने Content को ज्यादा से ज्यादा Promote करें।

10- Comment on Other YouTube Videos
YouTube पर जब आप किसी भी Video पर Comment करते हैं तो आपके Comment में आपके Channel का नाम show होता है जिसपर Click करके कोई भी आपके Channel पर पहुंच सकता है और आपकी Videos को Watch कर सकता है।

इस काम को करने के लिए आप अपने Topic से Related Videos पर Comment करें जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को आपके Channel के बारे में पता चल सके और वह आपके Channel पर Visit करें।

इन्हें भी जरूर पढ़ें: Why Adsense is not Approve and How to Get It Approved for Blog - Top Method

Subscribe our YouTube Channel and Support Us if you Like our Videos and Content.

In Conclusion (YouTube Channel Par 4000 Watch Time Aur 1000 Subscribers Kaise Laye)

हमने इस Article में जितने तरीके बताये हैं यह सभी Free और Genuine है जिससे आप Genuine तरीके से अपने YouTube Channel Par 4000 Watch Time Aur 1000 Subscribers Kaise Laye को पूरा कर सकते हैं।

आप किसी भी Paid या Invalid तरीके का Use ना करें क्योंकि जब आप आपके Channel पर 4000 Watch time और 1000 Subscribers हो जाएंगे तो आपके Channel को Review किया जाएगा और उसके बाद ही आपके Channel को Approve किया जाएगा तो इसलिए Genuine तरीकों का ही use करें और अपने Channel को Safe रखें किसी भी गलत तरीके के Content का Use भी ना करें।

अब अगर आपका कोई और सवाल है तो आप हमें Comment Box में पूछ सकते हैं Thank you For Reading this Article Keep Visiting.

इन्हें भी जरूर पढ़ें: Google AdSense Auto Ads Kya Hai Ise Kyu Aur Kaise Use Kare

और दोस्तों Please मेरे YouTube Channel "Nikunj Seju" को Subscribe कीजिये निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ताकि आप मेरे नई videos देख पाए. क्यों की में ऐसे ही Topic पर video बनाते रहता हु.
https://www.youtube.com/c/JinuEntertainment?sub_confirmation=1

No comments:

Post a Comment