Hello Friends आज के इस Article में हम आपको बताने वाले हैं की आप अपने Facebook Page पर Whatsapp Chat Button कैसे लगा सकते हैं।
दोस्तों, जैसा की आप सभी जानते हैं की Facebook एक बहुत ही Popular Social Media Website है और लगभग सभी लोग Facebook का इस्तिमाल करते हैं, अब Facebook Page, Facebook के द्वारा Provide की जाने वाली एक Facility है जिसके माध्यम से आप अपने Audience/Followers के साथ Connect रह सकते हैं।
लेकिन जैसा की आज लोग Android Phones का इस्तिमाल अधिक करते हैं और साथ ही साथ Whatsapp का भी तो आपके लिए यह बेहतर होगा की आप अपने Facebook Page पर अपने Whatsapp Contact को Add करें जिससे लोग आपके Facebook Page के माध्यम से आपसे Whatsapp पर Connect हो सकें।
इसका एक फायदा आपको यह मिल जाता है, की जिस व्यक्ति को आपसे बात करनी है वह Directory आपके Whatsapp Number पर आपसे Contact कर सकता है। इसका Impact भी अच्छा होता है और आप अपने Followers के साथ आसानी से Connect भी हो सकते हैं।
इन्हें भी जरूर पढ़ें: Top 10 Benefits of Social Media Marketing- Hindi
अब बात करते हैं कि Facebook Page पर Whatsapp Chat Button कैसे Add करें, तो सबसे पहले हम आपको बता दें कि Facebook Page पर आपको Button Add करने की Facility मिलती है जहाँ आप एक Button Add कर सकते हैं। जिसमें कई Categories Available होती हैं जैसे-
Make a Booking with You
- Book Now
Contact You
- Contact Us
- Send Message
- Call Now
- Sign Up
- Send Email.
Learn More About Your Business
- Watch Video
- Learn More
Shop with You or Make a Donation
- Shop Now & See Offers
Download Your App or Play Your Game
- Use App
- Play Game
अब इनमे से Contact You Category में Contact Us Button आपको मिलते हैं, जिन पर Whatsapp Chat Link लगाना ज्यादा बेहतर होता है, लेकिन आप चाहें तो किसी और Button का भी इस्तिमाल कर सकते हैं।
इन्हें भी जरूर पढ़ें: How to earn money from Blogging? Blogging से पैसे कैसे कमाये हिंदी में
अब हम सिख लेते हैं कि Facebook Page पर Whatsapp Chat Button कैसे Add कर सकते हैं-
Step 01. Login into your Facebook Page
Facebook Page को Login करने के लिए सबसे पहले आप अपने Facebook Account को Login करें, और इसके बाद अपने Facebook Page पर Visit करें।
Step 02. Add a Button
अब आप अपने Facebook Page पर Cover Photo के ठीक निचे दिखें तो आपको Add a Button का Option दिया गया होता है, जिससे आप अपने Facebook Page पर Button को Add कर सकते हैं। आप उस Add a Button के Option पर Click कर दें।
Step 02. Choose your Button
अब आपके Scree पर ऊपर दी गयी Image के जैसा एक Page / Popup Window Open हो जाएगा, जहाँ आप अपने Button को Choose कर सकते हैं।
सबसे पहले आप अपने Category को Select करें, जैसे की Contact Us, और अब Contact Us में जितने भी Button दिए गए हैं वह आपके Screen पर Open हो जाते हैं। आप उस Button को चुनें जिसे आप अपने Facebook Page पर लगाना चाहते हैं जैसे की हम यहाँ पर Contact Us के Button पर Tick कर देते हैं। अब आप Page को निचे Scroll करें तो आपको Cancel और Next के दो Button मिल जाते हैं, आप उनमें से Next के Button पर Click कर दें।
Step 03. Add Your Website Link
अब आपके सामने ऊपर दिए गए Image के जैसा एक Page Open हो जाएगा, आप वहां Website Link के Button पर Click करें।
जिससे ऊपर दी गयी Image के जैसा एक नया Page आपके Screen पर Open हो जाएगा, इस Page में आपको अपने Website का Link देना होता है, अब जैसा की हम यहाँ Whatsapp Chat Link लगाना चाहते हैं तो आप निचे दिए गए Link को Copy करें और Facebook Page पर दिए गए Website Link के Option पर Paste कर दें।
https://api.whatsapp.com/send?phone=919601470191
Note: इस Link में आपको हमारा Whatsapp Number दिया गया है जिसे आप अपने Whatsapp Number से Replace कर दें। जिससे की आपके Whatsapp Number पर Messages आएं।
इन्हें भी जरूर पढ़ें: What is Google Algorithm? – Complete Guide for 2019 in Hindi
अब आपको दिए गए Save के Button पर Click करना है और उसके बाद Finnish के Button पर Click करना होता है।
इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से अपने Facebook Page पर Whatsapp Chat Button को Add कर सकते हैं। उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आएगी और आप इस Facility का लाभ उठाएंगे।
आप चाहें तो अपने Facebook Page पर अपना Whatsapp Group भी लगा सकते हैं जिससे लोग आपके Whatsapp Group को Join करके आपसे Connect हो सकें। Whatsapp Group को Facebook पर Add करने के बारे में हम जल्द ही Article Publish करेंगे। अब यह जानकारी आपको पसंद आयी हो तो Article को अपने Friends के साथ भी जरूर Share करें जिससे की वह भी इस Facility का यदा उठा सकें धन्यवाद।
इन्हें भी जरूर पढ़ें: Youtube channel banane se pehle ye dhyaan rakhna chaiye
और दोस्तों Please मेरे YouTube Channel "Nikunj Seju" को Subscribe कीजिये निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ताकि आप मेरे नई videos देख पाए. क्यों की में ऐसे ही Topic पर video बनाते रहता हु.
https://www.youtube.com/c/JinuEntertainment?sub_confirmation=1
No comments:
Post a Comment