Blogging Job! ये क्या है ? सुनकर आपको भी मज़ा आया होगा अगर आप एक blogger है | नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका मेरी आज की इस पोस्ट में| मेरी आज की ये पोस्ट Blogging से जुडी तो नहीं है लेकिन हर blogger के लिये बहुत important है अगर आप भी मेरी तरह Blogging को ही अपना सब कुछ मान चुके है |
पिछले दिनों मैंने बहुत कुछ नया सीखा और मुझसे कुछ ऐसे सवाल जवाब किये गए जिसका मुझे कोई अंदाजा भी नहीं था | सच कहता हूँ दोस्तों मुझे उस टाइम तो बिलकुल भी पता नहीं चला लेकिन फिर मैंने कुछ सोचा और उन सवालों के जवाब खुद से कहे तब जाकर मुझे पता चला कि वो एक बहुत मजेदार एहसास था जिसको मैं कभी नहीं भूल सकता|
बताऊ क्या हुआ? मेरे साथ कुछ अलग जरुर हुआ था जो मैं आज आपसे share करने वाला हूँ क्योंकि जो मेरे साथ हुआ वो आपके साथ भी जरुर होगा अगर आपकी भी शादी नहीं हुयी है|
पिछले दिनों कि छुट्टियों में मेरे घर पर कुछ Guest आये जो हमें किसी को नहीं पता था और जिस दिन वो आये उसी टाइम हमें पता चला कि ये मेरी शादी को लेकर आये है| ठीक है अच्छी बात है ! शादी कि उम्र है तो मेहमान तो आने ही है लेकिन मेरी नजर से देखे तो वो कुछ मेहमान से बढ़कर मेरा ही इंटरव्यू लेने वाले थे क्योंकि जो सवाल जवाब उन्होंने मेरे से किये थे वो सवाल कोई normal इंसान तो नहीं करेगा |
जहाँ तक हो सका मैंने भी मेरी समझ से उनको उनके सवालों के जवाब भी दिए और अब पोस्ट लिखते वक़्त भी वही सवाल जवाब मेरे दिमाग में चल रहे है जिन्हें आज मैं इस पोस्ट में share करुगा क्योंकि मुझे लगता है कि ये सवाल जवाब आने वाले समय में आपको भी करने है क्योंकि blogging job ही ऐसी है जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते है|
सबसे पहले एक सवाल मैं आप सभी से करने वाला हूँ जिसका जवाब आप कमेंट करके दे सकते है क्योंकि इस सवाल में मैं खुद भी उलझा हुआ ही हूँ.
सवाल – क्या Blogging Job पूरी जिन्दगी के लिये safe है या नहीं? या फिर blogging के साथ साथ कुछ अलग Business भी करना चाहिये जैसे – कोई offline business?
आशा करता हूँ कि आप इसका जवाब अपने समझ के हिसाब से जरुर देंगे अब वापिस अपनी पोस्ट पर आते है|
तो जैसे ही वो आये मेहमाननवाजी करने के बाद मुझे बुलाया गया और फिर शुरू हुआ सवाल जवाब का सिलसिला जो कुछ इस प्रकार था –
सवाल (1) – सुना है कि आप कोई Online काम करते है जिससे आपको घर बैठे ही पैसे आते है ?
जवाब – हाँ! ये सही बात है मैं Blogging Job करता हूँ जिसके मुझे पैसे मिलते है?
सवाल (2) – ये Blogging Job क्या होती है क्योंकि हमने तो कभी ऐसा काम नहीं सुना ना ही कभी किसी ने इसके बारे में बताया ?
जवाब – अब आप इसे काम कहे या business ये तो आप पर depend करता है बाकी रही बात मेरी तो मैं इसे business की तरह ही देखता हूँ| Blogging को अगर सरल भाषा में बताया जाये तो ये एक “Online किताब लिखने जैसा है” ठीक उसी तरह से जैसे आप कोई School या College में offline किताब पढ़ते है| दोनों में फर्क बस इतना ही है कि ये Online किताब होती है जबकि वो offline होती है दोनों का काम एक ही होता है – पढने वाले को उसके काम की जानकारी देना|
क्लिक करके इन्हें भी पढ़े- How to Make Blog Popular in Short Time – Beginner Guide in Hindi
सवाल (3) – मतलब आप लिखने का काम करते है ?
जवाब – जी हाँ ! कुछ ऐसा ही समझ लीजिये |
सवाल (4) – तो फिर आपको लिखने के पैसे कौन देता है? क्या कोई कंपनी है जो आपके लिखे Content को खरीदती है और उसके बदले आपको पैसे देती है ?
जवाब – नहीं ऐसा कुछ नहीं है | मेरे काम का मैं खुद मालिक हूँ और खुद ही Worker. मेरी इस किताब (Blog) पर Google अपने Ads दिखाता है और जब कोई मेरा रीडर उन ads पर क्लिक करता है तो मुझे इसके बदले में पैसे दिए जाते है| इसमें कोई fixed इनकम नहीं होती और जब तक कोई क्लिक नहीं करेगा तब तक मुझे कुछ नहीं मिलेगा|
सवाल (5) – Fix income नहीं होने का मतलब ये है कि आपकी ये Blogging Job आपको हीरो से जीरो कभी भी बना सकती है ?
जवाब – हाँ आप कुछ ऐसा ही समझ सकते है लेकिन आप कोई भी Job करे हमेशा ही रिस्क तो रहता ही है चाहे आप कंपनी चला रहे है या फिर किरयाने की दूकान सब काम में अपने अपने खतरे है| तो मुझे तो इसमें कोई नुकसान नहीं दिखा अब तक|
क्लिक करके इन्हें भी पढ़े- Top 7 Ways to Double your Blog Income in Hindi
सवाल (6) – चलिए मान लेते है कि ये अच्छा काम है और आप घर पर ही कर रहे है ये और भी अच्छी बात है फिर भी हम जानना चाहेंगे कि आप इससे महीने के कितने कमा लेते है?
जवाब – जैसा कि मैंने बताया कि इसमें कोई फिक्स नहीं है लेकिन फिर भी अगर एवरेज कमाने की बात करे तो मैं महीने के लगभग …………इतने कमा ही लेता हूँ जिससे मेरा और मेरे परिवार का पालन -पोषण हो जाता है| Sorry दोस्तों! उनको बता दिया लेकिन आपको नहीं बता सकता नहीं तो पालन और पोषण दोनों ही खतरे में पड़ जायेंगे|
सवाल (7) – तो आपके कहने का मतलब ये है कि आपके इस काम में ना कोई सेठ है और ना ही कोई काम करने वाला,दोनों ही आप पार्टनर है जो मिलकर काम कर रहे हो ?
जवाब – हाँ कुछ ऐसा ही समझ लीजिये क्योंकि अगर हम google के लिये काम ना करे तो वो हमें पैसे नहीं देगा और अगर हम उसके ads अपने ब्लॉग पर नहीं लगायेंगे तो उसको कमाई नहीं होगी इसलिए हम मिलकर काम करते है| (ऐसा बोलकर मैं खुद पर गर्व महसूस कर रहा था कि मैं google के साथ काम करता हूँ)
सवाल (8) – तो क्या आपके हिसाब से ये काम सही है ? कहने का मतलब है कि क्या इसे भविष्य के लिये इनकम का एकमात्र स्रोत बनाया जा सकता है ?
जवाब – इसके बारे में सबकी अपनी अपनी सोच है और अगर मेरी बात की जाये तो मैंने इसी को अपना रोजगार बनाया हुआ है और मेरे हिसाब से मेरा ये फैसला सही है| अगर आप भी इसका result देखेंगे और इस Job के बारे में जानेंगे तो शायद आपको भी लगेगा कि इससे अच्छी जॉब और कोई नहीं हो सकती|
Blogging Job करके आप कहीं भी और कभी भी पैसे कमा सकते है बस आपको इसके बारे में अच्छा Knowledge होना चाहिये | दूसरी सबसे अच्छी बात ये है कि आपको इसके लिये ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने होते है और ना ही कोई ज्यादा वर्कर की जरुरत होती है| आप खेलते वक़्त भी पैसे कमा रहे होते है , खाते वक़्त भी पैसे कमा रहे होते है, सोते वक़्त भी आपका पैसा कमाना जारी रहता है इसलिए मैं इसे दुनिया की सबसे अच्छी जॉब मानता हूँ|
क्लिक करके इन्हें भी पढ़े- How to create Contact Us Page in Blogger? Poori Jaankari Hindi Me
सवाल (9) – लेकिन फिर भी हम जानना चाहेंगे कि इसके अलावा भी आप क्या काम करते है ?
जवाब – blogging job करने का सिर्फ ये मतलब नहीं है कि हम कोई और काम नहीं कर सकते| Internet पर मेरे बहुत से दोस्त Blogging करने के अलावा भी अपना काम करते है और अगर मैं भी Blogging के साथ साथ कोई और काम करना चाहू तो इसमें मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है| हालाँकि ये बात जरुर है कि मैं अब full टाइम Blogging करता हूँ लेकिन 2017 में मैंने भी Blogging के साथ साथ अलग से भी काम किया था|
कहने का मतलब है कि ये मुझ पर depend करता है कि मैं कोई और काम करू या नहीं लेकिन अब तक कि बात करे तो Blogging के अलावा मैं कुछ नहीं करता लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो मैं Internet या computer से जुड़ा कोई काम जरुर कर सकता हूँ|
सवाल (10) – हमें नहीं पता कि आपकी ये blogging job क्या है लेकिन जानना चाहेंगे कि क्या इसके कोई नुकसान तो नहीं है मतलब कि आपको मिलने वाला ये पैसा काली कमाई में तो नहीं आता ?
जवाब – (दोस्तों मैं मन ही मन बहुत हंसा लेकिन एक बेटी का बाप है तो ये सवाल तो करना ही था ) अच्छा होता कि आप इसके बारे में पहले आप जान लेते तो शायद आप ये सवाल नहीं करते लेकिन आपको इतना बता दू कि अगर google एक झूठ है तो मेरा काम भी झूठ है और अगर google चोर है तो मैं भी समझ लीजिये कि चोरी के पैसे लेता हूँ लेकिन ऐसा नहीं है|
शायद आप Technology से जुड़े हुए नहीं है आप अपने घर पर google के बारे में बात करे तो शायद आपको कोई और अच्छे से समझा दे| बस आप मेरे से तो इतना ही समझ लीजिये कि इसके कोई नुकसान नहीं है और ये सारा पैसा मेरी अपनी मेहनत का है|
क्लिक करके इन्हें भी पढ़े- How to Secure Blogger Blog and https Ko Free Me Kaise Lagaye
सवाल (11) – अच्छी बात है कि आप हमारी सोसाइटी में कुछ ऐसा काम कर रहे है जो आज तक किसी ने नहीं किया लेकिन क्या पूरी जिन्दगी आप इसके सहारे जी सकते है?
जवाब – जीने मरने का तो मुझे नहीं पता क्योंकि मैं ज्यादा आगे कि कम ही सोचता हूँ और जितना मुझे मिल जाता है उतने से ही अपना काम चला लेता हूँ| अब तक मुझे मेरे काम का बेस्ट result मिला है और ये सब मेरी मेहनत पर depend करता है|मैं मेरे इस काम से बहुत खुश हूँ इससे बढ़कर मेरे लिये कुछ नहीं है|
सवाल (12) – क्या आपके परिवार वाले आपके इस काम से खुश है/सहमत है?
जवाब – ये तो आप उनसे ही पूछे तो ज्यादा बेहतर होगा क्योंकि मुझे लगता है कि उनको इस काम से कोई प्रॉब्लम नहीं है| जब से मैंने Blogging job start की है तब से मुझे घरवालो ने बहुत support किया है और जो संभव हो सका वो काम मेरे लिये किया है|
क्लिक करके इन्हें भी पढ़े- How to Compress Blogger Blog Theme Coding [Fast Loading]
बाप रे बाप! इतने सवाल किये कि सच में मुझे लगने लगा कि शायद मेने Blogging job के बारे में बताकर कोई बहुत बड़ा गुनाह कर दिया हो| जो सवाल मैंने अपनी इस पोस्ट में लिखे है वो तो सबसे अहम सवालों में से थे अगर पूरे सवाल लिखता तो न जाने कब ये पोस्ट पूरी होती होती|
तो दोस्तों मेरे इस पोस्ट लिखने का सिर्फ इतना ही मकसद था कि आपको भी बता दू कि Blogging job से जुड़े ये सवाल आपसे कोई भी कभी भी पूछ सकता है जरुरी नहीं कि आपके घर कोई रिश्तेदार ही आकर ये सवाल करे| Blogging एक ऐसा टॉपिक है जो आजकल Internet पर बहुत फेमस है और मुझसे तो ये सवाल होते रहते है|
तो आपसे भी अगर कोई ये सवाल करे तो आपको किस तरह से जवाब देना है इसके बारे में आपको ये पोस्ट पढ़कर अंदाजा हो गया होगा तो आशा करता हूँ कि आपसे कोई अगर Blogging से जुड़ा कोई सवाल करेगा तो आप उसका बखूबी से जवाब भी दे देंगे| आपको मेरी Blogging से जुडी ये पोस्ट कैसी लगी मुझे जरुर बताये और ऊपर जो मैंने पोस्ट में सवाल पूछा है उसका जवाब भी मुझे कमेंट करके जरुर दे जिससे मेरे मन में भी चल रहे इस सवाल का जवाब भी मुझे मिल जाए|
और दोस्तों Please मेरे YouTube Channel "Nikunj Seju" को Subscribe कीजिये निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ताकि आप मेरे नई videos देख पाए. क्यों की में ऐसे ही Topic पर video बनाते रहता हु.
https://www.youtube.com/c/JinuEntertainment?sub_confirmation=1
No comments:
Post a Comment