Saturday, April 6, 2019

How to create Contact Us Page in Blogger? Poori Jaankari Hindi Me


Blogger Me Contact Us Page Kaise Banaye- एक Responsive Blog Create करने के लिए आपके Blog पर कुछ Important Pages का होना बहुत ही ज्यादा जरुरी होता है। जिनमे About Us, Contact Us, Privacy Policy और Disclaimer Pages होते हैं। आज के इस Article में हम आपको Blogger Me Contact Us Page Kaise Banaye के बारे में Complete Information दे रहे हैं जिससे की आप Blogger Blog पर एक Custom Contact Us Page Create कर सकते हैं।

Contact Us Page Blogger Blog के लिए बहुत ही ज्यादा जरुरी होता है क्योंकि Contact Us Page से जो लोग आपसे Contact करना चाहते हैं वह Direct आपके Contact Us Page के Through आपसे Contact कर सकते हैं। जब आप एक Blog Create करते हैं तो बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जो कि आपसे Contact करना चाहते हैं जैसे- आपके Readers, Companies, Affiliate Marketers, Sponser तो अगर आप अपने Blog पर Contact Us Page Create करते हैं तो यह आसानी से आपसे Contact कर सकते हैं। Contact उस Page Create करने के लिए आपको Blogger Me Contact Us Page Kaise Banaye की जानकारी होनी चाहिए।


Blogger Me Contact Us Page Create करने के लिए आप Online Tools का Use कर सकते हैं जिससे आप आसानी से एक Custom Looking Contact Us Page Create कर सकेंगे। सबसे पहले हम यह सिख लेते हैं कि Blogger Blog पर Pages कैसे Create करते हैं जिससे आप Contact Us Page को अपने Blogger Blog पर Add कर सकें। “Blogger Me Contact Us Page Kaise Banaye”


Blogger पर Page Create करना बहुत ही आसान है हम आपको कुछ Easy Steps बता रहे हैं जिन्हे Follow करके आप कोई भी Page Create कर सकेंगे।

01- Login to your Blogger Dashboard
सबसे पहले आपको अपने Blogger Blog के Dashboard पर Login करना है। Blogger Dashboard पर Login करने के लिए आप Blogger के Official Website को Open करें और अपने Login Id और Password का Use करने Dashboard को Open करें।

02- Click on Page Section

Blogger के Dashboard को Open करने के बाद आप Left Sidebar में देखें तो आपको Pages का एक Option दिख जाएगा सबसे पहले आप Pages के Option पर Click करें।

अब एक New Window आपके Screen पर Open हो जाएगी जो की ऊपर दी गयी Image की तरह ही होगी।

03- Click on New Page
जैसा की आपको एक New Page Create करना है तो सबसे पहले आप New Page के Option पर Click करें और अपने Page के लिए एक Title Write करें।

For Example: आपको Contact Us Page Create करना है तो आप Title में Contact Us Write करें।


हम Online Tool के Help से Contact Us Page को Create करें के बारे में आपको बता रहे हैं जो की दिखने में बहुत  Attractive होता है और Use करने में भी बहुत ही ज्यादा Easy होता है।

क्योंकि जब आप Online Tool का Use करके Contact Us Page Create करते हैं तो आप अपने According जो भी Information आपको User से चाहिए उसे आप Compulsory कर सकते हैं जिससे बिना उस Information को fill किये वह User आपको Message नहीं कर सकता है।

किसी भी message भेजने वाले का नाम और Email Address आपके लिए जरुरी होता है क्योंकि इससे आप जरुरत पड़ने पर उससे Contact कर सकेंगे।


Contact उस Page को Online Tools से Create करने के लिए आपको निचे दिए गए Steps को Follow करना होता है।

01- Visit on Foxyform Website

सबसे पहले आप New Tab (Browser) में Foxyform Website को Open करें। Foxyform Website पर आपको 4 Options मिलते हैं जिनके Through आप अपने Contact Us Page को Create कर सकते हैं और सभी ही Page के end में आपको Preview भी दिखाई देता है जिससे आप समझ सकेंगे के आपका Contact Us Page कैसा दिखेगा।

02- Select Your Options
इस Box में  आपको बहुत सारे Options मिलते हैं जिनमे आप उन Options को Select कर सकते हैं जो कि आपके Contact Us Page के लिए जरुरी है।

For Example- Title, Name, Email Address और Subject

Title- Title Section को Add करने पर User से आप पूछ सकते हैं कि वह किस बारे में आपसे Contact करना चाहता है। जिससे आपको उसके Topic की Information मिल जाती है।

Name- Name Section को Add करने से User अपना नाम इस Box में Write कर सकता है जिससे आपको उस User का नाम पता चल जाता है।

Email Address- Email Address Section को Add करने से User आपने Email Address को Enter कर सकता है जिससे आपको User का Email Address मिल जाता है।

Subject- Subject Section को Add करने से User अपने Motive को Write कर सकता है कि वह आपसे क्यों Contact करना चाहता है।

Note: इन सबसे Options के सामने आपको एक Check Box मिलता है जिसे Select करके आप किसी भी Section को Compolsory कर सकते हैं। जिससे वह User उस Section को Fill किये बिना आपको Message Send नहीं कर सकता है।

आप अपने Contact Us Page के According (जिस प्रकार का Contact Us Box आप Create करना चाहते हैं) इन Sections को Tick कर सकते हैं जिससे वह Section आपके Contact Us Box में Add हो जाता है।

Sections को Add करने के बाद आप निचे दिए गए Preview Box में देख सकते हैं कि वह Sections आपके Box में Add होए हैं या नहीं।

03- Your Options

अब आपको Your Options के दूसे Box पर जाना है यहाँ से आप अपने Contact Us Box का Look बेहतर बना सकते हैं जैसे-

Background Colour- Background Colour को Use करके आप अपने Contact Us Box के Background Colour को Change कर सकते हैं।

Contact Box के Background Colour को Change करने के लिए आप Color के Option पर Click करें और New Tab में एक Page आपने Browser पर Open हो जाएगा।

इस Page में आपको बहुत सारे Colors मिल जाते हैं आपको जो भी Color अपने Contact Us Box में Use करना है आप उस Color का Code Copy कर लें।

अब वापस Foxyform page पर जाएं और Background Color Code की जगह पर Copy किये हुए Code से Replace (Paste) कर दें आपके Background का Color Change हो जाएगा। आप निचे Preview Box में देख सकते हैं कि आपका Background किस तरह से दिख रहा है।

Font Color- अब अगर आप अपने Contact Us Page में लिखे गए Words के Colour को Change करना चाहते हैं तो आप दिए  Section पर Click करें और दोबारा  Page Open हो जाएगा  Colour Code को Copy करके यहाँ Paste कर दें। आपके Text का Colour Change हो जाएगा।

Font- अब अगर आप अपने Text के Font को Change करना चाहते हैं तो आप यहाँ दिए गए किसी भी Font को Select कर सकते हैं आपके Text का Font Change हो जाता है।

Size- इसी प्रकार अगर आप अपने Font के Size को Change करना चाहते हैं तो वह भी आप आसानी से कर सकते हैं।

03- Your Email Address
अब आपको अपना Email Address Enter करना होता है। आप किसी भी Email Address को Enter कर सकते हैं जिसपर आपको Email Receive करना हो।

यह Email Address आपके Box में कहीं भी Show नहीं करेगा और जब भी कोई User आपके Contact Us Page से आपको Email करेगा तो वह Email आपके दिए गए Email Address पर Automatic ही Send हो जाएगा जिससे आप Email को Open करके Mail को Read कर सकते हैं।

04- Security Check Box
यह सिर्फ एक Formality है आप इसे Check करें और Verify करें की आप एक Bot नहीं है।

05- Copy the Given Code
अब आपको एक Code मिल जाएगा जो की आपके Contact Us Page का Code होता है इस Code को अपने Blogger Blog पर Add करने पर आपका Contact Box आपके Box पर Add हो जाता है।

आप इस दिए गए Code को Select करें और Copy कर लें।


अभी तक आपने अपने Contact Us Box को Create कर लिया है तो अब आपको अपने Box को Blog Page पर Add करना होता है। Contact Us Box को Blogger Page पर Add करने के लिए आप निचे दिए गए Steps को Follow करें-

01- Create a New Page
हमने Article के Starting में आपको Page Create करने के बारे में बता है आप उसी तरह के Page Create करें। Page Section को Open करने के बाद आपको Compose और HTML दो Options मिलते हैं। क्योंकि आपको Code Paste करना है इसलिए आप HTML के Option पर Click करें।

02- Paste your Copied Code

अब आपने Foxyform से जिस Code को Copy किया था उसे HTML Section में Paste कर दें और आपका Contact Us Box आपके Page पर Add हो जाता है।

03- Publish your Page and Open
अब आप अपने Page को Publish करें और उस Page को Open करें तो आप देखेंगे की आपका Contact Us Box आपके Contact Us Page पर Show हो रहा है।

Note: जब आप Coding में Contact Us Code को Paste करते हैं तो Dashboard पर आपका Contact Us Box Show नहीं होता है। Contact Page को Open करने पर ही आप अपने Contact Us Box को देख सकते हैं।

In Conclusion Blogger Me Contact Us Page Kaise Banaye
इस तरह से आप अपने Blogger Blog पर Foxyform का Use करके एक Contact Us Page Create कर सकते हैं। जिससे आपका Blog एक Professional Blog बन जाता है।

अगर आपका कोई और सवाल है तो आप हमें Comment Box में जरूर लिखें हम कोशिश करेंगे कि जल्द ही आपको Reply करके आपके Question का Answer आपको दे सकें। “Blogger Me Contact Us Page Kaise Banaye”

और दोस्तों Please मेरे YouTube Channel "Nikunj Seju" को Subscribe कीजिये निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ताकि आप मेरे नई videos देख पाए. क्यों की में ऐसे ही Topic पर video बनाते रहता हु.

No comments:

Post a Comment