सबसे पहले तो बहुत सारे लोगों को पता ही नही होता की हम घर बैठे Internet के माध्यम से Online Money कमा सकते है और जिन लोगों को हाल ही में पता लगा है या फिर कुछ समय हो चूका है तो उनके मन में यह सवाल सबसे पहले आता है कि YouTube vs Blogging में से कौंन सही रहेगा और YouTube vs Blog में से किसे ज्यादा पैसे कमा सकते है और अपना भविष्य बना सकते है।
क्योंकि Online Money कमाने के लिए इन्ही दो तरीकों का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है इसलिए अगर आप भी YouTube vs Blogging इन दोनों को लेकर परेशान है और यह चुनाव नही कर पा रहें की आपको YouTube vs Blogging में से किसका चुनाव करना चाहिए और आपके लिए कौंन सा Platform सही रहेगा तो आपको ये पोस्ट पूरा पढ़ना चाहिए।
क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है जिसकी मदत से आपको YouTube vs Blogging में से Best Platform चुने में बहुत मदत मिलेगी।
यहाँ पर आपके लिए यह जाना बहुत ज़रुरी है कि आप YouTube या फिर Blogging से रातों-रात अमीर नही बन जाओगे। क्योंकि Internet पर ऐसा कोई तरीका मौजूद ही नही है और जो लोगो YouTube या फिर Blogging से आज हज़ारों-लाखों रुपये कमातें है उन्हें भी बहुत समय तक इंतजार और महेनत की है तब जाकर वह उस मुक़ाम तक पँहुचे है।
यह बात आपको बतानी इसलिए ज़रूरी है क्योंकि Online Money कमाने का सफ़र बहुत लंबा होता है ऐसा नही है कि आज अपने एक YouTube Channel या Blog बनाया और कल से आप पैसे कमाना शरू कर देते है इसलिए सबसे पहले आपको इन दोनों के बारे में अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए तो चलिए YouTube vs Blogging के बारे में विस्तार से जानते है।
इन्हें भी जरूर पढ़ें: How to create Professional YouTube Channel? प्रोफेशनल YouTube Channel कैसे बनाये
Online Money कमाने के दो सबसे शानदार तरीक़े है Blogging और YouTube इन दोंनों की मद्त से आप हर महीने हज़ारों-लाखो रूपये कमा सकते है लेक़िन कुछ लोग YouTube vs Blogging को लेकर परेशान रहते है कि YouTube Channel शरू करें या फिर Blogging शुरु करें इसलिए हम आपके लिए YouTube vs Blogging का पूरा Analysis लेकर आये है।
सबसे पहले आपकों Blog और YouTube की पूरी जानकारी होनी चाहिए अगर आपको पता है तो अच्छी बात है और अगर नही पता तो ऊपर दिए गये आर्टिकल को जरूर पढ़े।
इन्हें भी जरूर पढ़ें: 10 Tips for Part Time Earning
सबसे पहले अपने-आप से पँहुचे की आपको लिखना पसंद है या फिर Video बनाना पसन्द है। क्योंकि जैसा की हमने आपको बताया यह एक लंबा सफ़र है जिस पर शरुवात में बिना पैसे कमाये काम करना पड़ता है
और पैसे कमाने में कितना समय लग सकता है यह निर्धारित नही है इसलिए YouTube vs Blogging में से उसे चुनें जिसमें आपको मज़ा और आनंद आयें ताकि आप लंबे समय तक काम कर सकें और सफ़लता हासिल कर पाये।
केवल यह सोचकर चुनाव न करे की किसे आप ज्यादा पैसे कमा सकते हैं क्योंकि YouTube और Blogging से पैसे कमाना पूरी तरह से आपके काम पर निर्भऱ करता है जितने बहेतर तरीके से काम करते है आप उतनी ही जल्दी सफलता प्राप्त करते है।
इन्हें भी जरूर पढ़ें: Some questions related to bloggers life and their answers? You should also know
YouTube vs Blog में से किसी एक का चुनाव करने के बाद अगली बात आती है कि अपने Online सफ़र को शरू करने के लिए आपको किन-किन चीजों की आवस्यकता पड़ेगी.
YouTube Channel Requirements
वैसे तो आप Gmail Account की मदत से बिलकुल फ़्री में अपना YouTube Channel बना सकते है लेक़िन YouTube channel को चलाने के लिए और उसे सफ़ल बनाने के लिए आपकों बहुत सारी चीजों की आवस्यकता होती है।
1.Camera
YouTube Video बनाने के लिए आपके पास एक Camera होना चाहिए अगर आपके पास Smartphone है और उसका Camera अच्छा है तो आप उसका इस्तेमाल कर सकते है।
2. Talk With Camera
अपने Subscriber के साथ Relationship बनाने के लिए आपको Camera के साथ बातचीत करनी आनी चाहिए।
3. Lighting setup
YouTube Video में लाइटिंग का सही होना बहुत जरूर होता है जब आप किसी बंद कमरे में Video Record करते है ताकि आपकी Video की Quality अच्छी दिखाई दें या फिर आप Outdoor में Video Record कर सकते है।
4. Voice Quality
YouTube Video में आपकी Voice quality का अच्छा होना बेहद जरूरी है इसके लिए आपको एक Mic की आवस्यकता पड़ती है।
5. Video Editing
Video Editing का ज्ञान होना भी बहुत ज़रूरी है ताकि आप अपनी ऑडिशन को Video के साथ जोड़ें रखें इसलिए आपको Video editing का ज्ञान होना चाहिए।
6. YouTube SEO
अपनी Video को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचने के लिए और YouTube Search Engine में रैंक करने के लिए आपको YouTube Seo का ज्ञान होना चाहिए।
Blogging Requirements
अगर आप Blogging करने का मन बना चुके है तो आपको Blog बनाकर Blogging करने के लिए आपके पास कुछ चीजों का होना आवश्यक है।
WordPress vs Blogger Platform
वैसे तो आप YouTube की तरह एक free Blog बनाकर अपना Blogging career शरू कर सकते है लेक़िन आज एक free blog बनाकर उसपर सफ़लता प्राप्त करना बहुत कठिन हो चूका है इसलिए आपकों WordPress जैसे Paid Platformका इस्तेमाल करना पड़ता है जिसके लिए आपको Web Hosting ख़रीदनी पड़ती है।
Domain
अगर आप blogger Platform का इस्तेमाल करते है तो आपको sub-domain उसके साथ मिल जाती है लेकिन अगर आप Paid Platform का इस्तेमाल करते है तो आपको अलग से Domain Name खरीदना पड़ता है।
Article Writing Skill
Blog से पैसे कमाने के लिए आपको आर्टिकल लिखने पड़ते है और यह आर्टिकल आपके द्वारा लिखें जाते है क्योंकि आप किसी और का आर्टिकल Copy-Paste नही कर सकतें इसलिए आपकों Article लिखना आना चाहिए।
Search Engine Optimization
किसी भी Blog से पैसे कमाने के लिए उस Blog पर ट्रैफिक का होना बेहद जरुरी होता है और अपने Blog पर ट्रैफिक लाने के लिए आपको SEO यानि Search Engine Optimization का ज्ञान होना चाहिए।
इन्हें भी जरूर पढ़ें: How to Make Blog Popular in Short Time – Beginner Guide in Hindi
YouTube और Blogging से पैसे कमाने के बहुत सारे माध्यम है जिसमें से एक Google Adsense दोनों में ही सामान है इसके लिए आपको अपने YouTube Channel और Blog को Google Adsense से Monetize करना पड़ता है तो चलिए जानते है
YouTube earning Source
1.Google Adsense
अपने YouTube Channel से पैसे कमाने के लिए जो तरीका सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है उसका नाम Google Adsense है इसके लिए आपको अपने YouTube Channel पर 1000 Subscriber और 4,000 घण्टे का Watch Time पूरा करना पड़ता है जिसके बाद आप YouTube Channel से पैसे कमाना शरू कर पाते है और यह YouTube Policy समय-समय पर अपडेट होती रहती है।
2. Sponsorship/Review
जब आपके YouTube Channel पर अच्छे-ख़ासे Views आने लगतें है और आपके Channel पर हज़ारों Subscriber हो जाते है तो आपको Sponsorship मिलने लगती है जिसे आप Google Ad से भी कई गुना अधिक कमा पाते हैं।
3. Affiliate Marketing
Affiliate Marketing के ज़रिये भी आप YouTube Channel से पैसे कमा सकते है यह भी बहुत अच्छा तरीका है और भी कई सारे तरीक़े आपको मिल जाते है YouTube channel से पैसा कमाने के लिए लेक़िन आमतौर पर इन्ही तरीकों का इस्तेमाल किया जाता है।
Blogging earning Source
Blogging से पैसे कमाने के भी कई सारे तरीके है लेक़िन YouTube की तुलना में Blogging से पैसे कमाने के कम source है जैसे
1. Google Adsense
Blog से पैसे कमाने का मैन तरीका Google Adsense है जिसके लिए आपको अपने Blog को Google Adsense Approval प्राप्त करना पड़ता है जिसके बाद आप अपने Blog पर Google ads लगाकर पैसे कमा सकते है।
2. Affiliate Marketing
YouTube की तुलना में Blog से Affiliate Marketing करना फायदेमंद रहता है और यहाँ से आप ज्यादा Affiliate Commission भी कमा पाते है।
3. Sponsors Post
YouTube की तुलना में Blog के लिए Sponsors पोस्ट मिलना बहुत मुश्किल होता है जबकि YouTube channel पर आपको आसानी से Sponsorship's मिलने के ज्यादा चांस रहते है इस तरह Blog से पैसे कमाने के और भी तरीक़े मिल जाते है।
इन्हें भी जरूर पढ़ें: Top 7 Ways to Double your Blog Income in Hindi
अब सवाल आता है कि YouTube vs Blogging इन दोनों में से आप किसे ज्यादा पैसे कमा सकते है चूंकि दोंनों से पैसे कमाने का प्रमुख़ माध्यम Google Adsense है इसलिए यह बात आपके YouTube और Blog पर आने वाली ट्रैफिक पर निर्भऱ करती है क्योंकि जितना अधिक ट्रैफिक आता है उतना ही अधिक आप कमा पाते है।
लेकिन YouTube के मुक़ाबले Blog पर गूगल विज्ञापन पर क्लिक करने के ज्यादा पैसे मिलते है इस बात का अनुमान आप ऐसे लगा सकते है अगर आपके YouTube Video पर 5 हज़ार Views आते है तो आप 3$-10$ तक कम सकते है।
लेक़िन यही ट्रैफिक 5 हज़ार आपके Blog पर आता है तो आप 10$-20$ तक कमा सकते है इसका प्रमुख़ कारण है CPC जो आपको YouTube की अपेक्षा Blog पर अधिक मिलती है.
इन्हें भी जरूर पढ़ें: How to earn money online. Earn 1 lakh per month (With Proof)
बहुत सारे ऐसे लोग है जो पैसे कमाने के साथ-साथ अपना नाम भी कमाना चाहते है और यह दोनों ही Platform आपके लिए यह काम कर देते है चूंकि आप बहुत सारे लोगों से जुड़ जाते है तो आपके फेमस होने के भी चांस बढ़ जाते है।
लेक़िन Blogging की तुलना में आज आप YouTube से बहुत जल्दी और Blogging से कई गुना लोगों के बीच अपनी जान-पहेचान बना सकते है और Internet की दुनिया से पूरा दुनिया में फेमस हो सकते है।
क्योंकि अधिकतर लोगों आर्टिकल पढ़ने के बजाय Video देखना ज्यादा पसंद करते है और Video में आप स्वयं होते है जिसे आप अपने Views से Face to Face जुड़ जाते है इसलिए YouTube पर आप फेम के साथ नाम भी आसानी से कमा सकते है।
इन्हें भी जरूर पढ़ें: What is Socialblade? Kisi bhi YouTuber ki Income kaise pata kare
अब आख़िरकार बात यहाँ पर आ ही जाती है कि हम YouTube vs Blogging दोनों में से किसी पर जल्दी से जल्दी सफ़लता प्राप्त कर सकते है वैसे तो यह पूरी तरह से आपके काम और महेनत पर निर्भऱ करता है।
परन्तु अगर बात आज के समय के अनुसार करें तो Blogging के मुकाबले YouTube पर सफ़लता प्राप्त करना ज्यादा आसान लगता है क्योंकि YouTube Algorithm के अनुसार आपकी YouTube Video क़भी भी वायरल हो सकती है जबकि Blogging में ऐसा नही है।
क्योंकि एक Blog बनाकर और उसके Article/Post को Search engine में लाने के लिए आपको SEO का ज्ञान होना बेहद ज़रूरी हो जाता है क्योंकि Blog पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक लेन का Search Engine ही एक माध्यम है और SEO को सिखने के लिए आपको 3-8 महीने लग जाते है।
जबकि अगर आपकों YouTube SEO का Basic ज्ञान भी है तो भी आपकी YouTube Video viral हो जाती है और YouTube अपने New Creator को बढ़ावा देने के लिए भी कई तरह के क़दम उठाता रहता है।
इन्हें भी जरूर पढ़ें: Best way to add Description & Tags in Youtube Videos
हाँ यह बिलकुल सही है आप YouTube vs Blogging दोनों को एक साथ कर सकते है लेकिन जैसा की हमने शरुवात में ही बताया था कि YouTube vs Blogging से पैसे कमाने के लिए आपको लम्बे समय तक काम करना पड़ता है तभी आप पैसे कमा पाते है।
अगर आप दोनों को ही एक साथ करते है और अगर आप पैसे नही कमा पाते है तो आप demotivate हो जाते है और आपको लगने लगता है कि Internet से पैसे नही कमा सकते इसलिए सबसे पहले आप एक Platform पर काम करे जिसे आप पैसे कमाना शरू कर पाये।
ऐसे करने से आप एक ही Platform पर अपना पूरा फ़ोकस कर पाएंगे और बहेतर तरीके से काम कर पायेंगे परन्तु अगर आपको यह विस्वास है कि आप YouTube vs Blogging दोनों को एक साथ कर सकते है तो यह सोने पर सुहागा वाली बात है
तो दोस्तों अब आप समझ चुकें होगें की YouTube vs Blogging में से कौंन सा Platform अच्छा यही और आपके लिए कौंन सा सही रहेगा क्योकि अगर आप एक बार सही Platform का चुनाव कर लेते है तो आपके सफलता प्राप्त करने के अवसर बढ़ जाते है।
उमीद करता हूँ आपको हमारा यह पोस्ट YouTube vs Blogging कौंन बहेतर है पसन्द आया होगा और आपको ज़रूर इसे मदत मिली होगी इसलिए अगर आपके लिए यह पोस्ट फायदेमंद रहा हो तो इसे ज़रूर Share करें ताक़ि सभी लोगों इसके बारे में सही तरीक़े से समझ पाये और अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट करें।
इन्हें भी जरूर पढ़ें: How to Earn Money from Paytm App | Get Rs. 50 Cashback on your 1st UPI transaction
और दोस्तों Please मेरे YouTube Channel "Nikunj Seju" को Subscribe कीजिये निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ताकि आप मेरे नई videos देख पाए. क्यों की में ऐसे ही Topic पर video बनाते रहता हु.
https://www.youtube.com/c/JinuEntertainment?sub_confirmation=1
No comments:
Post a Comment