Saturday, April 13, 2019

Top 10 Benefits of Social Media Marketing- Hindi


Social Media एक ऐसा Platform हैं जिसका Use आज के समय में लगभग सभी लोग करते हैं फिर वो चाहे Business Man हों, Students हों, Private Job करते हों, Gov Job करते हों etc इस वजह से Social Media Marketing करने से हमें बहुत ही ज्यादा Audience मिल जाती हैं।

Benefits of Social Media Marketing यह भी होता है कि हम अपने Target Audience को आसानी से Find कर सकते हैं और अपने Product को Promote कर सकते हैं। Benefits of Social Media Marketing.

Social Media Marketing का Use आज के समय में लगभग सभी Business Man, Bloggers, YouTubers etc करते हैं क्योंकि Social Media के इस्तिमाल करने से हम ना सिर्फ अपने Product को Promote कर सकते हैं बल्कि हम अपने Audience के साथ भी जुड़े रहते हैं। Benefits of Social Media Marketing

जिससे हमें उनकी Need का पता चल सके। इस तरह के बहुत सारे Benefits हैं। हम इस Post में 10 “Benefits of Social Media Marketing” के बारे में आपको बताते हैं।

इन्हें भी जरूर पढ़ें: How to Create Google Analytics Account पूरी जानकारी Hindi में


Internet Marketing करने के लिए आपको Social Media Marketing को करने की जरुरत होती है जिससे आप कम पैसों में अपने Product, Blog या YouTube Channel को Promote करके उनसे ज्यादा Benefits ले सकते हैं।

Social Media Marketing को करने के Different Benefits होते हैं जिन्हे हम Benefits of Social Media Marketing के अंदर Discus करेंगे-





Social Media एक बहुत ही बेहतर Option है किसी भी Product, Company या Website का Promotion करने के लिए आपको सिर्फ थोड़ी Social Media Marketing की Strategy को समझना होता है और उस Strategy को Follow करते हैं।

देखते ही देखते आपके पास इतनी ज्यादा Audience हो जाती है की आपने सोचा भी नहीं होगा।

Social Media Marketing में सुरुवात करने के लिए आपको Social Media Site पर अपना Account Create करना होगा और इसके बाद आपको अपना एक Page Create करना होता है।

इसके बाद अगर आप एक Business Man या Company चलते हैं तो आपके पास आपके (Employs,Business Partner & Sponsors) होंगे आपको करना सिर्फ यह है की आप उनसे कहें की वह Social Media पर आपके Page को Like करें और Share करें।

जिससे आपका Product उनके Friends, Followers तक पहुंच जाएगा और आपको Starting Audience मिल जाएगी इस तरह आपका Product Brand में बदल जाएगा।

इसी तरह जब आप Regular अपने Page पर अपने Products को Promote करते हैं और आपके (Employs, Business Partner & Sponsors) आपके Product को Share कर लेते तो आपके Product के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को पता चलता है और वह आपके Regular Audience बन जाते हैं।

इस तरह आप सिर्फ दिन के कुछ घंटे Social Media Sites पर बिता कर बहुत बड़ी Audience को हासिल कर लेते हैं। आकड़ों के अनुसार 90% Business Man जो की Social Media Marketing का Use करते हैं उनके अनुसार Social Media की वजह से उनका Product आज बहुत ही ज्यादा Popular Product बन गया है।

इस तरह आप भी Social Media का Use करके अपने Brand को लोगों तक पंहुचा सकते हैं।

इन्हें भी जरूर पढ़ें: Social Media Marketing Kya Hai Complete Information in Hindi





अगर आप Social Media Marketing का Use नहीं करते तो आप सिर्फ अपने Regular Visitors तक ही पहुंच सकते हैं क्योंकि सिर्फ उन्हें ही आपकी Website के बारे में Information है।

जब आप Social Media Marketing की Strategy का use नहीं करते तो आपको बहरी लोगों तक पहुंचने (जिन्हे आपकी Website की Information नहीं है) में बहुत ही ज्यादा Problems होती है और आप किसी बाहरी (Un-Known Person) को अपने Local Business की तरफ Attract नहीं कर पाते।

जब आप Social Media Sites पर अपना Page Create करते हैं तो वह Page आपके Website तक पहुंचने का रास्ता (Path) भी बन जाता है जिससे आपके Page के माध्यम से लोग आपकी Website तक आसानी से पहुंच सकते हैं।

इसके साथ ही जब आप अपनी Website के दुसरे Contents को Social Media पर बने Page पर Share करते हैं तो वह Posts भी आपकी website पर पहुंचने का रास्ता Create करती हैं।

क्योंकि सभी Companies या Website सिर्फ एक ही Topic पर Content नहीं लाते सभी Website पर आपको Different Topics पर Post Available होते हैं तो जब हम उन Different Topics के Post को Share करते हैं तो होता यह है की Social Media Sites पर Different Types को लोग होते हैं जिन्हे Different Topics पसंद होते हैं।

इसलिए जब आप Different Posts को Share करते हैं तो वह उन तक पहुँचता है और वह अपने Interest के According उस पर Click करके आपकी Website पर पहुंच जाते हैं। इस तरह से आप अपनी Website पर Visitors के Numbers को Increase कर सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा Audience तक पहुंच सकते हैं।

इन्हें भी जरूर पढ़ें: How to earn money from Blogging? Blogging से पैसे कैसे कमाये हिंदी में





Social Media पर Post को Share करने से लोग आपकी Website तक पहुंचने लगते हैं जो की आपकी Website की Success के लिए बहुत ही ज्यादा जरुरी है। जिससे हमारी Website पर Traffic Increase होता है साथ ही हमारी Website के लिए Backlinks भी Create होते हैं।

Search Engine Optimization के According Backlinks हमारी Website को Search Engine Ranking को Improve करने के लिए बहुत ही जरुरी है।

सभी Website Owners सालों से Social Media Sites पर अपने Articles के Links को Share करते हैं जिससे ना सिर्फ उनकी Website पर Traffic Increase हो बल्कि उन्हें Backlinks भी मिल जाए।

जब आपकी Website पर Traffic और Backlinks दोनों बेहतर होने लगते हैं तब आपकी Website Search Engine पर Top Rank में Show होने लगती है। Website का Search Engine में Top पर आने से आपका Business बहुत ही तेजी से बढ़ने लगता है।

सभी लोग किसी भी चीज को Find करने के लिए Google का Use करते हैं। इसलिए जब वह आपकी Website पर Available Keyword को Google पर Find करते हैं और अगर आपकी Website Top Rank पर Show होती है तो ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी Website पर Visit करते हैं और आपके Products के बारे में Information प्राप्त करते हैं।

जिससे आपको अपनी Website की Ranking की Improvement को बनाए रखने के लिए Strategy बनानी पड़ती है।

जिसके लिए आपको अपने Keywords पर Focus करना होता है और अपनी Website पर Quality Content Write करना होता है। इसके बाद लोगों को आपका Content पसंद आना Start होता है और वह आपको Social Media Sites पर Follow करते हैं।

साथ ही बहुत सारे Bloggers आपके Product के बारे में Write भी करते हैं वह अपने Content में आपके Product के बारे में बता कर ना सिर्फ आपका Promotion करते हैं बल्कि वह आपकी Website का URL (Backlink) भी देते हैं जिससे Search Engine पर आपकी Website Improve होती है।

इस तरह Social Media Marketing के माध्यम से आप अपनी Website की Ranking को भी Improve कर सकते हैं।

इन्हें भी जरूर पढ़ें: 10 Tips for Part Time Earning





Social Media पर आप Different Methods से अपने Product को Promote कर सकते हैं जैसे- (Images, Videos, Text) जिससे जिन लोगों को जो भी Method पसंद आता है वह उस पर Comment करके अपनी राय देते हैं।

जिससे आपके Product को Higher Conversation Rates मिलते हैं और वह आपके Promotion से Impress होते हैं और वह आपके Product के बारे में और अधिक जानने के लिए आपकी Website पर Visit करते हैं।

जो लोग आपके Product को Use करते हैं उन्हें आपके Product की Quality के बारे में Information होती है और वह Social Media पर उस Product को अपने Friends, Family के बारे में Information देने के लिए आपके द्वारा Share किये गए (Photo, Video, Text) को उनके साथ Share करते हैं और उसके बारे में बात करते हैं।

जिससे आपके Product पर Conversation Start होता है और उनके बाकी के Friends और Family Members अपनी-अपनी राय देते हैं।

इसी तरह बहुत सारे Bloggers अपने Blog पर आपके Product के बारे में Write करते हैं और उन Posts पर लोग Comment करके अपनी राय देते हैं। इस तरह Blogs, Videos, Images, Text पर आपके Product के बारे में लोग Comment करके अपनी राय देते हैं जिससे आप Higher Conversation Rates Gain कर सकते हैं।

इन्हें भी जरूर पढ़ें: Some questions related to bloggers life and their answers? You should also know





जब आप Social Media पर अपने Product को Promote करने के लिए Page Create करते हैं तब आपके Customers Social Media के माध्यम से Directly आप के Contact में रहते हैं। जब आप अपने सभी Customers के साथ Contact में होते हैं तो आपके Customers भी आपके प्रति Loyal (ईमानदार) होते हैं।

क्योंकि आप उनकी बात को समझते हैं और Need को जानने की कोशिश करते हैं जिससे आपको पता चल सकता है की आपके Customers आपसे चाहते क्या है और आप उनकी Satisfaction के According अपने Product को Improve कर सकते हैं या Next Product Launch कर सकते हैं।

इसके साथ ही आपके Loyal Customers आपके Product की कमियों के बारे में आपको Directly Message कर के भी बता देते हैं जिससे आप उस कमी को दूर कर सकते हैं। इस तरह से आप अपने Product के लिए Better Customer Satisfaction पा सकते हैं।

इन्हें भी जरूर पढ़ें: Things to do before Applying for Google Adsense





किसी भी Business के लिए Loyal Customers बनाना उस Business का Base होता है। Social Media पर आप ना सिर्फ आपने Product के Promotion के लिए Use कर सकते हैं बल्कि अपने Customers के साथ Contact में भी रहते हैं।

जिससे  आपके Customers Directly आपके Contact में भी रहते हैं। आपके लिए Starting में Social Media सिर्फ Promotion का एक माध्यम हो सकता है लेकिन Customers के लिए यह आपसे Direct Communicate करने का माध्यम होता है जिससे वह आपके सामने अपनी बात को रख सकते हैं।

हमेशा से सभी Companies यही चाहती है की वह किस तरह से अपने Customers की राय जान सके की उनके Product के बारे में उनके Customers क्या विचार है या वह उनके Product के बारे में कैसी प्रतिक्रिया है।

आज India, Digital India बन रहा है जिससे सभी लोग Internet के माध्यम से एक दुसरे से जुड़ रहे हैं। इसलिए अगर आप Social Media पर अपने Product को Promote करते हैं तो आपके Customers आपके उस Product पर अपनी राय दे सकते हैं जिससे आपको Loyal Customer मिल सके हैं।

इस तरह से आप Social Media Marketing के माध्यम से अपनी Company / Brand के लिए Loyal Customers Gain कर सकते हैं।

इन्हें भी जरूर पढ़ें: Why Adsense is not Approve and How to Get It Approved for Blog - Top Method





Customers का Satisfaction और Brand की Loyalty दोनों मिलकर आपके Product को Authoritative बना देते हैं यह तभी Possible है जब आप Personally अपने Customers के साथ Communicate करते हैं।

जब आप अपने Customers को Reply करते है और उनके सामने आने वाली Problems को समझते हैं और उन Problems को दूर करते हैं तो आप अपने Product के लिए Satisfied Customer पा लेते हैं। जो की आपके Product को Use करता है और आपके Product से Satisfied होता है।

वह Social Media पर दुसरे लोगों को भी आपके Product के बारे में बताता है या जब उससे कोई आपके Product के बारे में पूछता है की उन्हें आपका Product कैसा लगा तो वह हमेसा ही कहता है की आपका Product बहुत ही अच्छा है और उसके पास पोछने वाले के सभी सवालों के जवाब होते हैं।

वह आपके Product के बारे में बताने के लिए आपके Social Media Page के बारे में और आपकी Website के बारे में भी बताता है जिससे आपको आपकी Website पर बिना Promotion किये ही Visitors मिलने लगते हैं। जिससे वह इंसान भी आपका Customer बन जाता है और आपके Product को पाकर खुश हो जाता है।

इन्हें भी जरूर पढ़ें: How to Make Blog Popular in Short Time – Beginner Guide in Hindi





Social Media Sites पर किसी भी Product का Promotion करना बहुत ही सस्ता (Cost Effective) होता है। ज्यादातर Social Media Sites पर आप Free में Account Create कर सकते हैं और Free में अपना Page Create कर सकते हैं।

इसके साथ ही आप Free में अपने Page पर अपने Posts, Products, Images, Videos इत्यादि को Share करके अपने Product को Promote कर सकते हैं। साथ ही आप Paid Services का भी Use कर सकते हैं। जिससे आप उस Social Media Site पर अपने Ads लगवा सकते हैं वह भी बहुत कम पैसों में।

जब आप Paid Services को लेने चाहें तो पहले आप सस्ते Planes लें जिससे आपको पता चल सके की आप जिस Paid Service को ले रहे हैं वह आपको किस हद तक फायदा पंहुचा रहा रही अगर आपको Visitors मिल रहे हैं और आप Satisfied है की आपने इतने पैसों में इतने Visitors पाए तो आप अपने Ads के पैसों को बढ़ा सकते हैं।

Social Media Sites किसी भी Advertisement Platform के According कम पैसे लेते हैं। इसलिए आप Social Media पर कम पैसों में अपने Product का Advertisment भी कर सकते हैं।

इन्हें भी जरूर पढ़ें: Top 7 Ways to Double your Blog Income in Hindi





Social Media एक Advantage यह भी है आप Marketing की Insights को जान सकते हैं की आपके Customers को आपकी कौन सी Post ज्यादा पसंद आ रही है और वह उस पर किस प्रकार की प्रतिक्रिया कर रहे हैं। इस बात का पता लगाने के लिए आप उनके दवरा दिए गए Comments को Read कर सकते हैं जिससे आपको उनकी राय के बारे में पता चल जाता है की आपके Customers को आपका Product कितना पसंद है।

इसके साथ ही Social Media पर आपको बहुत सारे Tools भी मिल जाते हैं जिससे आपको यह पता चल जाता है की आपके Customers आपके किन Posts पर ज्यादा Attract हैं जिससे आप उस Topic पर ज्यादा से ज्यादा Content Write कर के उनके उनके Interest को बनाए रख सकते हैं।

इस तरह से आपको Social Media के माध्यम से Market Insights का भी पता चल जाता है और आप उसका फायदा उठा सकते हैं। “Benefits of Social Media Marketing”

इन्हें भी जरूर पढ़ें: How to Secure Blogger Blog and https Ko Free Me Kaise Lagaye





एक व्यवहारीक और सही लिखा गया Content Social Media पर आपको एक Leader और Expert के रूप में प्रस्तुत करता है। Leadership से हमारा मतलब Leader (नेता) बनने से नहीं है बल्कि हमारा मतलब यह है की आप Social Media पर अपने Content (Posts) के माधयम से लोगों की राय को जान सकते हैं,

Social Media पर Available Tools की Help से आप यह जान सकते हैं की आपके Visitors (Audience) किस Type के Content पर ज्यादा रूचि ले रहे हैं।

जिससे आप उन्ही Topic पर ज्यादा से ज्यादा Content को Write करके अपने Audience की रूचि को बनाए रख सकते हैं और अपने Field में Competitors के सामने एक Leader की तरह दिख सकते हैं।

इन्हें भी जरूर पढ़ें: Google AdSense Auto Ads Kya Hai Ise Kyu Aur Kaise Use Kare

Conclusion (Benefits of Social Media Marketing)
Benefits of Social Media Marketing: I Hope की इस Post को Read करने के बाद आपको Social Media Marketing से होने वाले फायदे (Benefits)  के बारे में सभी जरुरी जानकारी मिल गयी होगी अगर आपको यह Post पसंद आयी हो तो आप इस Post को Social Media पर जरूर share करें।

जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक यह Article पहुंच सके। इसके साथ है अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमें Comment Box में जरूर बताएं हम आपके सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। धन्यवाद

इन्हें भी जरूर पढ़ें: How to Submit Your new website to google search engine?

और दोस्तों Please मेरे YouTube Channel "Nikunj Seju" को Subscribe कीजिये निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ताकि आप मेरे नई videos देख पाए. क्यों की में ऐसे ही Topic पर video बनाते रहता हु.
https://www.youtube.com/c/JinuEntertainment?sub_confirmation=1

3 comments:

  1. One advantage of social media marketing is the ability to build your brand. When you connect with interested leads, you expose them to your brand. The ability to post organic content for free allows you to build brand recognition repeatedly with your audience. This builds brand loyalty. The more people get exposed to your brand, the more they become familiar with it. Brand familiarity leads to more conversions down the line because people tend to buy from brands they know well. You've shared some really nice benefits and I am glad I came across it today.

    ReplyDelete
  2. I went over this website and I believe you have a lot of wonderful information, saved to my bookmarks زيادة مشاهدات بث مباشر

    ReplyDelete
  3. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete