Sunday, February 24, 2019

What is Airbnb? or kya hai iski Success story

Namaskar dosto

Aaj me baat karunga Airbnb ke bare.


India की बहुत सी सफल स्टार्टअप कंपनियाँ कई विदेशी कंपनियों के Business Model पर आधारित हैं. जैसे कि Ola cabs अमेरिकन कैब सर्विस Uber के Model पर और Oyo Rooms का Business Airbnb से प्रेरित है. Airbnb की success story इस लेख में हम आपको बतायेंगे. जमीन से आसमान तक पहुँचने की कहावत इस पर वाकई बिलकुल फिट बैठती है.

Joe Gebbia और Brian Chesky की friendship Rhode Island School of design में Education के दौरान हुई थी. सन 2007 की बात है, जब वे Newyork से San Francisco शिफ्ट हुए थे. Job न होने की वजह से वे Flat का Rent नहीं दे पा रहे थे. दोनों दोस्त इसी उधेड़बुन में लगे थे कि, Rent का जुगाड़ कैसे किया जाये.

उन्ही दिनों San Francisco में एक बड़े Design Conference का आयोजन था. Conference की वजह से शहर के सारे Hotel फुल थे. Joe Gebbia और Brian Chesky और इसी से एक Idea सूझा.

उनके Flat का Living Room खाली ही रहता था, सो उन्होंने सोचा क्यों न इसे Rent पर दिया जाये. अतः उन्होंने फटाफट एक Website Airbed&breakfast.com बनाई और कुछ गद्दे खरीद लिए. Website पर उन्होंने लिखा कि हम रात बिताने के लिए जगह और सुबह घर का बना नाश्ता देंगे. शर्त बस यह थी कि गद्दे बेड पर नहीं जमीन पर लगे होंगे और इस सुविधा का 80 Dollar देना होगा.

ये Idea काम कर गया और उनके पहले 3 Customer शाम को Flat पहुँचे. 30 वर्षीय एक Indian, 35 वर्षीय Boston की एक महिला, Utah से 45 वर्षीय एक व्यक्ति, ये उनके पहले customer बने.

अगली सुबह जब वे Rent देकर चले गये तो दोनों दोस्तों ने महसूस किया कि इस Idea में बड़ा दम है. लेकिन अगले कुछ दिनों तक कोई खास प्रगति नहीं हुई.
Joe Gebbia और Brian Chesky ने अपने तीसरे दोस्त और Room Partner Nathan Blecharczyk को इस Plan के बारे में बताया. Nathan Blecharczyk एक जबर्दस्त Software Programmer थे और उन्होंने Airbnb.com एक नयी Website बनाई.

– इस प्रकार Joe Gebbia, Brian Chesky और Nathan Blecharczyk तीनों दोस्त Airbnb के 3 Founder बने.

उन्होंने America भर में होने वाले बड़े Festival, Conference, Seminar को Target किया और Local लोगों के उन खाली Flat और प्रॉपर्टीज की Booking करवाई, जिसे वे यात्रियों को दे सके.

– Airbnb के लिए एक बड़ा मौका साल 2008 की गर्मियों में आया. Denver शहर में Democratic National Convention होने वाला था, जिसमें 80,000 लोगों के आने की उम्मीद थी. किस्मत से दो हफ्ते पहले ही उनकी Website बनकर तैयार हो चुकी थी. वे जानते थे कि इतनी भीड़ के लिए Hotel के Room कम पड़ जांयेंगे. और हुआ भी ऐसा ही, एक हफ्ते में उन्हें 800 से अधिक Booking मिली.

Airbnb.com प्रसिद्ध तो हो रही थीं, लेकिन अभी भी मुनाफा नहीं कमा रही थी. Company को चलाने के लिए 40,000 Dollar की सख्त जरुरत थी. इतना पैसा कहाँ से लाया जाये, ये गम्भीर समस्या थी.

Brian Chesky को एक Idea सूझा. उन्होंने 1 टन Breakfast cereal खरीदा और उन्हें 500 ग्राम के डिब्बों में पैक करवाया. उस चुनावी दौर में उन्होंने Obama’s O’s और Cap’n McCain ब्रांड के नाम से 40$ पैक मूल्य से बेचना शुरू कर दिया. उन्होंने कई रिपोर्टर्स को फ्री cereal पैक भेजे, जिन्होंने Media में इस मजेदार Product की चर्चा की. ये Idea काम कर गया और उन्होंने करीब 30,000$ मूल्य के Breakfast cereal बेच लिए.

इसके बाद Airbnb का सफ़र कुछ इस प्रकार रहा :

– 2009 में उन्हें एंजेल इन्वेस्टर Paul Graham से 20,000$ की पहली फंडिंग मिली. Paul की ही वजह से आगे उन्हें 6,00,000$ की Funding Venture Capitalist से मिली.

– Airbnb तेजी से फ़ैल रही थी लेकिन खास कमाई नहीं थी. अभी तक Airbnb सिर्फ Booking का काम करती थी, पर अब उन्होंने rent में 15% तक चार्ज करना शुरू किया. इससे Airbnb प्रॉफिट में आने लगी.

– नवम्बर 2010 में Airbnb में एक Venture Capitalist ने 7.2 Million Dollar की Funding की. Hollywood Actor Ashton Kutcher ने भी Airbnb में अच्छी खासी धनराशि निवेश की.

– जुलाई 2011 में वेंचर Funding से Airbnb ने 112 Million Dollar की Funding जुटाई. इससे Airbnb की वैल्यू 1 billion Dollar तक पहुँच गयी.

इसके बाद तो Airbnb तेजी से कामयाबी की सीढ़ी चढ़ते हुए शिखर तक पहुँच गयी. आज की तारीख में क्या Airbnb की स्थिति का अंदाजा आप इन facts से लगा सकते हैं :-

– आज Airbnb.com पर 191 देशों के 65,000 शहरों की 3,000,000 से अधिक प्रॉपर्टीज की Booking होती है.

– 20 करोड़ से अधिक लोग Airbnb की सुविधा ले चुके हैं. Airbnb की कुल वैल्यू 30 billion Dollar (1,93,635 करोड़ रूपये) से भी अधिक हो चुकी है.

Airbnb की success story से पता चलता है कि कैसे एक महान Business की शुरुआत एक छोटे से Idea से शुरू होती है. कभी अपना rent देने में असमर्थ दोस्त आज करोड़ों को किराये पर जगह दिला रहे हैं.

To dosto I Hope ki aap samaj gaye honge Airbnb ke baare me or is company ki success story ke baare me.

Agar apko mera ye blogg acha laga ho to please is ko Share kijiye or Comment bhi kijiye.

No comments:

Post a Comment