Sunday, February 24, 2019

How Google Search Engines Works?

Dosto is blogg me aapko me bataunga ki Google Search Engines kaam kaise karta.

हम Search Engines के top पर आने के लिए SEO करते है।  पर क्या आप  जानते है कि Search Engines काम कैसे करतें है?

Google, Yahoo , Bing etc. सभी popular Search engines हैं।

सर्च इंजन की popularity का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब भी  कुछ जानकारी चाहिए होती है तो हम उसे Google पर जाकर ढूंढ़ते हैं।

सर्च इंजन actual में software programme  है जिन्हें Spiders, bots या  crawlers कहते हैं।

यह ऑनलाइन जितने भी webpages available हैं उनकी जानकारी इकट्ठा करते हैं और जब कोई search की  जाती है तो उस से related सारी जानकारी वह हमें  देते हैं।

Search engines कैसे काम करतें हैं ?

सर्च इंजन बहुत सारी information collect  करते हैं , उसको सही से organize करते हैं और माँगे जाने पर user को results की form में display कर दी जाती है।

आपने देखा होगा –

जब भी आप Google के search box में कुछ type  करते हैं तो कुछ ही सेकंड के अंदर हमारे पास बहुत सारे results  आ जाते हैं।

आज के समय में Google का सर्च इंजन बहुत ही popular है।

Google ने अपने software programme को बहुत ही अच्छी तरह design किया है ताकि users तक best results पहुचायें जा सकें।

मुझे याद है जब मैं स्कूल में थी और Indian culture  पर project बनाना था।

मैं सबसे पहले library गई थी , information collect करने।

और library incharge ने  बहुत ही जल्दी related book  निकालकर  मुझे दे दी थी।

Library में  बहुत  सारी किताबें होती है, पर फिर भी बहुत ही तरीके से उनको arrange किया जाता है।

उसी तरह online भी बहुत सारी जानकारी है .


सर्च इंजन उस सभी जानकारी को इकट्ठा करते हैं,  organize करके rank decide करतें  हैं  और मांगे जाने पर अपने users  को दे देते हैं।

सर्च इंजन 3 steps में  काम करते हैं-


1. Crawling
2. Indexing
3. Retrival

सबसे पहले सर्च इंजन crawling क्या करते हैं।

वह एक webpage  पर जाते हैं और उस पर दिए हुए लिंक को follow करते करते हुए दूसरे , फिर तीसरे आदि पर।

इस तरह Online  सभी webpages की  जानकरी को इकठ्ठा कर लेते हैं।

 जब भी कोई नई website बनाये तो उसे search engines को ज़रूर submit करें।

Search Engine Optimization के लिए  जरुरी है जब भी कोई नई website बनाये तो उसे search engines को ज़रूर submit करें।

और  अपनी website का sitemap भी search engines को देना चाहिए ,

ताकि crawlers हमारी website की information सही से collect कर पाएं और अपने database में add आकर लें।

 दूसरा Step है – Indexing.

Indexing जानकारी इकट्ठा करने के बाद  इस जानकारी को अपने database में add कर लेतें है।

सभी इकठा information को analyse किया जाता है और ranking दी जातीं हैं। यानी हज़ारों webpages में से किसको किस position पर show करना है SERP ( Search Engine Result Page ) में।

इसी process को indexing कहतें है।

हर सर्च इंजन के अपने rules  ( algorithms ) होते हैं जिनके आधार पर ranking decide करी जाती  है.


अगर हम Google की बात करें तो लगभग 200 factors हैंजिसके bases पर सभी webpages को analyse करते हैं और rank देतें हैं।

उदाहरण के लिए —

अगर मैं Google में Taj Mahal  टाइप करू तो जो वेबसाइट top  पर आई हैं उनके title, description और URL में Taj Mahal  लिखा हुआ है।

 ऐसा इसलिए है क्योंकि Rank देते समय Google search webpage के title, description और URL को बहुत important factor मानता है।

इसके अलावा और भी बातें जो Google के सर्च रिजल्ट में हमारी रैंकिंग decide करती हैं।

 जैसे- हमारी वेबसाइट कितनी पुरानी है?
 उस पर  दी गई  जानकारी की Quality  कैसी है ?
कितनी वेबसाइट से जो उस webage को  लिंक करती हैं? ( backlinks )

 यह वह सभी बातें हैं जो Google को यह है इशारा करती हैं की किस webpage  को किस position पर दिखाये।

तीसरा और last step है -Retrival

इस step  में user की Query को समझा जाता हैऔर उससे Related सभी results display किए जाते हैं।

जब भी हम Google के सर्च बॉक्स में कुछ टाइप करते हैं तो कुछ नहीं सेकेंड के अंदर

 उस से Related जितनी भी  जानकारी online available  है , वह हमें अपनी search results  में दिखा देता है।

Conclusion

Google, Yahoo,Bing  आदि यह सभी सर्च इंजन वास्तव में सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है,

जो कुछ भी सर्च करने पर user को  उस से related online available  सभी जानकारी बहुत जल्दी दे देते हैं।

सभी search engines की working इस तरह होते है –  जानकारी इकट्ठा करना उसको analyse  करके रैंक देना और मांगे जाने पर user को results show करना।

Doston I Hope ki Aap समज गये होंगे की सर्च इंजन क्या है और कैसे काम करते हैं ?

Aagar aapko ye Achha laga ho to please comments kare, Share bhi kare.

No comments:

Post a Comment